जयपुर में स्टार्टअप एक्सचेंज 4.0 का आयोजन नवंबर में

उदयपुर : आगामी 4-5 नवंबर को जयपुर भारत के एक बहुत बड़े स्टार्टअप इवेंट के आयोजन का साक्षी बनेगा। भारत की अग्रणी स्टार्टअप एक्सीलरेटर कंपनी मारवाड़ी कैटालिस्ट की ओर से जयपुर में स्टार्टअप एक्सचेंज 4.0 के नाम से यह आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन के सहभागी गूगल एवं एयू बैंक सहित 50 से अधिक निवेशक घराने भी हैं। इस मेगा इवेंट में एक ही स्थान पर यूनिकॉर्न एवम् सूनिकॉर्न के संस्थापक, निवेशक, इंडस्ट्री लीडर्स, न्यू एज स्टार्टअप्स के साथ ही पांच से अधिक राज्यों के प्रमुख सरकारी अधिकारी भी शिरकत करेंगे।
स्टार्टअप में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए यह अभूतपूर्व मौका होगा जहां पर वह स्टार्टअप कम्युनिटी से मिल पाएंगे एवं अपने संबंध स्थापित कर पाएंगे, साथ ही नए स्टार्टअप की दिशा में अपने कदम बढ़ा पाएंगे।
मारवाड़ी कैटालिस्टस के संस्थापक सुशील शर्मा ने बताया कि उद्यमिता में रुचि रखने वाले युवाओं एवं युवा उद्यमियों को यहां नेटवर्किंग का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा साथ ही आइडिया को एक सफल स्टार्टअप में बदलने के टिप्स भी दिए जाएंगे जिसमें शुरुआती निवेश से लेकर फंडिंग प्राप्त करना भी शामिल है। यह इवेंट एक प्रकार का प्लेटफार्म साबित होगा जहां निवेशक एवं उद्यमी आपस में जुड़कर एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनेंगे।
यह आयोजन राजस्थान में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने, वित्तीय संसाधनों के अधिक प्रवाह को सुनिश्चित करने और स्टार्टअप के सतत विकास को सुनिश्चित करेगा।
उल्लेखनीय है कि मारवाड़ी कैटालिस्ट भारत के टियर 2 एवं 3 शहरों में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने में प्रयासरत है। इसकी स्थापना जोधपुर में हुई थी और अब जयपुर सहित मुंबई एवम् बैंगलोर में भी कार्यालय स्थापित किए गए हैं।
शर्मा के प्रयास इस आयोजन के द्वारा एक मिलियन डॉलर तक का निवेश लाने का है।
मारवाड़ी कैटालिस्ट के वूमेन इनीशिएटिव का नेतृत्व करने वाली निदेशक डॉ श्वेता चौधरी ने कहा कि इस आयोजन में महिला उद्यमियों के द्वारा संचालित स्टार्टअप्स को प्रदर्शित किया जाएगा साथ ही महिलाओं के नेतृत्व में आगे बढ़ने वाले उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको सिस्टम बन चुका है जिसमें मेट्रो शहरों तक केंद्रित निवेश की संभावनाओं को छोटे शहरों तक लाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि अपनी विरासत, वैभव एवं पर्यटन हेतु प्रसिद्ध राजस्थान समान रूप से उद्यमिता को पोषण देने वाली भूमि है एवं राजस्थान से निकले उद्यमी विश्व भर में इस धरती को गौरवान्वितe कर रहे हैं, अब इस धरती को भारत के स्टार्टअप मानचित्र में बड़े शब्दों में अंकित करना हमारा उद्देश्य है।
भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम अब पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है और इसमें मारवाड़ी कैटालिस्ट अग्रणी भूमिका निभाने हेतु तैयार है जिसमें टियर 2 एवं 3 के शहरों में छिपी संभावनाओं को आगे बढ़ाना है, ये शहर राजस्थान सहित मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में स्थित है। जयपुर में होने वाले इस वृहद आयोजन से इन प्रयासों को और गति मिलेगी।

Related posts:

डीएस गु्रप की जल सरंक्षण योजनाओं ने राजस्थान के भूजल स्तर में सुधार किया

प्रशस्ति भंडारी को पीएचडी की उपाधि

छठी कार्डियक समिट 18 से

पीआईएमएस हॉस्पिटल में नवजात शिशु के खाने की नली का सफल ऑपरेशन

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने तनसिंहजी शताब्दी जयंती समारोह में शिरकत की

कोरोना पोजीटिव पाए छात्र को किया अस्पताल में भर्ती, परिजनों व दोस्तों को आईसोलेशन वार्ड में रखा

Make the most of your money during Big Bazaar’s ‘Sabse Saste 5 Din’

युवा संगीतकारों के लिये स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा

चिक ईजी ने उदयपुर के बाजार में उतारे दमकते हेयर कलर

नारायण सेवा संस्थान का विशाल शिविर

रेडियो के डॉक्टर है उदयपुर के भूपेन्द्र मल्हारा

एमपीयूएटी के कुलपति डॉ. कर्नाटक आईएयूए के महासचिव निर्वाचित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *