उदयपुर। राउंड टेबल इंडिया और फील्ड क्लब उदयपुर द्वारा लेडीज सर्किल इंडिया, उदयपुरब्लॉग, उदयपुरवाले डॉट कॉम के सहयोग से फील्ड क्लब में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 73 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। एमबी हॉस्पिटल ब्लड बैंक और सरल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढक़र भाग लिया। राउंड टेबल के शशांक सिंघवी तथा फील्ड क्लब के सचिव उमेश मनवानी ने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
रक्तदान शिविर में 73 यूनिट रक्त संग्रहित
