108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरणों में

उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ, सर्वऋतु विलास परिवार की ओर से 3 से 6 नवम्बर तक फतह स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं।
प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि 108 वेदियों का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद अब उन पर देव माटी से रंगाई और लिपाई का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में 40 बहने और 30 भाई अपना समय दान देकर पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं। मेवाड़-वागड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए समय दानी एवं श्रम दानी स्वेच्छा से हर कार्य को बारीकी से संपादित कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर 60 वर्ष से ऊपर के कार्यकर्ता हैं जो अपनी स्वेच्छा से गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े और बिना किसी के कहे स्वयं अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस कार्य में अपने-अपने क्षेत्र के प्रभारियों में नीमच से आए सत्य चतुर्वेदी, वल्लभनगर से आए पंकज पंड्या, भींडर से आए राजेश्वर राव, यज्ञशाला प्रभारी योगेश पानेरी, चंद्रप्रकाश गौड़, बाबूलाल पानेरी, संस्कार शाला प्रभारी भगवानलाल कलाल के साथ ही रामचंद्र शर्मा गुरुदेव के जीवन चरित्र को दर्शाने वाली प्रदर्शनी तैयार करने में जुटे हुए हैं। 108 यज्ञ कुंडों के पांडाल के बाहर चारों ओर देव मार्ग को भी समय दानी भाई-बहन साफ कर रहे हैं। सफाई होने के बाद इस पर भी लिपाई होगी। शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों से समय दानियों एवं श्रम दानियों का आना लगातार जारी है।

Related posts:

विश्व जल दिवस पर हिंदुस्तान जिंक द्वारा झील स्वच्छता अभियान 
लोकसभा आम चुनाव- 2024
आचार्य महाप्रज्ञ ने दिये दुनिया को विश्व शांति के सूत्र : मुनि सुरेशकुमार
हर प्राणी के घट में बिराजमान ईश्वर को पहचानने की सीख देती हैं पुराणों की कथाएं - त्रिपाठी
विजन दस्तावेज - 2030 तैयारी बैठक में दिये महत्त्वपूर्ण सुझाव
नारायण सेवा के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल को राष्ट्रीय पुरस्कार 
प्रसंग संस्थान द्वारा स्त्री कथन पर कवि गोष्ठी आयोजित
नारायण सेवा संस्थान का विशाखापट्टनम में आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर, 450 दिव्यांगों का लिया मेजरमेंट
ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में वरदान साबित हो रहे जिंक कौशल केंद्र
Aashirvaad Empowers consumers with ‘Quality Certificate’ for Atta
राज्यपाल ने एमपीयूएटी के 16वें दीक्षांत समारोह में की शिरकत
कम समय में जन्मे बच्चों का सफल उपचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *