28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह

निदेशालय के प्रतिनिधिमंडल ने लिया तैयारियों का जायजा
उदयपुर। उदयपुर में पहली बार आयोजित होने जा रहे 28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय बीकानेर से एक प्रतिनिधिमंडल उदयपुर पहुंचा। सम्मान समारोह के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर संभाग महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा लेने और प्रभावी मार्गदर्शन के लिए शिक्षा निदेशालय बीकानेर से सहायक निदेशक प्रारंभिक शिक्षा इंदु मेहता एवं सहायक निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मीनाक्षी तंवर सहित छः सदस्यीय  प्रतिनिधिमंडल उदयपुर पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल की प्रभारी सहायक निदेशक इंदु मेहता ने बताया कि विभिन्न समितियां से तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक जैन ने बताया कि इस आयोजन के सफल आयोजन के लिए समितियों द्वारा जोर-जोर से तैयारी पहले से शुरू कर दी गई थी जो अब अंतिम चरण में है। सहायक निदेशक सुशील गुप्ता ने बताया कि निदेशालय से आए प्रतिनिधिमंडल से कार्यालय एवं विभिन्न समिति प्रभारियों एवं अधिकारियों में नया आत्मविश्वास व उत्साह जगा है। विभिन्न समितियां ने अपनी अपनी समिति को सौंपे गए कार्यों की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए आयोजन स्थल पर पहुंचकर विभिन्न गतिविधियों की रिहर्सल आज बारिश के बावजूद भी जारी रखी। एनसीसी व स्काउट दल के छात्र-छात्राओं द्वारा अपना अभ्यास सत्र चलाया गया। विशिष्ट समिति के प्रभारी अनिल कुमार पालीवाल ने बताया कि संयुक्त निदेशक कार्यालय की वरिष्ठ लेखाधिकारी डॉ. खुशबू आमेटा के निर्देशन में आयोजन से संबंधित समस्त निविदा जारी करने के बाद कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। विभिन्न समिति प्रभारी एवं अधिकारियों के मन में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह एवं खुशी का माहौल है। समिति में लगे समस्त अधिकारी एवं कार्मिक पूर्ण लगन, निष्ठा से रात दिन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं।

Related posts:

वेदांता टैलेंट हंट की शुरूआत, 25 नवंबर होगी अंतिम तिथि

Dr. Lakshyaraj Singh Mewar congratulated on his birthday by Dr. Bhanawat

डॉ. लुहाड़िया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

कानोड़ मित्र मंडल का वार्षिक स्नेहमिलन समारोह 29 को

Five units of Hindustan Zinc conferred with 26th Bhamashah Award for its exemplary contribution in e...

AJAX Engineering unveils 3DConcrete Printing Technologyrevolutionizing Construction solutions for In...

दिव्यांग खिलाड़ियों से मिलती है ऊर्जा और प्रेरणा- केंद्रीय मंत्री शेखावत

4 मई को होगा सेंट पॉल्स स्कूल उदयपुर का ग्रैंड एलुमनाई मीट- होम कमिंग 2024

पॉलीबियन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया

व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, गुजरात, यूपी व दिल्ली जीते

एआईसीसी सदस्य दिनेश खोड़निया आज उदयपुर में

हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में उमंग एवं उत्साह से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *