नेशनल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैम्पियनशिप उदयपुर में

ब्रांड एम्बेसेडर होंगे क्रिकेटर हरभजन सिंह 
उदयपुर।  नारायण सेवा संस्थान एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैम्पियनशिप उदयपुर में 28 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक होगी।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांग क्रिकेटरों की इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के ब्रांड एम्बेसडर देश के सुप्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह होंगे। संस्थान की पहल पर पिछले 7 वर्षो में दिव्यांग खिलाड़ियों का यह पांचवा महाकुंभ होगा। इससे पूर्व 2017 में राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग कॉम्पिटिशन, 2019 में नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट, 2022 मार्च में 21वीं नेशनल पैरा स्वीमिंग प्रतियोगिता व नवम्बर-दिसम्बर में नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप के सफल आयोजन हुए हैं।
संस्थान संस्थापक ‘कैलाश‘ मानव ने बताया कि संस्थान पिछले 38 वर्षो से दिव्यांगजन की शिक्षा, चिकित्सा एवं पुनर्वास के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। जिन्हें राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर विभिन्न पुरस्कारों द्वारा सराहना मिली है। खेल क्षेत्र में दिव्यांग प्रतिभाओं को प्रोत्साहन की दिशा में 11दिवसीय दिव्यांग क्रिकेट चैम्पिशनशिप एक महत्वपूर्ण कड़ी होगी।
डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया के सचिव रवि चैहान ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों की 24 टीमें भाग लेंगी। जिनमें करीब 300 खिलाड़ियों, कोच, अम्पायर, विशेषज्ञ, स्कोरर, अधिकारी सहित 400 लोग भाग लेंगे।  चैंपियनशिप के मैच शहर के सर्वसुविधायुक्त मैदान पर खेले जायंगे। आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न समितियां गठित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Related posts:

1st LNG Vehicle Flagged off at Hindustan Zinc
सुचि सेमीकॉन द्वारा 870 करोड़ रुपये का सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित
नारायण सेवा संस्थान का अंग विहीन दिव्यांगों के लिए तेलंगाना में शिविर 4 को
54 दिव्यांग - निर्धन जोड़े बने  जन्म जन्म के साथी
क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग सत्र का आयोजन
नई जगुआर एक्सई भारत में लॉन्च, कीमत 44.98 लाख रुपये से शुरू
Tata Motors launches all-new Intra V70 pickup, Intra V20 Gold pickup and Ace HT+
अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने गंतव्य को रवाना हुए मतदान दल
डेथ क्लेम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ से मिलेगा एक ही दिन में
समूह गान प्रतियोगिता “राष्ट्र वंदना 2023” का आयोजित
नारायण सेवा द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में दिव्यांग बना रहे नित नए रिकॉर्ड
सरपंच 3 लाख 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *