कम्युनिकेशन टुडे की 69वीं वेबिनार  आयोजित

जयपुर : जयपुर से प्रकाशित मीडिया त्रैमासिक कम्युनिकेशन टुडे की 69वीं वेबिनार  30 जनवरी 2023 को आयोजित की गई। वेबिनार को संबोधित करते हुए  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त महानिदेशक प्रकाश मगदुम ने  हाल ही में लिखित अपनी पुस्तक ‘ The Mahtma on Celluloid – A Cinematic Biography’  के संदर्भ में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया  कि आजादी के पहले गांधी ‘ न्यूज़रील स्टार ‘ थे । उन्होंने कहा गांधी  सिनेमा के पक्षधर इसलिए नहीं थे क्योंकि वे इंद्रियों पर नियंत्रण रखना चाहते थे।‌ आजादी से पूर्व और आजादी के बाद गांधी पर केंद्रित तथा गांधी के विचारों से प्रभावित सिनेमा के विविध प्रसंगों का उन्होंने विस्तार से उल्लेख किया।

सिनेमीडिया अपडेट, जयपुर के प्रधान संपादक एवं फिल्म समीक्षक श्याम माथुर ने राजकुमार संतोषी की हाल  ही में प्रदर्शित फिल्म ‘गांधी गौडसे – एक युद्ध’के संदर्भ में गांधी और गोडसे के बीच में हुए वैचारिक संघर्ष पर अपनी टिप्पणी करते हुए कहा यह फिल्म गांधी के व्यक्तित्व को और अधिक ऊंचाई प्रदान करती है। उनकी दृष्टि में फिल्म में असगर वजाहत के संवाद  उसका सशक्त पक्ष है।

 करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर की पत्रकारिता विभाग की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. नेहा तिवारी ने सिनेमा को व्यापक रूप से परिभाषित करने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि गांधी भौगोलिक सीमाओं में सीमित नहीं हैं। उनके विराट व्यक्तित्व से पूरी दुनिया प्रभावित हुई है । गांधी एक विचार है जो अच्छाई बुराई के संघर्ष में अच्छाई की ओर आगे बढ़ने वाले प्रतीक के रूप में फिल्मों में अभिव्यक्त होते हैं। जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी , जयपुर के प्रो. नरेंद्र कौशिक ने आधुनिक दौर में हो रहे मूल्यों के क्षरण के संदर्भ में गांधी की प्रासंगिकता को प्रतिपादित किया। अपनी पुस्तक ‘गांधी इन सिनेमा’ की चर्चा करते हुए एक सदी सिनेमा की यात्रा में  सिनेमा पर गांधी के प्रभाव को विवेचित किया।

कम्युनिकेशन टुडे के संपादक तथा राजस्थान विश्वविद्यालय में जनसंचार केंद्र के पूर्व अध्यक्ष प्रो. संजीव भानावत ने चर्चा का संचालन किया। विषय प्रवर्तन करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी  ने भले ही सिनेमा को पसंद न किया हो लेकिन सिनेमा ने गांधी को पसंद किया। फिल्मकारों ने गांधी में एक नई उम्मीद और संभावना को तलाशा।

आईआईएमटी यूनिवर्सिटी , मेरठ की मीडिया  शिक्षक डॉ पृथ्वी सेंगर ने तकनीकी पक्ष संभाला। वेबिनार में देश के विभिन्न अंचलों से 270 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जी मीडिया में प्रशिक्षु पत्रकार पुलकित तथा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ की शोधार्थी शालिनी श्रीवास्तव ने भी चर्चा में भाग लिया।

Related posts:

जेसीबी इंडिया ने किया उदयपुर में राजेश मोटर्स के लिए एक नई डीलरशिप फैसिलिटी का उद्घाटन

इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपो 2022, उदयपुर में

नविटास से नए बी2बी ब्राण्ड सनडेली ने गठबंधन किया

Mustard Model Farm Projectin the key role in making India Self-reliant on Oilseed production

Hindustan Zinc lighting the #PragatiKiRsohni for a brighter tomorrow

Indira IVF incorporates AI tool ‘Life Whisperer’ to make IVF pregnancy more affordable and accurate

जयपुर में सीएम का आवास फतवा हाउस है जहां से सनातन धर्म के खिलाफ फतवे जारी होते: बालकनाथ

‘अपनो से अपनी बात‘ कार्यक्रम सम्पन्न

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम में इस वर्ष लाभान्वित हो रहे 1400 से अधिक विद्यार्थी

टिकिट मांगने का हक सभी को : खराड़ी

Rockwoods International School first in Udaipurto introduce AI courses with Clone Futura, IIT & Stan...

It is a No Vehicle Day at Hindustan Zinc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *