एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान में 200 शाखाओं का आंकड़ा छुआ

उदयपुर। एचडीफफसी बैंक ने आज राजस्थान में अपनी 8 शाखाएं और शुरू की। इन्हें मिला कर राजस्थान में बैंक की 200 शाखाएं हो गई। नई शाखाएं खोलने की घोषणा एचडीएफसी बैंक के हेड ब्रांच बैंकिंग जसमीतसिंह आनन्द ने एचडीएफसी बैंक के प्रबन्ध निदेशक आदित्य पुरी की उपस्थिति में की। जसमीतसिंह आनन्द ने कहा कि बैंक ने राजस्थान में अपनी यात्रा की शुरूआत वर्ष 1999 में की थी और तेजी के साथ विस्तार करते हुए गत 20 बर्षों के दौरान यह राज्य में निजी क्षेत्र का दीर्घकालिक सेवा बैक बनने में कामयाब रहा। इस यादगार को अद्भुत बनाने के लिए बैंक ने 1 सितम्बर 2019 को ‘#20 साल बेमिसाल’ अभियान लांच किया।
उन्होंने कहा कि 02 जनवरी, 2020 तक बैंक की 200 शाखाएं और 374 एटीएम्स का विशाल नेटवर्क स्थापित हो चुका है। इनमें से 52 प्रतिशत अद्र्धशहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में है और बैंक का ध्यान इसी प्रकार के असेवित क्षेत्रों में शाखाएं खोलने पर है। बैक की योजना राज्य में 250 बिजनेस कॉरसपोंडेन्ट (बीसी)स्थापित करने की है। बीसी नेटवर्क अंतिम छोर के निवासियों तक बैंक के उत्पादों और को पहुंचाने में आ रहे अन्तर को समाप्त करेंगे और इस प्रकार राज्य के दूरस्थ इलाकों में भी बैंक की सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। मुझे खुशी है कि हमारी सामाजिक बैंकिंग पहल (इनिशिएटिव) के माध्यम से हम राजस्थान के 25 लाख से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित कर चुके हैं। इसके आगे भी हम राजस्थान के लोगों की भागीदारी से कुल विकास एवं प्रगति को अंजाम दे सकेंगे। एचडीएफसी बैंक के सस्टेनेबल लाइवलीहुड इनिशिएटिव (एसएलआई) के माध्यम से राजस्थान में 2.75 लाख से भी अधिक महिलाएं वित्तीय तौर पर सक्षम हो गई हैं। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण, वित्तीय साक्षरता, क्रेडिट काउन्सिलिंग, लाइवलीहुड फायनेंस एवं मार्केट लिंकेज दिया जाता है।

Related posts:

HDFC Bank launches 2 special tenure fixed deposit schemes

मुख्यमंत्री गहलोत ने डॉ कुंजन आचार्य को प्रदान किया 'माणक अलंकरण'

नारायण सेवा संस्थान में 501 कन्याओं का भव्य महापूजन मंगलवार को

गांधी ग्राउण्ड में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने किया ध्वजारोहण

उत्कृष्ट कार्यों के लिए 28 महिलाएं सम्मानित

जीएनएम तृतीय वर्ष एवं बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह 

कोरोना के दौरान गर्भवती महिलाओं को बरतनी होगी अधिक सावधानी : डॉ. शीतल कौशिक

नेशनल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैम्पियनशिप उदयपुर में

FOUR ZINC FOOTBALL ACADEMY PLAYERS SELECTED FOR NATIONAL CAMP IN JAMMU AND KASHMIR

व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, गुजरात, यूपी व दिल्ली जीते

उदयपुर की महेश्वरी ने आईएसएसएफ शॉटगन क्वालिफिकेशन में जीता सिल्वर

पिम्स हॉस्पिटल में दस माह के बच्चे का सफेद मोतियाबिन्द का सफल उपचार