एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान में 200 शाखाओं का आंकड़ा छुआ

उदयपुर। एचडीफफसी बैंक ने आज राजस्थान में अपनी 8 शाखाएं और शुरू की। इन्हें मिला कर राजस्थान में बैंक की 200 शाखाएं हो गई। नई शाखाएं खोलने की घोषणा एचडीएफसी बैंक के हेड ब्रांच बैंकिंग जसमीतसिंह आनन्द ने एचडीएफसी बैंक के प्रबन्ध निदेशक आदित्य पुरी की उपस्थिति में की। जसमीतसिंह आनन्द ने कहा कि बैंक ने राजस्थान में अपनी यात्रा की शुरूआत वर्ष 1999 में की थी और तेजी के साथ विस्तार करते हुए गत 20 बर्षों के दौरान यह राज्य में निजी क्षेत्र का दीर्घकालिक सेवा बैक बनने में कामयाब रहा। इस यादगार को अद्भुत बनाने के लिए बैंक ने 1 सितम्बर 2019 को ‘#20 साल बेमिसाल’ अभियान लांच किया।
उन्होंने कहा कि 02 जनवरी, 2020 तक बैंक की 200 शाखाएं और 374 एटीएम्स का विशाल नेटवर्क स्थापित हो चुका है। इनमें से 52 प्रतिशत अद्र्धशहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में है और बैंक का ध्यान इसी प्रकार के असेवित क्षेत्रों में शाखाएं खोलने पर है। बैक की योजना राज्य में 250 बिजनेस कॉरसपोंडेन्ट (बीसी)स्थापित करने की है। बीसी नेटवर्क अंतिम छोर के निवासियों तक बैंक के उत्पादों और को पहुंचाने में आ रहे अन्तर को समाप्त करेंगे और इस प्रकार राज्य के दूरस्थ इलाकों में भी बैंक की सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। मुझे खुशी है कि हमारी सामाजिक बैंकिंग पहल (इनिशिएटिव) के माध्यम से हम राजस्थान के 25 लाख से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित कर चुके हैं। इसके आगे भी हम राजस्थान के लोगों की भागीदारी से कुल विकास एवं प्रगति को अंजाम दे सकेंगे। एचडीएफसी बैंक के सस्टेनेबल लाइवलीहुड इनिशिएटिव (एसएलआई) के माध्यम से राजस्थान में 2.75 लाख से भी अधिक महिलाएं वित्तीय तौर पर सक्षम हो गई हैं। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण, वित्तीय साक्षरता, क्रेडिट काउन्सिलिंग, लाइवलीहुड फायनेंस एवं मार्केट लिंकेज दिया जाता है।

Related posts:

आयड़ नदी के बीच फसे युवक को सफलतापूर्वक बचाया

ऋतु श्रीमाली को पीएचडी की उपाधि

Tata Motors launches all-new Intra V70 pickup, Intra V20 Gold pickup and Ace HT+

हिंदुस्तान जिंक द्वारा विद्यार्थियों को मास्क तथा पंचायत, विद्यालयों और आगंनबाड़ी केंद्रों पर कोविड ...

श्रीमाली समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्रपाल टीम बनी चैम्पियन

100 दिवसीय कार्य योजना के कार्यों को समय पर पूर्ण कराएं : जिला कलक्टर

Mankind Pharma signs up with Glenmark Pharmaceuticals for co-marketing of Remogliflozin Etabonate in...

विभिन्न कार्यालयों-संस्थाओं में उत्साह के साथ मनाया योग दिवस

Swiggy Dineout Launches Great Indian Restaurant Festival (GIRF) with Flat 50% off in Udaipur

THE TIME TO OWN AN ICON IS NOW! LAND ROVER BEGINS BOOKINGS OF THE NEW DEFENDER FROM ₹ 69.99 LAKH

पिम्स हॉस्पिटल में एक ही बच्चे की दो जटिल बीमारियों की सफल सर्जरी

JK Tyre Rolls Out India’s First Passenger Car Tyre with ISCC Plus Certified Sustainable Material