महाराणा जगतसिंह प्रथम की 417वीं जयन्ती मनाई

परोपकार के प्रतीक मेवाड़ के ऐतिहासिक तोरण
उदयपुर :
मेवाड़ के 57वें एकलिंग दीवान महाराणा जगतसिंह जी प्रथम की 417वीं जयंती महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से मनाई गई। महाराणा जगतसिंह का जन्म वि.सं.1664, भाद्रपद शुक्ल तृतीया (वर्ष 1607) को हुआ था। सिटी पेलेस म्यूजियम स्थित राय आंगन में उनके चित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्जवलित किया गया तथा आने वाले पर्यटकों के लिए उनकी ऐतिहासिक जानकारी प्रदर्शित की गई।


महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बाताया कि महाराणा जगतसिंह एक महत्वाकांक्षी व्यक्तित्व के धनी थे। महाराणा बड़े ही दानी थे। वो ब्राह्मणों, चारणों, आदि को दान दिया करते थे। वो प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन पर बड़े-बड़े दान करते थे, जिनमें सोने-चांदी के अलावा कल्पवृक्ष, सप्तसागर, रत्नधेनु और विश्वचक्र प्रमुख है। उन्होंने श्री एकलिंगनाथ जी मन्दिर में सोने का ध्वजस्तम्भ और शिखर भी स्थापित करवाया। उदयपुर में श्री जगन्नाथराय जी (जगदीश मन्दिर) मन्दिर का निर्माण करवाया और एक ऐतिहासिक शिलालेख भी उत्कीर्ण कर लगवाया।

उनके शासनकाल में कई सारे निर्माण हुए जिनमें जगमन्दिर (पिछोला झील में) शामिल है, जो महाराणा कर्णसिंह द्वारा शुरू किया गया था लेकिन महाराणा जगतसिंह प्रथम के शासनकाल में इसे पूर्ण किया गया। पीछोला झील में मोहन मन्दिर और राजमहल के पास कँवरपदा महल बनवाये। राजमहल में त्रिपोलिया के पास पायगा पोल पर महाराणा द्वारा किये गये तुलादान के उपलक्ष में 8 तोरण लगे हुए है। तोरण मेवाड़ के महाराणाओं द्वारा किए गए ‘दान’ अर्थात परोपकार के प्रतीक है, हमारे प्राचीन शास्त्रों में विभिन्न प्रकार के दान को विस्तार से वर्णन किया गया है। ‘दान’ उचित रूप से स्वयं द्वारा अर्जित धन से बिना प्रतिफल की इच्छा रखे योग्य एवं जरूरतमंदों को दिया जाता रहा है।
मेवाड़ के महाराणाओं ने तीर्थ यात्रा के दौरान भी सामाजिक कल्याण एवं परोपकार हेतु दान एवं तुलादान की परम्पराओं का निर्वहन किया। मन्दिर निर्माण, जलाशय निर्माण तथा विशेष अवसरों पर महाराणाओं द्वारा उन कार्यों की समाप्ति पर दान किये जाते थे। दान परम्परा की स्मृति स्वरूप पाषाण के तोरण का निर्माण करवाया जाता था।
समाज में दान एवं परोपकारी कार्यों की परम्परा को जीवंत बनाए रखने के पावन उद्देश्य से मेवाड़ के 75वें एकलिंग दीवान महाराणा भगवतसिंह मेवाड़ ने महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन की स्थापना कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, और परोपकारी कर्तव्य-परम्पराओं के निर्वहन के प्रतीक ‘तोरण’ के इस मूल स्वरूप को फाउण्डेशन के लोगो (सिम्बोल) के रूप में लिया; यह फाउण्डेशन ‘प्रेरणा का मन्दिर’ है जो आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करता रहेगा, जो ‘शाश्वत मेवाड़’ की स्थिरता को दर्शाता है। उसी सूर्यवंशी परम्परा का निर्वहन महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ निरन्तर कर रहे है। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के प्रतीक चिह्न (लोगो) तोरण में दर्शित शिवलिंग दिव्य आशीर्वाद एवं प्रज्ज्वलित दीपक अंधकार को दूर करने के प्रतीक है।
अपने धर्म पर पूर्णरूप से दृढ़ होने के कारण महाराणा जगतसिंह प्रथम अपने पूर्वजों की संचित की हुई सम्पत्ति को दान-पुण्यादि में खूब खर्च किया। जिससे वे लोगों में बड़े दानी कहलाये तथा उनकी ख्याति दूर-दूर तक फैली तथा प्रजा में उनका बहुत आदर-सत्कार रहा।

Related posts:

राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता का उदयपुर में भव्य स्वागत

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसान उत्पादक संगठन की आम सभा आयोजित

जिंक द्वारा जावर क्षेत्र के 28 गावों में स्वास्थ्य सेवा हेतु मोबाइल वेन का शुभारंभ

पिम्स हॉस्पिटल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजाराम शर्मा सम्मानित

5,950+ Rural Youth Secure Jobs Through Hindustan Zinc's Zinc Kaushal Kendra

डॉ. मुर्डिया की ‘तू मेरी पूरी कहानी’ मूवी का उदयपुर में प्रीमियर

अल्ट्रासाउंड, एंडोमेट्रियोसिस से पीडि़त महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण : डॉ. हरिराम

अग्निवीर भर्ती रैली-2024

नारायण सेवा संस्थान के दिव्यांगजन कंप्यूटर कोर्स का 68वां बैच सम्पन्न –प्रशिक्षणार्थियों को दिये प्र...

प्रभुलाल का पुरस्कार के लिए चयन

जिंक द्वारा सिंघावतों का वाडा में वाटर एटीएम का शुभारंभ

Sandeep Choudhary Appointed as National President & Trustee of Viksit Bharat Sankalp Sansthan