आकृति मलिक ने स्कोल्टेक यूनिवर्सिटी में किया भारत का प्रतिनिधित्व

उदयपुर। उदयपुर की बेटी आकृति मलिक (Aakriti Malik) ने ब्यूटी और मॉडलिंग में अपना परचम लहराने के बाद अब एक नया मुकाम हासिल किया है। आकृति ने 10 दिनों के लिए एक इनोवेशन वर्कशॉप में कारा मॉस्को की स्कोल्टेक यूनिवर्सिटी (Skoltech University) में एक मेंटर की तरह भारत (India) का प्रतिनिधित्व किया।


आकृति ने बताया कि स्कोल्टेक यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है। वर्कशॉप में 26 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए आकृति मलिक ने 10 दिन तक बिजनेस विस्तार, बिजनेस डेवलपमेंट, व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास पर व्याख्यान दिया। आकृति ने बताया कि ऐसी किसी भी वर्कशॉप में अभी तक राजस्थान से कोई भी नहीं गया है। यह उदयपुर और राजस्थान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि और गर्व की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *