राजस्थान कृषि महाविद्यालय में नव- प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएन्टेशन

उदयपुर : महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में नव- प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएन्टेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया । अध्यक्षता करते हुऐ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅं. श्यामसुन्दर शर्मा ने महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों, शैक्षिणिक एवं सहशैक्षणिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की । डाॅं. शर्मा ने कृषि क्षेत्र में अध्ययन की प्रबल संभावनाऐं बताते हुऐ महाविद्यालय की सभी सीटों पर प्रवेश प्रक्रिय पूर्ण होने की जानकारी दी ।

नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुऐ डाॅं. शर्मा ने कहा कि कृषि हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण घटक है । सभी विद्यार्थियों का कृषि विषय चयन पर सुनहरा भविष्य बताते हुऐ पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के सलाह दी और कृषि क्षेत्र में लड़कियों की संख्या में निरन्तर बढ़ोत्तरी होने पर हर्ष व्यक्त करते हुऐ कहा कि हमारी लड़कियाॅं अब सभी क्षेत्रों में आगे है और कृषि में शिक्षा पाकर देश के कृषि विकास में पूर्ण सहभागिता के निर्वहन पर बल दिया । महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅं. रामहरि मीणा ने बताया कि नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं की प्रेरणा, आत्मविश्वास एवं उद्यमिता की ओर रूझान बढ़ाने के साथ ही कृषि व्यवसाय के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी सुमन, वर्षा व विधि ने आस्ट्रेलिया व थाईलैंड की शैक्षणिक भ्रमण का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया i सीनियर विद्यार्थियों ने सभी को गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य, विभागाध्यक्ष, सह आचार्य एवं सहायक आचार्य तथा कर्मचारियों ने भाग लिया । संचालन एवं धन्यवाद डाॅं. शालिनी पिलानिया, सहायक प्राध्यापक उद्यान एवं वार्डन कन्या छात्रावास ने ज्ञापित किया ।

Related posts:

हर व्यक्ति गायत्रीमयी और यज्ञमयी बने : डॉ. प्रणव पंड्या

मतदाता जागरूकता रैली 19 को

हिंदुस्तान जिंक को देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड सिल्वर निर्माता के लिये इंडिया सिल्वर कॉन्फ्रेंस एक्...

P&G India installs rainwater harvesting infrastructure at P&G Shiksha supported schools

हिन्दुस्तान जिंक के निदेशक मंडल ने भारत के पहले जिंक टेलिंग्स रीप्रोसेसिंग प्लांट को दी मंजूरी, सस्ट...

मॉडलिंग इंडस्ट्री में करियर हेतु व्याख्यान

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, नामकरण और बाल लीलाओं से श्रोता हुए भावविभोर

थोक जमा सीमा बढ़ाने से बैंक अधिक खुदरा जमायें प्राप्त कर सकेंगे : बरूआ

नेस्ले इंडिया के प्रोजेक्ट जागृति ने देश भर में स्वस्थ जीवनशैली का बढ़ावा देते हुए पूरे किए सात साल

Mankind Pharma signs up with Glenmark Pharmaceuticals for co-marketing of Remogliflozin Etabonate in...

लोकजन सेवा संस्थान ने मनाया वर्ल्ड एड्स डे

हिन्दुस्तान जिंक विश्व की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में होगी - चेयरपर्सन, प्रिया अग्रवाल हेब्बर