तेरापंथ समाज ने मनाया 264 वाँ तेरापंथ स्थापना दिवस

उदयपुर। तेरापंथ भवन अणुव्रत चौक में आचार्य महाश्रमण की विदुषी शिष्या डॉ. साध्वीश्री परमप्रभा के सान्निध्य में सोमवार को तेरापंथ धर्म संघ का 264वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर साध्वी परमप्रभा ने कहा कि आचार्य भिक्षु ने आज के दिन 13 सहवर्ती साधुओं के साथ यह कहते हुए कि ‘हे प्रभु यह तेरापंथ’ सत्य, साधना की खोज में नई राह पर चल पड़े। इस तरह तेरापंथ धर्म संघ का उद्भव हुआ। आचार्य भिक्षु ने एक गुरु एक विधान का प्रावधान दिया। उस विधान का निर्वहन करते हुए आज 264 वर्ष होने पर भी तेरापंथ में एक गुरु और एक विधान के तहत एकाधिशम आचार्य महाश्रमण के नेतृत्व मे लगभग 850 साधु-साध्वियां एवं विशाल श्रावक समाज धर्म की प्रभावना में लगा हुआ है।
साध्वीश्री ने कहा कि आचार्य भिक्षु की बताई राह आज भी उतनी ही प्रासंगिक एवं सार्थक है। आज के आधुनिक युग मे जहाँ हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई है, आचार्य भिक्षु के मर्यादित जीवन दर्शन में हमें जीवन प्रबन्धन एवं संयमित जीवन कैसे जिये इसकी शिक्षा मिलती है। सभा मंत्री विनोद कच्छारा ने बताया कि समारोह की शुरुआत महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण के साथ हुई। समारोह में साध्वी श्रेयस प्रभा, साध्वी प्रेक्षा प्रभा, तेयुप अध्यक्ष विक्रम पगारिया, महिला मण्डल अध्यक्ष सीमा बावेल, मेवाड़ आंचलिक प्रभारी धीरेन्द्र मेहता, सुमन डागलिया एवं सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने भी अपनी अभिव्यक्ति दी। संचालन सभा मंत्री विनोद कच्छारा ने जबकि आभार भगवती सुराणा ने ज्ञापित किया।

Related posts:

ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन

वोडाफोन-आइडिया के सुपरस्टार लॉकडाउन के दौरान लोगों को नेटवर्क से जोड़े रख रहे हैं

पोषकता से भरपूर मोटे अनाज के पीछे भागने लगा है अमीर आदमी: डाॅ. कौशिक

खनन में अनुसंधान और विकास के लिए हिंदुस्तान जिंक ने सीआईएसआर-सीआईएमएफआर से किया एमओयू

वाद्य यंत्रों और सुरो की जुगलबंदी के साथ गज़ल एवं भजन की प्रस्तुति से श्रोता हुए रस विभोर

एचडीएफसी एर्गो ने राजस्थान में रबी सीजन के लिये किसानों के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की

Hindustan Zinc expands capacity of its Sewage Treatment Plants to 55 MLD

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन कल

वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 7 से

फील्ड क्लब का क्रिकेट कार्निवल 29 से, हर रोज होगी चौकों-छक्कों की बरसात

हरिशचंद सिंह, सुनील टेलर और गोविंद राजपुरोहित आरपीएस बने

इस बार बांसवाड़ा में होगा साइकिल पर प्रकृति के बीच रोमांच का सफर