वीआईएफटी में ग्राफिक डिजाइनिंग पर कार्यशाला

उदयपुर। आज का समय डिजिटल की मांग का युग है। इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वीआईएफटी में युवावर्ग की मांग को देखते हुए करियर मार्गदर्शन के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल शिक्षा विषय पर एरिटा एनिमेशन के साझे में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डिजाइनिंग एक्सपर्ट रोबिन खैतान, पवन गर्ग, डिजिटल मीडिया विशेषज्ञ देवर्षि मेहता तथा इन्दौर से डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट सर्वेश पंचोली ने नियमित अपडेशन के माध्यम से लेटेस्ट ट्रेण्ड और नवाचार को अपनाने पर जोर दिया।
संघ चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग की स्थानीय से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर मांग बढ़ गयी है। वीआईएफटी विद्यार्थियों और युवा वर्ग के करियर को सही दिशा देने के लिए समय-समय कार्यशालाओं का आयोजन करता रहता है। ग्राफिक डिजाइनिंग विशेषज्ञ रोबिन खैतान ने प्रतिभागियों को बताया कि कुछ वर्षों पहले बड़ी कम्पनियों में ही डिजाइनर की आवश्यकता होती थी लेकिन आज छोटे से बड़े हर संस्थान में डिजाइनर की जरूरत होती है और उन्हें अच्छे पैकेज भी मिल रहे हैं। उन्होंने नये नये डिजाइन्स बनाने और उनकी सफलता के पीछे के कारणों के बारे में बताया। सोशल मीडिया की लोकप्रियता बढऩे से डिजाइनर्स को अपनी पूर्ण प्रतिभा दिखाने के अवसर बढ़ गये हैं। प्रसिद्ध डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट सर्वेश पंचोली ने बताया कि इस क्षेत्र में करियर बनाने के पहले डिजिटल माध्यमों को समझना होगा। सोशल मीडिया या डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध समस्त माध्यम सभी के लिए उपयोगी नहीं होते हैं। आपको अपने हुनर और क्षमता को देखते हुए डिजिटल प्लेटफार्म का चयन करना होगा। इन क्षेत्रों में हो रहे अपडेट्स को अपनाना चाहिए। समय- समय पर हो रहे नवाचारों को सीख लिया जाएगा तो आय का इससे अच्छा माध्यम नहीं हो सकता है।

Related posts:

सीएचसी खेरवाड़ा में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट : डॉ. दयाराम परमार

वेदांता को फिक्की ने दिया खेलों के श्रेष्ठ क्षेत्र में योगदान देने वाले संगठन का पुरस्कार

HDFC Bank Limited Profit jumps by 39.9%

Hindustan Zinc Champions Safety and Innovation at 49th Mines Safety Week Celebration

Hindustan Zinc’s EcoZen Pioneers Green Metals with Over 75% Lower Carbon Footprint

नेस्ले इंडिया ने मैगी स्पाइन प्लान के माध्यम से भारत के मसाला किसानों को मदद करने की शपथ ली

मेवाड़ टॉक फेस्ट का आयोजन 30 से

जिंक द्वारा कायड में सीएसआर के तहत् अगंदान हेतु जागरूकता सत्र आयोजित

उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का शुभारंभ 7 फरवरी से

हिंदी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 6-7 को

मनोज जोशी लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष चुने गए

एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान में 200 शाखाओं का आंकड़ा छुआ