राजस्थान कृषि महाविद्यालय में नव- प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएन्टेशन

उदयपुर : महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में नव- प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएन्टेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया । अध्यक्षता करते हुऐ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅं. श्यामसुन्दर शर्मा ने महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों, शैक्षिणिक एवं सहशैक्षणिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की । डाॅं. शर्मा ने कृषि क्षेत्र में अध्ययन की प्रबल संभावनाऐं बताते हुऐ महाविद्यालय की सभी सीटों पर प्रवेश प्रक्रिय पूर्ण होने की जानकारी दी ।

नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुऐ डाॅं. शर्मा ने कहा कि कृषि हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण घटक है । सभी विद्यार्थियों का कृषि विषय चयन पर सुनहरा भविष्य बताते हुऐ पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के सलाह दी और कृषि क्षेत्र में लड़कियों की संख्या में निरन्तर बढ़ोत्तरी होने पर हर्ष व्यक्त करते हुऐ कहा कि हमारी लड़कियाॅं अब सभी क्षेत्रों में आगे है और कृषि में शिक्षा पाकर देश के कृषि विकास में पूर्ण सहभागिता के निर्वहन पर बल दिया । महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅं. रामहरि मीणा ने बताया कि नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं की प्रेरणा, आत्मविश्वास एवं उद्यमिता की ओर रूझान बढ़ाने के साथ ही कृषि व्यवसाय के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी सुमन, वर्षा व विधि ने आस्ट्रेलिया व थाईलैंड की शैक्षणिक भ्रमण का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया i सीनियर विद्यार्थियों ने सभी को गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य, विभागाध्यक्ष, सह आचार्य एवं सहायक आचार्य तथा कर्मचारियों ने भाग लिया । संचालन एवं धन्यवाद डाॅं. शालिनी पिलानिया, सहायक प्राध्यापक उद्यान एवं वार्डन कन्या छात्रावास ने ज्ञापित किया ।

Related posts:

जल बचत के साथ जल स्तर बढ़ाना जरूरी : जितेन्द्र मेहता

दिवेर युद्ध विजय: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन का सबसे गौरवमय व स्वर्णिम पृष्ठ

दिव्यांगजन मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का 38वां बैच सम्पन्न

Accelerating scientific participation in mining: Hindustan Zinc joins hands with CISR-CIMFR for rese...

Hindustan Zinc partners with Inland EV Green Services for the deployment of EV trucks for green logi...

प्रो. सारंगदेवोत देंगे भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी की कम्प्यूटर विज्ञान की परि...

रामराज्य की परिकल्पना में मानव जाति के साथ समस्त जीवों और प्रकृति का कल्याण निहित : मुख्यमंत्री

आदिवासी महिलाओं द्वारा संचालित इकाई के पेवर ब्लॉक से निर्मित कलडवास से मुख्य आयड नदी तक 600 मीटर सडक...

पिम्स हॉस्पिटल में आतों की गंभीर बीमारी का सफल ऑपरेशन

मेवाड़ ने दिए अब तक चार मुख्यमंत्री

HIGHEST NUMBER OF PATIENTS EXAMINED FOR ORAL CANCER ON THE OCASSION OF WORLD CANCER DAY

हिंदुस्तान जिंक को जलवायु परिवर्तन पारदर्शिता के लिए ‘ए‘ स्कोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *