लोकजन सेवा संस्थान ने मनाया 73वां भारत स्काउट गाईड स्थापना दिवस

98 वर्षीय वुड बैज होलडर सर्कल ओर्गनाइजर कमिश्नर रामस्वरूप पंचोली का सम्मान 

उदयपुर :  समाज सेवा, देश भक्ति , संस्कृति- विरासत संवर्धन मे अति उत्कृष्ट कार्य कर प्रेरणा स्त्रोत अति विशिष्ठ जन की सम्मान श्रंखला मे लोकजन सेवा संस्थान ने 73वे भारत स्काउट्स गाईड्स स्थापना दिवस मनाते हुऐ 98 वर्षीय रामस्वरुप पंचोली को “लोकजन स्काउट गाईड विभूति सम्मान ” से अलंकृत किया। संस्थान अध्यक्ष प्रो. विमल शर्मा ने बताया कि पंचोली सा. से 1943 मे लार्ड वावेल व महाराणा भूपाल सिंह से “स्काउट मास्टर” व 1958 मे “वुडबैज” सर्टिफिकेट प्राप्त कर सर्वोच्च ” सर्कल ओर्गनाइजर कमिश्नर” पद को सुशोभित किया व 21 वर्षों मे सैकड़ों प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से हर वर्ग के हजारों स्काउट गाईड को राष्ट्र सेवा के लिये उत्प्रेरित किया। सम्मान मे पंचोली सा को प्रशस्ति पत्र, पगड़ी,  शाल , उपरणा व सभी सदस्यों द्वारा माला पहना कर उनके सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना की । सम्मान समारोह मे संस्थान अध्यक्ष प्रो. विमल शर्मा, संस्थापक महासचिव जय किशन चौबे, महिला प्रभारी श्रीमती नैन्सी शर्मा, उपाध्यक्ष इन्द्रसिंह राणावत , ऐड सुनिल त्रिपाठी, नरेन्द्र उपाध्याय, डा. रमाकान्त शर्मा, मनोहरलाल मुंदडा सहित परिवारजन श्रीमती कमला पंचोली, सीमा पंचोली, मालती शर्मा, सुदर्शन पंचोली, दीनबंधु शर्मा, मंजू तिवारी, चिन्मय पंचोली, तुषार शर्मा,  देशबंधु तिवाड़ी, आशुतोष तिवारी, अरुणा पंचोली  आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *