गरीब की  बुनियादी जरूरतें पूरी कर भारत को मजबूत बनाएं – खराड़ी

मकर संक्रान्ति पर कोटड़ा में नारायण सेवा का विशाल सहायता शिविर
उदयपुर।  जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि राज्य और देश को विकसित एवं मजबूत बनाने के लिए गरीब को बुनियादी जरूरतों को पूरा करना जरूरी है और इसके लिए सरकार के साथ स्वयं सेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।
खराड़ी रविवार को आदिवासी बहुल क्षेत्र कोटड़ा तहसील के काऊचा गांव में नारायण सेवा संस्थान द्वारा मकर संक्रान्ति पर आयोजित अन्नदान -वस्त्रदान महोत्सव को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।


उन्होंने संस्थान के सेवा प्रकल्पों को पीड़ित मानवता की ईश्वरीय सेवा बताते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की उन योजनाओं का जिक्र किया जो विकसित भारत के स्वप्न को साकार करेंगी।
इस सम्बंध में उन्होंने उज्ज्वला, प्रधानमंत्री किसान व आवास, आयुष्मान, हर घर को पानी व रोजगार योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर उपस्थित 5 हजार से ज्यादा स्त्री, पुरुष और बच्चों को मंत्री महोदय ने तिल के लड्डू, स्वेटर, कंबल,चप्पल, जूते-मौजे,बूट, टूथपेस्ट -ब्रश, लूगड़ी-धोती, पोषाहार वितरण कर मंत्री महोदय ने शिविर शुभारंभ किया। दिन भर वितरण व भंडारा चला। इस पूरे कार्यक्रम का संस्कार चैनल ने देशभर में प्रसारण किया।
आरंभ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने मंत्री महोदय का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प को पूरा करने में अपने दायित्व का निर्वाह करेगा और यह शिविर उसी दिशा में है। इससे पूर्व उखलियात में भी ऐसा ही विशाल शिविर हो चुका है। संस्थान ने अब तक 60 हजार से ज्यादा ऊनी वस्त्र बाँट चुका है।  इस सर्दी में 1 लाख स्वेटर और कम्बल वितरण का लक्ष्य रखा गया है। सेवा का यह क्रम जारी रहेगा। आज संक्रांति सार्थक हो गई।

Related posts:

HDFC Bank launches Digital Consumer Loans' Cardless EasyEMI'

Mankind Pharma signs up with Glenmark Pharmaceuticals for co-marketing of Remogliflozin Etabonate in...

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री प्रज्ञानंद सरस्वती महाराज ने किए श्रीजी प्रभु की राजभोग की झांकी के ...

डॉ. बी. एल. कुमार सांई तिरूपति विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट (वाईस चान्सलर) बने

हम सबकी कहानी एक जैसी ही है : दुलाराम सहारण

श्रीमाली समाज - युवा शाखा की पहली बैठक में उठावना संस्कृति खत्म कराने का संकल्प

इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में हास्य और संगीत का अनूठा ताल-मेल प्रस्तुत करेगा

सभी नदियां मानसून पर निर्भर, अंडर ग्राउंड रिसोर्स पैदा करना सबसे बडी चुनौती: शेखावत

मेले सांस्कृतिक उत्सव के यशस्वी दस्तावेज - बोराणा

Hindustan Zinc Wins ‘Company with Great Managers’ Award for the third time in a row

हिन्दुस्तान जिंक को माइनिंग और मेटल सेक्टर में विश्व स्तरीय सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में सर्वोच्च स्थान

मोटोरोला ने रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 लॉन्च किए