अवैध देशी शराब परिवहन करते 1 गिरफ्तार

उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरुप मेवाड़ा, कोटड़ा वृत्ताधिकारी राजेन्द्र राठौड़ के सुपरविजन में कोटड़ा थानाधिकारी अशोककुमारसिंह चम्पावत मय टीम ने गुरूवार को लोकल एवं स्पेशल एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये कोटडा से कोटड़ा गढ़ी गुजरात जाने वाले मार्ग पर जरिये मुखबीर सूचना पर घूमर देशी मदीरा 180 एमएल के 22 पव्वों, व्हाहट लेक वोडका के 180 एमएल के कांच के 24 पव्वे और व्हाइट लेक वोडका के 180 एमएल के प्लास्टिक के 14 पव्वे सहित अभियुक्त निचली सुबरी कोटड़ा निवासी मेतालाल उर्फ मीठालाल (30) पुत्र अन्ना बुम्बडिय़ा को धारा 19/54 आबकारी अधिनियम 1950 के तहत गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है।

Related posts: