28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह

निदेशालय के प्रतिनिधिमंडल ने लिया तैयारियों का जायजा
उदयपुर। उदयपुर में पहली बार आयोजित होने जा रहे 28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय बीकानेर से एक प्रतिनिधिमंडल उदयपुर पहुंचा। सम्मान समारोह के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर संभाग महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा लेने और प्रभावी मार्गदर्शन के लिए शिक्षा निदेशालय बीकानेर से सहायक निदेशक प्रारंभिक शिक्षा इंदु मेहता एवं सहायक निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मीनाक्षी तंवर सहित छः सदस्यीय  प्रतिनिधिमंडल उदयपुर पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल की प्रभारी सहायक निदेशक इंदु मेहता ने बताया कि विभिन्न समितियां से तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक जैन ने बताया कि इस आयोजन के सफल आयोजन के लिए समितियों द्वारा जोर-जोर से तैयारी पहले से शुरू कर दी गई थी जो अब अंतिम चरण में है। सहायक निदेशक सुशील गुप्ता ने बताया कि निदेशालय से आए प्रतिनिधिमंडल से कार्यालय एवं विभिन्न समिति प्रभारियों एवं अधिकारियों में नया आत्मविश्वास व उत्साह जगा है। विभिन्न समितियां ने अपनी अपनी समिति को सौंपे गए कार्यों की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए आयोजन स्थल पर पहुंचकर विभिन्न गतिविधियों की रिहर्सल आज बारिश के बावजूद भी जारी रखी। एनसीसी व स्काउट दल के छात्र-छात्राओं द्वारा अपना अभ्यास सत्र चलाया गया। विशिष्ट समिति के प्रभारी अनिल कुमार पालीवाल ने बताया कि संयुक्त निदेशक कार्यालय की वरिष्ठ लेखाधिकारी डॉ. खुशबू आमेटा के निर्देशन में आयोजन से संबंधित समस्त निविदा जारी करने के बाद कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। विभिन्न समिति प्रभारी एवं अधिकारियों के मन में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह एवं खुशी का माहौल है। समिति में लगे समस्त अधिकारी एवं कार्मिक पूर्ण लगन, निष्ठा से रात दिन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं।

Related posts:

जयपुर में राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने किया मोबाइल वेटरनरी इकाइयों का लोकार्पण
कम्युनिकेशन टुडे की 69वीं वेबिनार  आयोजित
अरुण मिश्रा सीआईआई राजस्थान के नए अध्यक्ष और संजय अग्रवाल ने उपाध्यक्ष का पदभार संभाला
Kotak Mahindra Bank Launches Merchant One Account -a Comprehensive Solution for MSMEs
मुख्यमंत्री की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामनाएं
कॉप दिवाली फेस्ट योजना का दूसरा मिनी ड्रा निकला
लेक्सस इंडिया ने नया वर्चुअल गेस्ट एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया
सिडबी द्वारा एमएसएमई इकाइयों को कोविड-19 आपदा से निपटने में मदद के लिए ‘स्वावलंबन संकटकालीन प्रतिक्र...
हर विधानसभा पेपरलेस विधानसभा बने : ओम बिरला
कोरोना की लगती विदाई, स्वस्थ रहने की सुध आई
होली चातुर्मास व साध्वीप्रमुखा का प्रथम महाप्रयाण दिवस कल
न्यूज़ 18 के महामंच से L' Aspiration summit का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *