उदयपुर। तेरापंथ भवन अणुव्रत चौक में आचार्य महाश्रमण की विदुषी शिष्या डॉ. साध्वीश्री परमप्रभा के सान्निध्य में सोमवार को तेरापंथ धर्म संघ का 264वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर साध्वी परमप्रभा ने कहा कि आचार्य भिक्षु ने आज के दिन 13 सहवर्ती साधुओं के साथ यह कहते हुए कि ‘हे प्रभु यह तेरापंथ’ सत्य, साधना की खोज में नई राह पर चल पड़े। इस तरह तेरापंथ धर्म संघ का उद्भव हुआ। आचार्य भिक्षु ने एक गुरु एक विधान का प्रावधान दिया। उस विधान का निर्वहन करते हुए आज 264 वर्ष होने पर भी तेरापंथ में एक गुरु और एक विधान के तहत एकाधिशम आचार्य महाश्रमण के नेतृत्व मे लगभग 850 साधु-साध्वियां एवं विशाल श्रावक समाज धर्म की प्रभावना में लगा हुआ है।
साध्वीश्री ने कहा कि आचार्य भिक्षु की बताई राह आज भी उतनी ही प्रासंगिक एवं सार्थक है। आज के आधुनिक युग मे जहाँ हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई है, आचार्य भिक्षु के मर्यादित जीवन दर्शन में हमें जीवन प्रबन्धन एवं संयमित जीवन कैसे जिये इसकी शिक्षा मिलती है। सभा मंत्री विनोद कच्छारा ने बताया कि समारोह की शुरुआत महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण के साथ हुई। समारोह में साध्वी श्रेयस प्रभा, साध्वी प्रेक्षा प्रभा, तेयुप अध्यक्ष विक्रम पगारिया, महिला मण्डल अध्यक्ष सीमा बावेल, मेवाड़ आंचलिक प्रभारी धीरेन्द्र मेहता, सुमन डागलिया एवं सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने भी अपनी अभिव्यक्ति दी। संचालन सभा मंत्री विनोद कच्छारा ने जबकि आभार भगवती सुराणा ने ज्ञापित किया।
तेरापंथ समाज ने मनाया 264 वाँ तेरापंथ स्थापना दिवस
शीतलाष्टमी पर शीतला माता को लगाये ठण्डे नैवेद्य के भोग
Thakur Global Business School invites applications for its PGDM programme
हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी के सहयोग से कक्षा-कक्ष का पुनर्निमाण
गोगुन्दा थाने में युवक की मौत पर थानेदार सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित
जेटीएन का राष्ट्रीय अधिवेशन
पिम्स कैंपस में इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवि विश्नोई का छात्रों से संवाद
सत्यम शिवम सुन्दरम का साक्षात् स्वरूप है श्रीकृष्ण
जिंक फुटबॉल अकादमी ने राष्ट्रीय स्तर पर दिखाया अपना कौशल, 10 खिलाडी राष्ट्रीय ट्रायल के लिए चुने गए
कैडवेरिक घुटने आर्थाेप्लास्टी कॉन्क्लेव
महावीर स्वामी की पड़
आनंद वृद्धाश्रम का अवलोकन
Kotak Mutual Fund launches Smart Facility for SIP, STP and SWP