टाटा मोटर्स का देशव्यापी मेगा सर्विस कैम्प शुरू

वाहन की संपूर्ण स्वास्थ्य जाँच की पेशकश

उदयपुर। टाटा मोटर्स ने भारत के लगभग 400 शहरों के 650 से अधिक वर्कशॉप्स में अपने ग्राहकों के लिये मेगा सर्विस कैम्प शुरू करने की घोषणा की है। यह देशव्यापी सर्विस पेशकश 30 नवंबर  तक अधिकृत डीलरशिप्स पर टाटा मोटर्स के सभी मौजूदा ग्राहकों के लिये उपलब्ध होगी। यह मेगा सर्विस कैम्प ग्राहकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करेगा, जैसे वाहन की निशुल्क एवं संपूर्ण स्वास्थ्य जाँच, कार टॉप वाश, असली स्पेयर पार्ट्स, ऑयल, एसेसरीज और लेबर शुल्क पर 10 प्रतिशत तक की छूट। ग्राहक मूल्यवर्द्धित सेवाओं, वाहन बीमा पर भी आकर्षक ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं और अपनी टाटा कारों पर एक्सचेंज ऑफर्स का आनंद भी उठा सकते हैं।

उदयपुर। टाटा मोटर्स ने भारत के लगभग 400 शहरों के 650 से अधिक वर्कशॉप्स में अपने ग्राहकों के लिये मेगा सर्विस कैम्प शुरू करने की घोषणा की है। यह देशव्यापी सर्विस पेशकश 30 नवंबर  तक अधिकृत डीलरशिप्स पर टाटा मोटर्स के सभी मौजूदा ग्राहकों के लिये उपलब्ध होगी। यह मेगा सर्विस कैम्प ग्राहकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करेगा, जैसे वाहन की निशुल्क एवं संपूर्ण स्वास्थ्य जाँच, कार टॉप वाश, असली स्पेयर पार्ट्स, ऑयल, एसेसरीज और लेबर शुल्क पर 10 प्रतिशत तक की छूट। ग्राहक मूल्यवर्द्धित सेवाओं, वाहन बीमा पर भी आकर्षक ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं और अपनी टाटा कारों पर एक्सचेंज ऑफर्स का आनंद भी उठा सकते हैं।

एक अन्य रोमांचक सेवा पहल की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए सुभाजीत रॉय, वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं ग्राहक सेवा प्रमुख टाटा मोटर्स ने कहा कि पिछले मेगा कैम्पेंस की सफलता के बाद इस वर्ष का संस्करण टाटा मोटर्स सेवा ब्राण्ड को विस्तृत करने और ग्राहकों के साथ उसके अमूल्य सम्बंध को बनाये रखने पर लक्षित है। यह प्रयास हमारे ग्राहकों के स्थायी सहयोग और हमारे ब्राण्ड के प्रति उनकी रूचि का उत्सव है। इस पहल के माध्यम से हम बढती मांगों के अनुसार चलने, ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने और उच्च गुणवत्ता की सेवा बनाये रखने की उम्मीद करते हैं। यह मेगा सर्विस कैम्प का पाँचवा वर्ष है। पिछले चार कैम्प में कंपनी ने लगभग 4 लाख कारों की सर्विसिंग की थी। पिछले वर्ष टाटा मोटर्स ने कई नई और उद्योग अग्रणी सेवा पहलें शुरू की थी। इन प्रयासों के कारण टाटा मोटर्स ने इस वर्ष प्रतिष्ठित जे.डी. पॉवर इंडिया कस्टमर सर्विस इंडेक्स (मास मार्केट) स्टडी में लगातार तीसरी बार दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह इस दिशा में स्थायी और केन्द्रित प्रयासों का प्रमाण है। कंपनी अपने डीलरशिप्स पर समकालीन ग्राहक अनुभव प्रदान करना और ग्राहकों को सेवा देने के अधिक अवसर निर्मित करना जारी रखेगी। टाटा वाहन की जाँच करवाने और ऑफर्स का लाभ लेने के लिये नजदीकी टाटा मोटर्स ऑथोराइज्ड वर्कशॉप पर संफ कर सकते हैं।

Related posts:

जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज का नया टीवीसी अभियान लॉन्च

HDFC Bank launches industry-first 30-minute ‘Xpress Car Loan’

Amway Forays into Vegetable and Fruit Hygiene Category to Cater to the Growing Consumer Needs for Hy...

John Hopkins-CCP with support from Bernard van Leer Foundation conclude training for Social and Beha...

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सिम्स की अनूठी उपलब्धि

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का इनोवेटिव टर्म प्रोडक्ट - रोगों से प्रभावित होने के बावजूद मिलेगा लाइफ...

जिंक द्वारा जावर क्षेत्र के 28 गावों में स्वास्थ्य सेवा हेतु मोबाइल वेन का शुभारंभ

Women Milk Farmers from Rajasthan show their might at IDF World Dairy Summit 2022

Zinc wins 1st Bronze Medal, featuresinS&P Global Sustainability Yearbook for 5th consecutive year

एचडीएफसी बैंक ने अपोलो हॉस्पिटल्स से हाथ मिलाया

Kia India undertakes brand relaunch with new company logo and slogan ‘Movement that inspires’

हिंदुस्तान जिंक ने शिक्षा सम्बल अभियान के अंतर्गत चलाई शीतकालीन कक्षाएँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *