15 अलग-अलग मुद्दों में सहयोग के उद्देश्य से 27 शहरों में 100 म्यूजिकल परफॉरमेंस के साथ, 100 पाइपर्स ‘प्ले फॉर ए कॉज़’ ने अच्छाई का जश्न मनाया

उदयपुर। 100 पाइपर्स ‘प्ले फॉर ए कॉज़’ 27 शहरों में 15 अलग-अलग मुद्दों के लिए जागरूकता फैलाने के लिए 107 प्रसिद्ध संगीतकारों और बैंडों को एक साथ लाया। प्ले फॉर ए कॉज़ का यह संस्करण, हमारे समाज को प्रभावित करने वाले कारणों जैसे दूषित हवा और पानी, दम तोड़ते पहाड़, कला, महासागर, वृक्षारोपण और वन्य जीवन, और अन्य मुद्दे जैसे कि वंचितों के लिए भोजन और एक समय प्लास्टिक का उपयोग, वर्षा जल संचयन आदि का समर्थन करने के उदेश्य से प्रसिद्ध संगीतकारों को एक साथ लाया है। राधिका लाइव बैंड ने स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए गत दिनों उदयपुर में अपना परफॉरमेंस दिया।
पेर्नोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा कि 100 पाईपर्स ‘प्ले फॉर ए कॉज़’ वर्षों से एक से अधिक तरीकों से समाज के लिए योगदान दे रहा है, इस प्लेटफॉर्म पर ऐसे सफल लोग है, जो सफलता के भौतिकवादी मानकों से ऊपर उठकर समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करते हैं। ऐसे सफल लोगों जो सफलता के भौतिकवादी मानकों से ऊपर उठकर समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करते हैं। इसलिए ब्रैंड की अभिव्यक्ति ‘अच्छे कार्यों के लिए याद किए जाने’ (बी रिमेम्बर्ड फॉर गुड) के रूप में की गई है। कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा कि सीग्राम्स 100 पाइपर्स उद्देश्य के साथ नेतृत्व करने में विश्वास रखता है। कंपनी ने हमेशा उन पहलों पर काम किया है, जिससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा मिला है। तथ्य यह है कि हमारा पूरा देश एक दिन में 100 से ज्यादा म्यूजिकल परफॉर्मेंस के साथ अच्छाई की प्रभावशाली आवाज से गूंजेगा। इससे हमारा मूल प्रस्ताव ‘अच्छे कार्यों के लिए याद किए जाओ’ जीवंत होगा।’

Related posts:

केंदीय मंत्री प्रो. बघेल और डॉ. मेवाड़ के बीच विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा

जाग्रत हनुमानजी को धराया जाएगा छप्पन भोग

HDFC Bank receives mandate to collect donations For PM Cares Fund

4 मई को होगा सेंट पॉल्स स्कूल उदयपुर का ग्रैंड एलुमनाई मीट- होम कमिंग 2024

फील्ड क्लब में पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट के आगाज के साथ खिलाड़ियों को नवाजा

विश्व धरोहर दिवस पर हुआ सिटी पेलेस में व्याख्यान

HDFC Bank Launches ‘Global Trade & Forex Talks’

इल्युमिनाती फैशन शो के प्री ऑडिशंस सम्पन्न

ZINC FOOTBALL ACADEMY EMPOWERS COACHES WITH INTERNATIONAL EXPERTISE

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरणों में

होम वोटिंगः उदयपुर जिले में 97.40 फीसदी मतदान

‘जीरो टोलरेन्स की नीति’ संवाद कार्यक्रम आयोजित