वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का 7वां संस्करण 7 से 9 फरवरी तक

15 देशों के 150 कलाकार और 22 बैंड देंगे धमाकेदार प्रस्तुतियां
उदयपुर।
वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का बहुप्रतीक्षित सातवां संस्करण 7 से 9 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा। राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के सहयोग से सहर द्वारा परिकल्पित इस आयोजन को वेदांता हिन्दुस्तान जि़ंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित किया गया है। इस साल महोत्सव की थीम ‘सारंगी जैसे भूले-बिसरे संगीत वाद्ययंत्रों और राजस्थान की परंपराओं का संरक्षण और प्रचार’ रखी गई है। यह आयोजन सभी के लिए नि:शुल्क रहेगा, जो इसे हर वर्ग के लिए विशेष सांस्कृतिक अनुभव बनाता है।
महोत्सव में 15 से अधिक देशों के 22 बैंड अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिनमें अर्जेंटीना, ईरान, स्वीडन, स्पेन, आइवरी कोस्ट, कुर्दिस्तान, जर्मनी, हंगरी और रीयूनियन आइलैंड जैसे देश शामिल हैं। इनमें से कई कलाकार भारत में पहली बार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही भारतीय संगीत जगत की मशहूर हस्तियां शान, कर्ष काले, कनिका कपूर और फऱीदकोट जैसे कलाकार भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। यह महोत्सव न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के संगीतप्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होने वाला है।
वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल को उदयपुर के तीन प्रतिष्ठित स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव की शुरुआत 7 फरवरी सायं 6 बजे से गांधी ग्राउंड पर आयोजित संगीत संध्या से होगी। 8 और 9 फरवरी को सुबह 8 से 10 बजे तक मांझी का घाट पर शांतिपूर्ण ध्यान सत्र होंगे। सिटी पैलेस, जग मंदिर और हेरिटेज होटल के मनमोहक दृश्य इन सत्रों को सूर्योदय के समय खास बना देंगे। इसके बाद दोपहर के सत्र फतहसागर पाल पर आयोजित होंगे, जो 8 और 9 फरवरी को दोपहर 3 से 5 बजे तक चलेंगे। यहां दर्शक झील के किनारे बैठकर रोमांटिक संगीत का आनंद ले सकेंगे। शाम के कार्यक्रमों का समापन गांधी ग्राउंड में होगा, जहां तीनों दिन शाम 6 से 10 बजे तक सितारों के नीचे हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस प्रस्तुत किए जाएंगे।
सहर के संस्थापक संजीव भार्गव ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल संगीत की विविधता का अनूठा उत्सव है। यह पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के कलाकारों को मंच प्रदान करता है, ताकि वे अपनी कला के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों से जुड़ सकें और यादगार अनुभव दे सकें। यह महोत्सव संगीत की वह शक्ति दिखाता है, जो संस्कृतियों को जोडऩे और बाधाओं को दूर करने में सक्षम है।

Related posts:

Hindustan Zinc organizes summer camp under its Shiksha Sambal Initiative

Vedanta to invest Rs 1 Lakh Crores in Rajasthan: Powering Rajasthan’s ambition of becoming a US$350 ...

स्कूल शिक्षा परिवार एवं पेसिफिक हॉस्पीटल उमरड़ा द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर आयोजित

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉ अनीश कुमार को बीएचयू से गोल्ड मेडल

Hindustan Zinc kicks off massive Tree plantation drive “Van-Mahotsav”

वेदांता द्वारा जयपुर के प्रतिष्ठित जयगढ़ किले मे जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल आयोजित

फतहसागर में योग सप्ताह के तहत अनूठा योग

सांची ग्रुप करेगा 40 वूमन अचीवर्स का सम्मान

Hindustan Zinc Supplies Zinc for India’s Heaviest Transmission Steel Pole Structure

शिल्पग्राम उत्सव का आयोजन 21 दिसंबर से

नवनियुक्त जिला कलेक्टर मेहता ने किया कार्यग्रहण

ट्रक ड्राइवर्स के बीच विश्व एड्स दिवस मनाया