राजस्थान कृषि महाविद्यालय में नव- प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएन्टेशन

उदयपुर : महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में नव- प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएन्टेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया । अध्यक्षता करते हुऐ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅं. श्यामसुन्दर शर्मा ने महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों, शैक्षिणिक एवं सहशैक्षणिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की । डाॅं. शर्मा ने कृषि क्षेत्र में अध्ययन की प्रबल संभावनाऐं बताते हुऐ महाविद्यालय की सभी सीटों पर प्रवेश प्रक्रिय पूर्ण होने की जानकारी दी ।

नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुऐ डाॅं. शर्मा ने कहा कि कृषि हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण घटक है । सभी विद्यार्थियों का कृषि विषय चयन पर सुनहरा भविष्य बताते हुऐ पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के सलाह दी और कृषि क्षेत्र में लड़कियों की संख्या में निरन्तर बढ़ोत्तरी होने पर हर्ष व्यक्त करते हुऐ कहा कि हमारी लड़कियाॅं अब सभी क्षेत्रों में आगे है और कृषि में शिक्षा पाकर देश के कृषि विकास में पूर्ण सहभागिता के निर्वहन पर बल दिया । महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅं. रामहरि मीणा ने बताया कि नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं की प्रेरणा, आत्मविश्वास एवं उद्यमिता की ओर रूझान बढ़ाने के साथ ही कृषि व्यवसाय के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी सुमन, वर्षा व विधि ने आस्ट्रेलिया व थाईलैंड की शैक्षणिक भ्रमण का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया i सीनियर विद्यार्थियों ने सभी को गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य, विभागाध्यक्ष, सह आचार्य एवं सहायक आचार्य तथा कर्मचारियों ने भाग लिया । संचालन एवं धन्यवाद डाॅं. शालिनी पिलानिया, सहायक प्राध्यापक उद्यान एवं वार्डन कन्या छात्रावास ने ज्ञापित किया ।

Related posts:

राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा सशक्तिकरण हेतु हिन्दुस्तान जिंक ने दोहराई प्रतिबद्धता

HDFC Bank Limited FINANCIAL RESULTS (INDIAN GAAP) FOR THE QUARTER AND NINE MONTHS ENDED DECEMBER 31...

गीतांजली में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

HDFC Bank launches customised apps for large institutions

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का व्यापक चालू खाता पैकेज शुरू

देवेंद्र कच्छारा श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी कांफ्रेंस के अध्यक्ष बने

डॉ. सारंगदेवोत सम्प्रति संस्थान के अध्यक्ष बने

ओसवाल भवन में दीवाली पूजन

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के 40वें सम्मान समारोह में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया 65 विद्यार्थिय...

Urine bag operation in PIMS

भाजपा ने उदयपुर शहर विधानसभा से ताराचंद जैन को दिया टिकिट

कोटक सिक्योरिटीज ने वेटिंग टाइम के मैट्रिक्स को तोड़ने के लिए कोटक नियो ऍप की शुरुआत की