सबसे ज्यादा मरीज़ों की मुख कैंसर जाँच कर राष्ट्रीय स्तर का रिकॉर्ड तोड़ा

उदयपुर। पेसिफिक दन्त महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, देबारी, वंडर सीमेंट लि., निंबाहेड़ा, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, उदयपुर ब्रांच एवं लाइफस्कैन हेल्थकेयर प्रा. लि., पुणे के संयुक्त तत्वावधान में विश्व कैंसर दिवस पर वंडर सीमेंट प्लांट प्रांगण में मुख कैंसर जाँच एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उदघाटन वंडर सीमेंट के अध्यक्ष एस. एम. जोशी तथा उपाध्यक्ष नितिन जैन द्वारा किया गया।  
मुख्य संयोजक डॉ. कैलाश असावा ने बताया कि इसके तहत एक दिन में एक ही जगह पर 3008 मरीज़ों की जाँच कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में राष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड स्थापित किया गया। मरीजों के मुख की जांच सुबह 6 बजे शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चली। कार्यक्रम की मुख्य समन्वयक डॉ. मृदुला टॉक एवं डॉ. जगदीश जडक़े ने बताया कि मरीज़ों की जाँच एक विशेष उपकरण वेलस्कोप द्वारा की गई जो 2 मिनट के भीतर कैंसर में होने वाले शुरुवाती बदलावों को बता देती हैं। यह मशीन बिना किसी चीरफाड़ के विकिरणों द्वारा कैंसर के सबसे शुरुआती लक्षणों को भाप लेता है। इस कैंप में कुल 8 वेलस्कोप लाइफस्कैन हेल्थकेयर प्रा. लि. पुणे द्वारा प्रदान की गयी। कंपनी के नवनीत चौबे ने बताया कि इस नवीनतम तकनीक से मुख कैंसर रोक एवं इलाज के क्षेत्र में एक नया बदलाव आया है और यह तकनीक विश्व स्तर पर अपनाई जा रही है ।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि, मराठी फि़ल्म एक्ट्रेस मीरा सारंग थीं। इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड से बिश्वदीप चौधरी ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस रिकॉर्ड को स्थापित करने में पेसिफिक दन्त महाविद्यालय के डॉ. सुरेश दशोरा, डॉ. संदीप जैन, डॉ. पुलकित चतुर्वेदी, डॉ. अनिरुद्ध हिंगे, डॉ. तुलिप चक्रवर्थी, डॉ. सागरिका ग्रोवर, डॉ. नुसरत रिज़वी सहित 70 दन्त चिकित्स्कों की टीम ने सहयोग किया।

Related posts:

‘जीवन जीने का नया अंदाज’ कार्यक्रम रविवार को

No lay-off in Sahara Instead 4,10,682 workers given promotion

भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव "प्रथमेश 2024" का आगाज 31 मार्च से

एचडीएफसी बैंक का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़ा

जिंक की समाधान परियोजना के तहत् लंपी रोग से पशुधन बचाने में किया सहयोग

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने तनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ाकर 8वां विश्व कीर्तिमान बनाया

inc Football Youth Tournament: Rajsamand FC (Boys) and UPS Lavana (Girls) emerge Champions of Rajsam...

Mobil 1 TM 50th Anniversary: Ready for What’s Next

नारायण सेवा संस्थान का विशाल शिविर

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को मिली जान से मारने की धमकी

सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु हिन्दुस्तान जिंक सम्मानित

कोटक सिक्योरिटीज ने लॉन्च किया ट्रेड फ्री प्रो प्लान