15 अलग-अलग मुद्दों में सहयोग के उद्देश्य से 27 शहरों में 100 म्यूजिकल परफॉरमेंस के साथ, 100 पाइपर्स ‘प्ले फॉर ए कॉज़’ ने अच्छाई का जश्न मनाया

उदयपुर। 100 पाइपर्स ‘प्ले फॉर ए कॉज़’ 27 शहरों में 15 अलग-अलग मुद्दों के लिए जागरूकता फैलाने के लिए 107 प्रसिद्ध संगीतकारों और बैंडों को एक साथ लाया। प्ले फॉर ए कॉज़ का यह संस्करण, हमारे समाज को प्रभावित करने वाले कारणों जैसे दूषित हवा और पानी, दम तोड़ते पहाड़, कला, महासागर, वृक्षारोपण और वन्य जीवन, और अन्य मुद्दे जैसे कि वंचितों के लिए भोजन और एक समय प्लास्टिक का उपयोग, वर्षा जल संचयन आदि का समर्थन करने के उदेश्य से प्रसिद्ध संगीतकारों को एक साथ लाया है। राधिका लाइव बैंड ने स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए गत दिनों उदयपुर में अपना परफॉरमेंस दिया।
पेर्नोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा कि 100 पाईपर्स ‘प्ले फॉर ए कॉज़’ वर्षों से एक से अधिक तरीकों से समाज के लिए योगदान दे रहा है, इस प्लेटफॉर्म पर ऐसे सफल लोग है, जो सफलता के भौतिकवादी मानकों से ऊपर उठकर समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करते हैं। ऐसे सफल लोगों जो सफलता के भौतिकवादी मानकों से ऊपर उठकर समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करते हैं। इसलिए ब्रैंड की अभिव्यक्ति ‘अच्छे कार्यों के लिए याद किए जाने’ (बी रिमेम्बर्ड फॉर गुड) के रूप में की गई है। कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा कि सीग्राम्स 100 पाइपर्स उद्देश्य के साथ नेतृत्व करने में विश्वास रखता है। कंपनी ने हमेशा उन पहलों पर काम किया है, जिससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा मिला है। तथ्य यह है कि हमारा पूरा देश एक दिन में 100 से ज्यादा म्यूजिकल परफॉर्मेंस के साथ अच्छाई की प्रभावशाली आवाज से गूंजेगा। इससे हमारा मूल प्रस्ताव ‘अच्छे कार्यों के लिए याद किए जाओ’ जीवंत होगा।’

Related posts:

महाराणा कर्णसिंह सिंह की 439वीं जयन्ती मनाई

मेवाड़ की धरा से गूंजा फिट इंडिया का संदेश

लेकसिटी प्रेस क्लब द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर, उदयपुर के पत्रकारों ने किया रक्तदान

शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए 26वें भामाशाह पुरस्कार में हिन्दुस्तान जिंक को 7 पुरस्कार

25 महिलाओं को जीविकोपार्जन हेतु पॉल्ट्री यूनिट वितरित

विशाल नि:शुल्क 31वां पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर 3 जून से

भारत में किडनी खराब होने का प्रमुख कारण डायबिटीज व हायपरटेंशन: डॉ. बकुल गुप्ता

HDFC Bank inaugurates 60 Banking Outlets pan-India, run by VLE’s across RBI notified Unbanked Rural ...

Hindustan Zinc Powers the Foundations of a Viksit Bharat at IITF 2025 in New Delh

शीतला माताजी को लगाये ठण्डे नैवेद्य के भोग

HDFC Bank Organises Grameen Loan Mela at Bundi

राकेश नंदावत अध्यक्ष, मनीष नागोरी महामंत्री बने