महाराणा संग्रामसिंह प्रथम (राणा सांगा) की 542वीं जयंती

उदयपुर : महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से महाराणा संग्राम सिंह प्रथम की 542वीं जयंती पर सिटी पेलेस स्थित राय आंगन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर पूजा-अर्चना की। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि मेवाड़ के 50वें एकलिंग दीवान महाराणा संग्रामसिंह प्रथम मध्यकालीन भारत के प्रमुख शासक थे, जिन्हें इतिहास में राणा सांगा के नाम से जाना जाता है। उनका जन्म वैशाख कृष्ण की नवमी विक्रम सम्वत 1539 (ई.स. 1482) को हुआ था। उनके पिता महाराणा रायमल और माता का नाम रतन कंवर था। उन्होंने बचपन में महाराणा बनने से पूर्व ही एक आँख खो दी थी, महाराणा रायमल के पश्चात् संग्राम सिंह मेवाड़ के महाराणा बने।
महाराणा संग्राम सिंह बचपन से ही वीर एवं बुद्धिमान थे। 1520 ई. में गुजरात के सुल्तान मुजफ्फर को युद्ध में हरा अहमदनगर पर कब्जा कर लिया था। मेवाड़ और मालवा के बीच हुए विवाद के कारण महाराणा ने 1515 ई. में मालवा के सुल्तान से रणथंभौर जीत लिया। 1519 ई. में महाराणा ने गागरोन के पास सुल्तान महमूद को हराया और उसे कैद कर लिया। राणा सांगा ने महमूद को आधा राज्य वापस देकर आजाद कर दिया। महमूद ने 1521 में गागरोन लेने की कोशिश की लेकिन उसे खाली हाथ ही लौटना पड़ा।
महाराणा ने अपने पराक्रम से मेवाड़ राज्य का विस्तार किया। 1517 ई. में मेवाड़ और दिल्ली की सीमा मिलने लगी जिससे संघर्ष उत्पन्न हुआ। उस समय इब्राहिम लोधी नया सुल्तान बना था। इब्राहिम लोधी के न मानने पर 1517 ई. में महाराणा ने खातोली के युद्ध में इब्राहिम लोदी को शिकस्त दी। 1527 ई. में महाराणा ने बयाना की लड़ाई में बहादुरी का परिचय देते हुए बाबर के झंडे़, रन कंकण (संगीत वाद्ययंत्र जैसे वंकिया (एक लम्बा पीतल का वाद्ययंत्र), ड्रम, झांझ, ढपली, छोटे ढोल आदि) तथा बाबर के लाल कमान तम्बू पर कब्जा कर लिया। बाबर के कई सैनिक मारे गए और कई लड़ाई छोड़कर भाग गए और कुछ को कैद किया गया। महाराणा ने अपने विवेक एवं शौर्य से कई युद्धों में विजयीश्री प्राप्त की।
1527 ई. में पानीपत में बाबर से पुनः युद्ध आरम्भ हुआ। युद्ध के दौरान एक बाण महाराणा के सिर में लगा और वह बेहोश हो गए। राजपूत महाराणा को बेहोशी की दशा में युद्ध क्षेत्र से बाहर बसवा ले गए, औरं उनका उपचार किया गया, चित्तौड़ न लौट बसवा में कुछ आराम के बाद महाराणा ने फिर से युद्ध की तैयारी का आदेश दिया। किन्तु 1528 ई. विक्रम संवत् 1584 में कालपी नामक स्थान पर उनका स्वर्गवास हो गया। विभिन्न संघर्षों में उनके शरीर पर कुल 84 घाव लगे थे। उनकी वीरता, पराक्रम, उच्च सदाचार और राजनैतिक दूरदर्शिता ने उन्हें राजपूताने में सर्वोच्च आसन पर विराजमान कराया।
महाराणा संग्राम सिंह जी आर्थिक स्थिरता का पता उनके शासकाल के दौरान दिए गए भूमि अनुदान से लगाया जा सकता है। कई शिलालेखों एवं ताम्रपत्रों से उनकी उदारता एवं दानशिलता का वर्णन मिलता है। उनके समय में जारी संग्रामशाही सिक्का बहुत लोकप्रिय रहा। अब तक 6 प्रकार के सिक्के उनके पाए जाते है, जिन पर उनके नाम आदि उकेरे हुए है।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ने ग्लोबल ट्रेड एंड फॉरेक्स टॉक्स की शुरुआत की
TAFE offers free tractor rental for small farmers of Rajasthan during COVID-19
कावड़ निर्माता मांगीलाल मिस्त्री नहीं रहे
एचडीएफसी बैंक ने इंटरनेशनल फ्रॉड अवेयरनेस वीक 2022 मनाया
सयाजी इंदौर ने उदयपुर में आयोजित सबसे बड़े ओडीसी इवेन्ट में आतिथ्य सेवा प्रदान की
HDFC Bank inaugurates blood storage unit in Udaipur
IndiGo partners with HDFC Bank to launch its first credit card ‘Ka-ching’, powered by Mastercard
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 15 दिवसीय कार्यक्रमों का समापन
मोदी कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने पर बीजेपी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम
दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल रैली निकाल मतदान का दिया सन्देश
नारायण सेवा में 501 दिव्यांग कन्याओं का पूजन
बांसवाड़ा के गढ़ी कस्बे में हुवा क्षत्रिय महासभा का विशाल सम्मेलन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *