यूनाइटेड होटेलिएर्स ऑफ उदयपुर सोसायटी का अवार्ड समारोह सम्पन्न

उदयपुर। यूनाइटेड होटेलिएर्स ऑफ उदयपुर सोसायटी (United Hoteliers of Udaipur Society) के तत्वावधान में 2023 का आयोजन होटल रघुमहल में किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष यूबी श्रीवास्तव (U B Shrivastav), सचिव रूपम सरकार (Roopam Sarkar), उपाध्यक्ष देवेंद्र परिहार (Devendra Parihar) एवम ट्रेजरार उज्जवल मेनारिया (Ujjyval Menariya) ने बताया कि अपनी तरह के इस पहले अवार्ड समारोह मेें कुल 14 कैटेगरी में होटल्स एवम टूरिज्म से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए विभिन्न वर्गो के कार्य करने वाले वरिष्ठ सदस्यों को उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री शिखा सक्सेना ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन राजस्थान में पहली बार हुआ है। जिसमे टूरिज्म से जुड़े होटल, ट्रैवल एजेंसी, टूरिस्ट गाइड्स, बस सर्विसेज, राजस्थानी लोक कलाओं के प्रोत्साहक, टैक्सी सर्विसेज, ऑटो चालक, रेलवे स्टेशन कुली, हेंडिक्राफ्ट्स, मिनियाचेर पेंटिंग्स, रेस्टोरेंट आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया है ।
सचिव रूपम सरकार ने पुरस्कारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गाईड कैटेगरी में कमलसिंह, एम.ए. शेख, के. दास, और के.जी. शर्मा। होटल्स में अम्बालाल बोहरा, परविन्दर बुआल, देवराजसिंह जगत और अरूण भटनागर। ट्रावेल एजेन्ट में पृथ्वीसिंह राठौड़, आर.के. सिंह, शक्तिसिंह राठौड़ एवं विरेन्द्रसिंह राणावत। हेण्डीक्राफ्ट्स में सुनील ढढ्ढा, हेमन्त पेरीवाल और श्याम रावत। फोक आटर््स में लईक हुसैन, दीपक दीक्षित और श्रीमती विजयलक्ष्मी एवं महेश आमेटा। ट्रांसपोर्टेशन में निर्मल पानेरी, रिषभ जैन एवं भगवतीलाल। पोर्टर में दूधाराम और ओमप्रकाश। रेस्टोरेन्ट में विजय चौहान, रविन्द्र श्रीमाली एवं दिलीप सिंह। आर्टिस्ट पेंटिंग में जगदीश यादव, कन्हैया शर्मा, किशन सोलंकी एवं गोपाल शर्मा। टेक्सी पायलट में मोईनुद्दीन शेख, देवीसिंह एवं मुन्ना। कोच पायलट में कैलाश नागदा, थाजसिंह एवं लाल सिंह। केफे में एडलवाईज केफे, पुरोहित केफे एवं रेनबो। ऑटो पायलट में विमल कुमावत एवं जसवन्तसिंह तथा अन्तिम मोन्यूमेन्ट्स कैटेगरी में भूपेन्द्रसिंह आवा एवं डीनूला बा को प्रदान किये गये। 

Related posts:

Hindustan Zinc wins at ESG India Leadership Awards -Leadership in Environment and Green House Gas Em...
Vedanta’s 100-bed Covid Hospitals in Dariba and Barmer is being designed by HOSMAC
कोविड के दौरान वाई वाई नूडल्स को हुआ जबरदस्त फायदा
The Himalaya Drug Company Introduces Q-DEE Range of Mouth Dissolving Tablets for Immunity andCramps
HDFC Bank gains 18.4 percent in Q2 Result
प्रो भाणावत सुविवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवम स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन बने
एचकेजी ऑपन ऑफर के माध्यम से हिस्सेदारी हासिल करेंगे शुगर उद्योगपति श्री कट्टी
एक हजार पांचसौ मास्क वितरित
फेडेक्स  सर्वे में भारतीय छोटे एवं मध्यम उद्योगों को भरोसा, कोविड संबंधी पाबंदियां हटने के बाद भी जा...
जिंक स्मेल्टर देबारी में 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह आयोजित
Hindustan Zinc inaugurates ‘Hindustan Zinc Mining Academy’ at Zawar
Inspired by Indian culture and handicrafts, Asian Paints introduces Taana Baana Wall Textures by Roy...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *