मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में उदयपुर नंबर वन रैंक पर पहुंचा

कलक्टर के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत से मिली सफलता
प्रतिमाह 4500 रुपए तक बेरोजगारी भत्ते से युवाओं को मिल रहा संबल
उदयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को राहत प्रदान करने के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का उदयपुर में प्रभावी क्रियान्वयन हुआ है और उदयपुर जिला प्रदेश में नंबर वन रेंक पर पहुंच गया है। जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार योजना अन्तर्गत पात्र प्रार्थियों को बेरोजगारी भत्ते का समय पर भुगतान किया जा रहा है। योजना के तहत पुरूष बेरोजगार को 4000 रूपए प्रतिमाह का भुगतान तथा महिला, ट्रांसजेंडर, विशेष योग्यजन (निःशक्तजन) बेरोजगार को 4500 रूपए प्रतिमाह का भुगतान योजनान्तर्गत किया जा रहा है जिससे युवाओं को काफी राहत मिल रही है।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि उदयपुर जिले में 1341 बेरोजगारों द्वारा मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत पंजीयन कराया गया था जिसमें से शत-प्रतिशत पंजीकृत युवाओं ने इंटर्नशिप में भाग लिया जिससे सभी 1341 युवा बेरोजगारी प्राप्त कर रहे है। इनमें 652 पुरूष व 689 महिलाएं बेरोजगार युवा शामिल है।
उन्होंने बताया कि युवाओं को इस योजना के तहत प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते का नियमित रूप से भुगतान किया जा रहा है और वर्तमान में जिले में इंटर्नशिप करने वाले युवाओं का आंकड़ा भी शत प्रतिशत है। गत दिनों विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देशों और लगातार फॉलोअप के कारण वर्तमान में उदयपुर राज्य में इस योजनान्तर्गत नंबर वन रैंक पर पहुँच गया है।  
संयुक्त श्रम आयुक्त एवं जिला रोजगार अधिकारी संकेत मोदी ने बताया कि प्रार्थी राजस्थान प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए और साथ ही राजस्थान राज्य में स्थित विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त स्नातक डिग्री धारी होना चाहिए। आवेदन के समय प्रार्थी राजकीय व निजी क्षेत्र में सेवारत नहीं हो व प्रार्थी के पास स्वरोजगार भी न हो।
बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र प्रार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से या ई मित्र के माध्यम से किया जा सकता है। बेरोजगारी भत्ते हेतु प्रार्थी किसी भी ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं की एसएसओ आईडी से लॉगइन कर विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष की अधिकतम अवधि अथवा रोजगार पाने तक, जो भी पहले हो, के लिए ही किया जायेगा।
बेरोजगारी भत्ते के स्वीकृत आवेदक को इंटर्नशिप करना अनिवार्य होगा। इंटर्नशिप किसी राजकीय विभाग अथवा उपक्रम में प्रतिदिन चार घंटे की सेवाएं प्रदान कर की जायेगी। बेरोजगारी आशार्थी को प्रतिमाह इंटर्नशिप करने का प्रमाण पत्र पाँच तारीख तक अपनी एसएसओ आईडी से पोर्टल पर अपलोड करना होगा। यह प्रमाण पत्र केवल बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए ही मान्य है। इसके आधार पर अन्य किसी नौकरी में प्राथमिकता अथवा श्रम या अन्य कानूनों के अन्तर्गत दावा या क्लेम स्वीकार नहीं किया जायेगा।
इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए न्यूनतम तीन माह का कौशल प्रशिक्षण अनिवार्य होगा। कौशल प्रशिक्षण आरएसएलडीसी के माध्यम से तथा उसके द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों का मान्य होगा। आशार्थी को उसके फार्म एप्रुव्ड होने के 15 दिवस के अन्तराल में तकनीकी योग्यता अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करनी अनिवार्य है। उसी के आधार पर आशार्थी को विभाग आवंटन किया जाता है।
आशार्थी को रोजगार कार्यालय द्वारा विभाग आवंटित करने के पश्चात् 15 दिवस के अन्तराल में आवंटित कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी जॉइनिंग करना एवं दी गई जॉइनिंग को अपनी एसएसओ आईडी पर अपलोड करना अनिवार्य है एवं उसके बाद प्रतिमाह 5 तारीख तक अपनी उपस्थिति भी अपलोड करना अनिवार्य है। नियमों की समयानुसार पालना नहीं करने पर भत्ता बंद करने के निर्देश दिए गए है एवं जॉइनिंग रिपोर्ट एवं उपस्थिति प्रमाण पत्र का प्रारूप आपकी एसएसओ आईडी पर दिया गया है उसे वहां से डाउनलोड कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय, 14-ए अम्बामाता स्कीम, उदयपुर में कार्यालय समय में संपर्क कर सकते हैं।

Related posts:

ओसवाल सभा के चुनाव में दिलचस्प मोड, निवर्तमान अध्यक्ष मेहता ने आकर दिलाई कोठारी को शपथ

मेवाड़ी बाई जिगिशा जोशी ने किया सप्तरंग स्टोर का उद्घाटन

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 265 खुशी आंगनबाड़ियों में बाल मेले आयोजित

Hdfc Bank net profit up 30 percent in first quarter

Hindustan Zinc Earns (A-) Leadership Band Scores from CDP for Climate Change and Water Security Exce...

ZINC FOOTBALL ACADEMY GOES UNBEATEN IN GROUP STAGE

पिछोली स्थित सगसजी बावजी का 55वां पाटोत्सव धूमधाम से मनाया

Nexus Celebration Mall announces ‘The Gloss Box’, a curated Beauty and Wellness offering for patrons

जिंक को तीसरे राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर पुरस्कार 2024 में उत्कृष्ट एलजीबीटीक्यूआईए$ हेतु सम्मान

शिव भक्ति संग नारी शक्ति सम्मान

कानोड़ मित्र मंडल का वर्षाकालीन मैत्री समारोह

जाग्रत हनुमानजी को धराया जाएगा छप्पन भोग