मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में उदयपुर नंबर वन रैंक पर पहुंचा

कलक्टर के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत से मिली सफलता
प्रतिमाह 4500 रुपए तक बेरोजगारी भत्ते से युवाओं को मिल रहा संबल
उदयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को राहत प्रदान करने के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का उदयपुर में प्रभावी क्रियान्वयन हुआ है और उदयपुर जिला प्रदेश में नंबर वन रेंक पर पहुंच गया है। जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार योजना अन्तर्गत पात्र प्रार्थियों को बेरोजगारी भत्ते का समय पर भुगतान किया जा रहा है। योजना के तहत पुरूष बेरोजगार को 4000 रूपए प्रतिमाह का भुगतान तथा महिला, ट्रांसजेंडर, विशेष योग्यजन (निःशक्तजन) बेरोजगार को 4500 रूपए प्रतिमाह का भुगतान योजनान्तर्गत किया जा रहा है जिससे युवाओं को काफी राहत मिल रही है।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि उदयपुर जिले में 1341 बेरोजगारों द्वारा मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत पंजीयन कराया गया था जिसमें से शत-प्रतिशत पंजीकृत युवाओं ने इंटर्नशिप में भाग लिया जिससे सभी 1341 युवा बेरोजगारी प्राप्त कर रहे है। इनमें 652 पुरूष व 689 महिलाएं बेरोजगार युवा शामिल है।
उन्होंने बताया कि युवाओं को इस योजना के तहत प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते का नियमित रूप से भुगतान किया जा रहा है और वर्तमान में जिले में इंटर्नशिप करने वाले युवाओं का आंकड़ा भी शत प्रतिशत है। गत दिनों विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देशों और लगातार फॉलोअप के कारण वर्तमान में उदयपुर राज्य में इस योजनान्तर्गत नंबर वन रैंक पर पहुँच गया है।  
संयुक्त श्रम आयुक्त एवं जिला रोजगार अधिकारी संकेत मोदी ने बताया कि प्रार्थी राजस्थान प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए और साथ ही राजस्थान राज्य में स्थित विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त स्नातक डिग्री धारी होना चाहिए। आवेदन के समय प्रार्थी राजकीय व निजी क्षेत्र में सेवारत नहीं हो व प्रार्थी के पास स्वरोजगार भी न हो।
बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र प्रार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से या ई मित्र के माध्यम से किया जा सकता है। बेरोजगारी भत्ते हेतु प्रार्थी किसी भी ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं की एसएसओ आईडी से लॉगइन कर विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष की अधिकतम अवधि अथवा रोजगार पाने तक, जो भी पहले हो, के लिए ही किया जायेगा।
बेरोजगारी भत्ते के स्वीकृत आवेदक को इंटर्नशिप करना अनिवार्य होगा। इंटर्नशिप किसी राजकीय विभाग अथवा उपक्रम में प्रतिदिन चार घंटे की सेवाएं प्रदान कर की जायेगी। बेरोजगारी आशार्थी को प्रतिमाह इंटर्नशिप करने का प्रमाण पत्र पाँच तारीख तक अपनी एसएसओ आईडी से पोर्टल पर अपलोड करना होगा। यह प्रमाण पत्र केवल बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए ही मान्य है। इसके आधार पर अन्य किसी नौकरी में प्राथमिकता अथवा श्रम या अन्य कानूनों के अन्तर्गत दावा या क्लेम स्वीकार नहीं किया जायेगा।
इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए न्यूनतम तीन माह का कौशल प्रशिक्षण अनिवार्य होगा। कौशल प्रशिक्षण आरएसएलडीसी के माध्यम से तथा उसके द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों का मान्य होगा। आशार्थी को उसके फार्म एप्रुव्ड होने के 15 दिवस के अन्तराल में तकनीकी योग्यता अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करनी अनिवार्य है। उसी के आधार पर आशार्थी को विभाग आवंटन किया जाता है।
आशार्थी को रोजगार कार्यालय द्वारा विभाग आवंटित करने के पश्चात् 15 दिवस के अन्तराल में आवंटित कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी जॉइनिंग करना एवं दी गई जॉइनिंग को अपनी एसएसओ आईडी पर अपलोड करना अनिवार्य है एवं उसके बाद प्रतिमाह 5 तारीख तक अपनी उपस्थिति भी अपलोड करना अनिवार्य है। नियमों की समयानुसार पालना नहीं करने पर भत्ता बंद करने के निर्देश दिए गए है एवं जॉइनिंग रिपोर्ट एवं उपस्थिति प्रमाण पत्र का प्रारूप आपकी एसएसओ आईडी पर दिया गया है उसे वहां से डाउनलोड कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय, 14-ए अम्बामाता स्कीम, उदयपुर में कार्यालय समय में संपर्क कर सकते हैं।

Related posts:

Make this Diwali memorable with a Golden Celebration byFabindia

सांसद रावत ने लोकसभा में संस्कृत में शपथ ली

पारस जे. के. हॉस्पिटल में न्यूरोसर्जन्स के लिए शैक्षणिक कार्यशाला आयोजित

सिटी पैलेस में सजा ‘सर्जन-2023’ हस्तकला मेला

सिटी पैलेस उदयपुर में बहुरुपिया कला का हुआ प्रदर्शन

उदयपुर में खेलों के संग उमड़े, सौहार्द, सद्भाव व उत्साह के रंग

जेसीबी इंडिया ने तीन नए एक्सकेवेटर लॉन्च किए

कानोड़ मित्र मंडल का पारिवारिक स्नेहमिलन 2023 आयोजन द लोटस काउंटी क्लब एंड रिजॉर्ट में संपन्न

Vedanta Udaipur World Music Festival and Hindustan Zinc Limited together launch the Vedanta Talent H...

जयपुर में स्टार्टअप एक्सचेंज 4.0 का आयोजन नवंबर में

‘मिशन कोटड़ा’ से निखरे हुनर के रंगों से मनेगी होली

एलसीआर ढांचे की समीक्षा की घोषणा स्वागत योग्य कदम : बरूआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *