10 दिवसीय वेल्यु एडेड कार्स फुल स्टेक डवलपमेंट का समापन

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत) । जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक डिपार्टमेंट आफॅ कंम्प्युटर साईंस एण्ड इनफार्मेशन टेक्नॉलोजी में बुधवार को 10 दिवसीय वेल्य ऐडेड कोर्स फुल स्टैक डवलपमेंट के समापन के अवसर पर माननीय कुलपति प्रो.एस.एस. सारंगदेवोत ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में उक्त टेªनिंग में सम्मिलित विद्यार्थीयों को उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस टेªनिंग के पश्चात विद्यार्थी एक पूर्ण स्टैक डेवलपर के रूप में अपना कैरियर बना सकता है। एक फुलस्टेक डेवलपर एक एप्लिकेशन के निर्माण के लिए जिम्मेदार होता है और ऐप के फ्रंट एण्ड और बैकएंड को डिजाइन करके इसकी शुरूआत से लेकर अंत तक की सभी चीजों का ध्यान रखता है। फुलस्टेक डेवलपर का पेशा उच्च वेतनमान और शानदार नौकरी संतुष्टि के साथ आता है। जो आपको खुद का एक बेहतर संस्करण बनने में सहायता करता है। भारत में एक फुल स्टेक डेवलपर का वेतनमान अच्छा होता है और यह जॉब प्रोफाइल भारत मेें सबसे अधिक भुगतान वाली नोकरियों में माना जाता है। संस्थान कि निदेशक महोदया प्रो. मंजू माण्डोत ने कहा कि फुल स्टेक डेवलपर के गुणों से युक्त कुशल व्यक्ति के पास भविष्य में कई अवसर होते है। वह विभिन्न तकनिकों के साथ काम कर सकता है और नियमित प्रोग्रामर की तुलना में कई परियोजनाओं को संभालने में सक्षम होता है। आज दुनिया प्रोद्योगीकी पर निर्भर हो गई है और फुल स्टेक डेवलपर्स की मांग उच्च स्तर पर है और भविष्य में बढ़ती रहेगी। यह पेशा कभी भी चलन से बाहर नही होगा जब तक तकनिक है तब तक फुल स्टेैक डेवलपर की हमेशा आवश्कता रहेगी। इंलेक्ट्रोनिक्स एण्ड आईसीटी एकेडमिक, आई.आई.टी कानपुर के टेªनर श्री सृजन शुक्ला ने 10 दिवसीय टेªनिंग के दोरान बी.सी.ए., एम.सी.ए., पीजीडीसीए, एम.ए.सी के विद्यार्थियों को कुल 50 घंटे की प्रेक्टिकल टेªनिंग दी। उन्होंने बताया कि फुल स्टैक डेवलमेंट के फ्रंट एंड और बैक एंड दोनो को विकसित करता है। उन्होंनं विद्याथियों को सर्वर, HTML,CSS, जावा स्क्रिप्ट, Bootstrap, PHP, MYSQL इत्यादि सिखाया डॉ. मनीष श्रीमाली ने मनचासीन अतिथियों का परिचय कराया, संचालन डॉ. प्रदीप सिंह शक्तावत ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. भारत सिंह देवड़ा ने दिया। उक्त सम्मापन कार्यक्रम में डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. भरत सुखवाल, डॉ. दिलिप चौधरी, मुकेश नाथ, दुर्गाशंकर, डॉ. रीना मेनारिया, त्रिभुवन सिंह बमणिया, रोशन गर्ग, युवराज सिंह, मांगी लाल मेनारिया, उपस्थित थे।

Related posts:

Hindustan Zinc Wins 6th CSR Health Impact Awards 2022

हिंदुस्तान जिंक द्वारा प्ले ग्राउण्ड का शिलान्यास

उदयपुर में मंगलवार को मिले 6 कोरोना संक्रमित

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में हुई नवजात की जटिल सर्जरी

वरिष्ठ पत्रकार जय राजस्थान के संपादक शैलेश व्यास का निधन

Hindustan Zinc ranks among India's Top 50 Companies with Great Managers for 2024

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर अजमेर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शनी लगाई

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसानों को आधुनिक कृषि एवं तकनीक की पहल अनुकरणीय : जिला कलक्टर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 अक्टूबर को सुविवि के दीक्षांत समारोह में लेंगी भाग

प्रख्यात लोककलाविज्ञ और भारतीय लोक कला मंडल के पूर्व निदेशक डा. महेंद्र भानावत का निधन

स्मार्ट सिटी रेंकिंग में उदयपुर 34 से 5वें स्थान पर पहुंचा

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने ‘द ग्लॉस बॉक्स’ के दूसरे संस्करण की घोषणा की