प्रेम प्रसंग की षंका पर महिला को जूते-चप्पलों से पीटा

उदयपुर। जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र मे प्रेम प्रसंग की षंका पर एक विधवा महिला को 10-12 लोगों द्वारा जूते-चप्पलों से पीटने का मामला सामने आने पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पीडिता के दो भाई, भाभी तथा एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक भूवन भूशण यादव ने बताया कि 29 जून को बेकरिया थाना क्षेत्र के देवला कस्बे में महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए देर रात्रि बेकरिया थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्तों की तलाश षुरू की। पाली जिला पुलिस अधीक्षक से बात कर स्थानीय पुलिस को सहायता हेतु बुलाया गया लेकिन देर रात्रि बारिश ज्यादा होने से सुबह जल्दी ही टीम ने थाना नाना जिला पाली क्षेत्र मे तलाश कर मुख्य अभियुक्ता श्रीमती रमीबाई (24) पत्नी मुकेष गरासिया, निवासी कोयलवाव थाना नाना जिला पाली, उसकी भाभी श्रीमती रेषमी (24) पत्नी विनोद गरासिया निवासी कोयलवाव थाना नाना जिला पाली, उसके भाई विनोद गरासिया (25) पुत्र भंवरलाल गरासिया निवासी कोयलवाव थाना नाना जिला पाली को गिरफ्तार कर तथा एक भाई को डिटेन किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व जिला पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहंुच पीडिता को त्वरित मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई व अन्य सहायता हेतु उदयपुर लाया गया। पीडिता से काउन्सलिंग कर रिपोर्ट प्राप्त की और धारा 452, 354, 354बी, 323, 509, 147, 148, 149 भादस व 67 (।) आईटी एक्ट 2000 में प्रकरण संख्या 118-23 पंजिबद्ध किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाष षुरू कर दी है।

Related posts:

जयपुर में सीएम का आवास फतवा हाउस है जहां से सनातन धर्म के खिलाफ फतवे जारी होते: बालकनाथ
माहवारी की समस्या के बावजूद मिला मातृत्व सुख
सुषमा कुमावत सहायक डिस्ट्रीक्ट प्रांतपाल नियुक्त
The SBTi ValidatesHindustan Zinc’s Near-Term & Long-Term Net-Zero Targets
केंदीय मंत्री प्रो. बघेल और डॉ. मेवाड़ के बीच विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा
सिटी पैलेस के जनाना महल में कला और संगीत पर हुई कार्यशाला ‘अभिव्यक्ति’
हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा को राज्य स्तरीय भामाशाह समारोह में पहला पुरस्कार
JK Tyre’s delivers 3x profit in Q3FY24
जाग्रत हनुमानजी को धराया छप्पन भोग
कोरोना से जंग में आगे आया जार, एक लाख ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह रुपये का चेक सौंपा
Hindustan Zinc’s winsCII National Award 2023
यूएन-हेबिटेट्स के वर्ल्ड अरबन फोरम-2020 पुणे, उदयपुर के साथ बर्नांड वेन लीर फाउण्डेशन ने बच्चों के ष...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *