15 अलग-अलग मुद्दों में सहयोग के उद्देश्य से 27 शहरों में 100 म्यूजिकल परफॉरमेंस के साथ, 100 पाइपर्स ‘प्ले फॉर ए कॉज़’ ने अच्छाई का जश्न मनाया

उदयपुर। 100 पाइपर्स ‘प्ले फॉर ए कॉज़’ 27 शहरों में 15 अलग-अलग मुद्दों के लिए जागरूकता फैलाने के लिए 107 प्रसिद्ध संगीतकारों और बैंडों को एक साथ लाया। प्ले फॉर ए कॉज़ का यह संस्करण, हमारे समाज को प्रभावित करने वाले कारणों जैसे दूषित हवा और पानी, दम तोड़ते पहाड़, कला, महासागर, वृक्षारोपण और वन्य जीवन, और अन्य मुद्दे जैसे कि वंचितों के लिए भोजन और एक समय प्लास्टिक का उपयोग, वर्षा जल संचयन आदि का समर्थन करने के उदेश्य से प्रसिद्ध संगीतकारों को एक साथ लाया है। राधिका लाइव बैंड ने स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए गत दिनों उदयपुर में अपना परफॉरमेंस दिया।
पेर्नोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा कि 100 पाईपर्स ‘प्ले फॉर ए कॉज़’ वर्षों से एक से अधिक तरीकों से समाज के लिए योगदान दे रहा है, इस प्लेटफॉर्म पर ऐसे सफल लोग है, जो सफलता के भौतिकवादी मानकों से ऊपर उठकर समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करते हैं। ऐसे सफल लोगों जो सफलता के भौतिकवादी मानकों से ऊपर उठकर समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करते हैं। इसलिए ब्रैंड की अभिव्यक्ति ‘अच्छे कार्यों के लिए याद किए जाने’ (बी रिमेम्बर्ड फॉर गुड) के रूप में की गई है। कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा कि सीग्राम्स 100 पाइपर्स उद्देश्य के साथ नेतृत्व करने में विश्वास रखता है। कंपनी ने हमेशा उन पहलों पर काम किया है, जिससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा मिला है। तथ्य यह है कि हमारा पूरा देश एक दिन में 100 से ज्यादा म्यूजिकल परफॉर्मेंस के साथ अच्छाई की प्रभावशाली आवाज से गूंजेगा। इससे हमारा मूल प्रस्ताव ‘अच्छे कार्यों के लिए याद किए जाओ’ जीवंत होगा।’

Related posts:

जैन संस्कारक बने पंकज भंडारी और मनोज लोढ़ा

अब तक छह महिलाएं ही पहुंची विधानसभा

वाद्य यंत्रों और सुरो की जुगलबंदी के साथ गज़ल एवं भजन की प्रस्तुति से श्रोता हुए रस विभोर

JK Tyre- best in class “ESG” rating in tyre industry – targets carbon net zero by 2050

एमपीयूएटी के कुलपति डॉ. कर्नाटक आईएयूए के महासचिव निर्वाचित

नारायण सेवा के सभी परिसरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

कानोड़ मित्र मंडल द्वारा कोरोना संकट के लिए एक लाख इक्‍यावन हजार रूपये की सहायता

Vedanta announces demerger of diversified businesses unlocking significant value

एचडीएफसी एर्गो ने राजस्थान में रबी सीजन के लिये किसानों के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की

देश की आजादी में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान

HDFC Bank joins hands with Marriott Bonvoy to launch India’s first co-brand hotel credit card