तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने प्रभु को आरोगाया छप्पन भोग

छप्पन भोग मनोरथ के अवसर पर तिलकायतश्री ने लांच किया श्री विशाल बावा का व्हाट्स एप चैनल
नाथद्वारा।
पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में सोमवार को श्रीजी प्रभु में छप्पन भोग के मनोरथ की सेवा के अवसर पर गो.ति.श्री 108 श्री राकेश जी (श्री इंद्रदमनजी) महाराजश्री एवं गो.चि.105 श्री विशालजी (श्री भूपेश कुमारजी) बावा ने श्री प्रभु की गोद में श्री नवनीत प्रियाजी को बिरजा कर लाड़ लड़ा कर छप्पन भोग आरोगाया एवं आरती उतारी। इस अवसर पर तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने मुंबई के छप्पन भोग के मनोरथी सतीश भाई एवं उनके परिवार का ऊपरना ओढ़ाकर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया।


इस अवसर पर तिलकायतश्री ने श्री विशाल बावा द्वारा निर्मित व्हाट्सएप चैनल को लांच किया जिसके माध्यम से सभी वैष्णवजन पुष्टिमार्गीय सेवा प्रणाली, मंदिर द्वारा हो रहे निर्माण कार्य, योजना एवं व्यवस्था की जानकारी ले सकेंगे। श्रीनाथजी की हवेली में हो रहे नवाचारों के अंतर्गत तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने मंदिर व्यवस्था एवं सेवा को चाक-चोबंद करने के लिए लगभग 100 नए सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया जिससे की सेवा में सुरक्षा एवं सुव्यवस्था एवं पारदर्शिता बनी रहे।

इससे एक दिन पूर्व तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने श्रीनाथजी मंदिर में हो रहे कार्यों, लक्ष्मी विलास धर्मशाला, नया बाजार, पोरबंदर वाली धर्मशाला, मंदिर मंडल कार्यालय, गोविंद भवन, नाथूवास गौशाला तथा पशु चिकित्सालय का सघन निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्य एवं व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुचारु करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारतभूषण व्यास, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य सुरेश संघवी, समीर चौधरी, राजेश भाई कापडिय़ा, मंदिर मंडल के सीईओ कैलाशचंद्र शर्मा, संपदा अधिकारी ऋषि पांडे, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित, वैष्णव अंजन शाह, मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास, मंदिर के पंड्याजी परेश नागर, समाधानी उमंग मेहता, ओमप्रकाश जलंधरा, हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल, प्रतीक, आशीष, देवेश, दिव्या सहित कई वैष्णवजन उपस्थित थे।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ने विशेष भर्ती प्रोग्राम के तहत नई भर्तियों की शुरुआत की

JCB India inaugurates a new dealership facility for Rajesh Motors in Udaipur, Rajasthan

Step into the World of Wonder: Nexus Celebration Udaipur Presents the 360 Immersive Dome Experience

डॉ. सारंगदेवोत सम्प्रति संस्थान के अध्यक्ष बने

हिन्दुस्तान जिंक इंटरनेशनल कांसिल ऑन माइनिंग एण्ड मेटल्स में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी

39 गांवों में पहुँचा पोषाहार

वेदांता को फिक्की ने दिया खेलों के श्रेष्ठ क्षेत्र में योगदान देने वाले संगठन का पुरस्कार

‘फीटल रेडियोलॉजी में रीसेंट अपडेट’ पर सीएमई का आयोजन

भोजन से पहले गाय को रोटी दें : जगदीश गोपाल

पेट, आंत, लिवर व मूत्र रोगियों के लिए नि:शुल्क परामर्श शिविर आज से

Imperial Blue is all set to add laughter to the tune(s) of its Superhit Nights

नेशनल ओरल मेडिसिन रेडिओलॉजी दिवस मनाया