मुनि सिद्धप्रज्ञ का अभिनंदन

उदयपुर। मुनि सम्बोध कुमार ‘मेधांश’ ने कहा कि मुनि सिद्धप्रज्ञजी के आने से हमारा परिवार वर्धमान हो गया। गुरू की कृपा हो तो आप चाहे वो सब आपके हिस्से में आ जाते है। मुनि सिद्धप्रज्ञ ने अपने अभिनंदन में कहा कि यूं तो चार्तुमास संतों का आना नहीं होता, किन्तु जहां गुरुकृपा होती है वहा सब कुछ संभव है। मेरा अंत:करण हमेशा मुनि सुरेशकुमार के प्रति सर्वात्मना समर्पित रहा। मैं आपके सहयोगी के रुप में अपना सर्वांगीव विकास कर सकंू, यही मंगल कामना। कार्यक्रम में तेरापंथ सभाध्यक्ष अर्जुन खोखावत, मंत्री विनोद कच्छारा, महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बाबेल, तेयुप अध्यक्ष विक्रम पगारिया ने स्वागत में विचारों की प्रस्तुति दी।
बारह व्रत कार्यशाला सम्पन्न :
महाप्रज्ञ विहार में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा आयोजित सात दिवसीय बारह व्रत कार्यशाला सम्पन्न हुई। सप्त दिवसीय कार्यशाला में ध्यान साधक मुनि सुरेशकुमार ने श्रावक श्राविकाओं को एक-एक व्रत का विश्लेषण कर प्रशिक्षण दिया। तेयुप अध्यक्ष विक्रम पगारिया ने कार्यशाला के सफल आयोजन में मुनि वृन्द के प्रति कृतज्ञता व श्रावक समाज के प्रति आभार व्यक्त किया।
ए देश मेरे गायन प्रतियोगिता बैनर लोकार्पित :
आजादी के अमृत महोत्सव पर महिला मंडल के तत्वाधान में आयोजित होने वाले युगल गायन प्रतियोगिता ‘ए देश मेरे’ के बैनर का लोकार्पण मुनि सुरेशकुमार के सान्निध्य में हुआ। कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती हनी पोरवाल ने मुनिश्री सुरेशकुमार के सान्निध्य में कन्या मंडल राष्ट्रीय अधिवेशन में सहभागिता के साथ कन्या मंडल उदयपुर की उपलब्धियां गिनाई। इस अवसर पर ‘कनेक्ट टू करेक्ट’ ऑनलाइन गेम निर्माता रौनक कोठारी का महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सीमा बाबेल, तेरापंथ सभा पदाधिकारीगण ने ओपरणा ओढ़ाकर व साहित्य भेंट कर सम्मान्नित किया। महिला मंडल अध्यक्षा व कन्या मंडल प्रभारी ने अधिवेशन में सहभागी रही सहसंयोजिका निष्ठा पोरवाल, साक्षी हिरण, खुशी पोखाल, झील पोरवाल को सम्मानित किया।

Related posts:

अलसीगढ़ में नारायण सेवा का स्वास्थ्य एवं सहायता शिविर

तीसरी नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट चैंपियनशिप -2022

सरपंच 3 लाख 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

LG LAUNCHES BEST SHOP IN UDAIPUR TO INTRODUCE ITS CUSTOMERS TO A NEW LEVEL OF BRAND EXPERINCE

जिंक स्मेल्टर देबारी एवं जावर ग्रुप ऑफ माइंस द्वारा सखी उत्सव का आयोजन

आईआईटी एवं स्टैनफोर्ड ग्रैज्युएट्स के एआई पाठ्यक्रम अब उदयपुर में भी

सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा अभियान के तहत सीपीआर फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला एवं सम्मान समारोह आयोजित

ऋतु श्रीमाली को पीएचडी की उपाधि

सिग्निफाई ने उदयपुर में 5 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों को रौशन किया

होम वोटिंगः उदयपुर जिले में 97.40 फीसदी मतदान

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कल से

हिंदुस्तान जिंक को बिजनेस एक्सीलेंस 2022 के लिए सीआईआई इएक्सआईएम बैंक अवार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *