28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह

निदेशालय के प्रतिनिधिमंडल ने लिया तैयारियों का जायजा
उदयपुर। उदयपुर में पहली बार आयोजित होने जा रहे 28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय बीकानेर से एक प्रतिनिधिमंडल उदयपुर पहुंचा। सम्मान समारोह के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर संभाग महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा लेने और प्रभावी मार्गदर्शन के लिए शिक्षा निदेशालय बीकानेर से सहायक निदेशक प्रारंभिक शिक्षा इंदु मेहता एवं सहायक निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मीनाक्षी तंवर सहित छः सदस्यीय  प्रतिनिधिमंडल उदयपुर पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल की प्रभारी सहायक निदेशक इंदु मेहता ने बताया कि विभिन्न समितियां से तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक जैन ने बताया कि इस आयोजन के सफल आयोजन के लिए समितियों द्वारा जोर-जोर से तैयारी पहले से शुरू कर दी गई थी जो अब अंतिम चरण में है। सहायक निदेशक सुशील गुप्ता ने बताया कि निदेशालय से आए प्रतिनिधिमंडल से कार्यालय एवं विभिन्न समिति प्रभारियों एवं अधिकारियों में नया आत्मविश्वास व उत्साह जगा है। विभिन्न समितियां ने अपनी अपनी समिति को सौंपे गए कार्यों की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए आयोजन स्थल पर पहुंचकर विभिन्न गतिविधियों की रिहर्सल आज बारिश के बावजूद भी जारी रखी। एनसीसी व स्काउट दल के छात्र-छात्राओं द्वारा अपना अभ्यास सत्र चलाया गया। विशिष्ट समिति के प्रभारी अनिल कुमार पालीवाल ने बताया कि संयुक्त निदेशक कार्यालय की वरिष्ठ लेखाधिकारी डॉ. खुशबू आमेटा के निर्देशन में आयोजन से संबंधित समस्त निविदा जारी करने के बाद कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। विभिन्न समिति प्रभारी एवं अधिकारियों के मन में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह एवं खुशी का माहौल है। समिति में लगे समस्त अधिकारी एवं कार्मिक पूर्ण लगन, निष्ठा से रात दिन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं।

Related posts:

भारत में किडनी खराब होने का प्रमुख कारण डायबिटीज व हायपरटेंशन: डॉ. बकुल गुप्ता

स्‍लाइस ने कियारा आडवाणी को बनाया ब्रैंड एंबैसडर

विश्वामित्र की तपःस्थली पर अनुपम गायत्री तीर्थ

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने स्वच्छता को लेकर भारत का पहला म्यूजिक एल्बम - ‘फोक म्यूजक़ि फॉर अ स्वस्थ...

जिंक द्वारा किशोर मूक बधिर बालिकाओं के लिए मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता सत्र

सुरेश पाटनी अध्यक्ष व डॉ. नरेंद्रकुमार बैनाडा महासचिव निर्वाचित

Hindustan Zinc Recognized for Pioneering LGBTQIA+ Inclusion Efforts at the 3rd National Transgender ...

31हजार भोजन पैकेट एवं 450 राशन किट वितरित

नारायण सेवा संस्थान का विशाखापटनम में विशाल कृत्रिम अंग शिविर 7 अप्रेल को

सफल होने के लिए मन की एकाग्रता जरूरी: संजय शास्त्री

जनप्रतिनिधियों के लिए सड़क सुरक्षा आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

एचडीएफसी लाइफ ने संचय पार एडवांटेज लॉन्च किया