मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का रंगारंग प्रस्तुति, राष्ट्रगान एवं शपथ के साथ समापन

महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारनें में उज्ज्वलता योजना कारगर साबित : विधानसभा उप सभापति

अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना सरकार का लक्ष्य : विधायक जैन

नवीन तकनीक को अपनाएं साथ ही संस्कृति का भी बचाएं : कुलपति सांरगदेवोत

उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत की स्वतंत्रता के 100 वें बर्ष यानि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने के सपने को साकार करने के लिए सभी देशवासी सहयोग करे । यह उद्गार केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, उदयपुर द्वारा राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय में 22 जनवरी से चल रही पांच दिवसीय विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा उप सभापति एवं उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने व्यक्त किए। उन्होने जल, जंगल , जमीन के अधिकारों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओ पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा की आज प्रतिस्पर्धा का युग हैं इसलिए युवाओ से कहा की अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत करे और आगे बढे़ । उन्होने प्रधानमंत्री द्वारा गरीब महिलाओ के जीवन स्तर को सुधारने के लिए चलाई जा रही उज्जवला योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा की इस योजना के लागु होने से महिलाओ को होने वाली अनेक समस्याओ एवं बीमारियों से छुटकारा मिल गया है।

उदयपुर शहर विधायक ताराचन्द जैन ने भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सड़क, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत एवं केन्द्र सरकार की नो साल की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा की विगत नो साल में जो काम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हुए है पहले कभी नहीं हुए हैं। केन्द्र सरकार ने आमजन के विकास एवं उत्थान लिए जो योजनाएं चला रखी हैं उनका क्रियान्वयन सही ढंग से करके अंतिम व्यक्ति तक उन योजनाओं का पूरा लाभ पहुचाना सुनिश्चित किया हैं ।

राजस्थान विधापीठ विश्वविधालय के कुलपति कर्नल एस.एस. सांरगदेवोत ने कहा की मल्टीमीडिया से योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाना एक लोकप्रिय माध्यम है। आगामी 2047 तक भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवीन भारत, संकल्पित भारत , विकसित भारत की जो परिकल्पना की हैं उसे पूरा करने के लिए हर वर्ग को भागीदारी निभानी होगी। देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में नवीन तकनीक अपनाएं लेकिन हमारी संस्कृति को बचाने का भी प्रयास कर विकसित भारत बनाए।

प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने विकसित भारत संकल्पित भारत अभियान के उददेश्य एवं प्रदर्शनी के दौरान पांच दिन तक की गई गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बी.एन विश्वविधालय के प्रेसीडेन्ट महेन्द्रसिंह आगरिया, बी.एन विश्वविधालय के रजिस्टार एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मोहब्बतसिंह ,प्रोफेसर युवराजसिंह राठौड़, गिर्वा प.स. के पूर्व प्रधान तख्तसिंह शक्तावत, कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक प्रोफेसर श्यामसुन्दर कुमावत, सुरेन्द्रसिंह झाला, सीडीपीओ निधि रानी जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
प्रदर्शनी के दौरान मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं स्टॉल पर नियुक्त अधिकारियों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । प्रदर्शनी के दौरान डाक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनजाति विभाग, बैंकिंग विभाग, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, जिला परिषद, पंचायत समिति बड़गांव सहित 12 विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर कर आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया। प्रदर्शनी का मिरिन्डा सीनियर सैकण्डरी विधालय, एश्वर्या कालेज, खेल छात्रावास ,बालक खेल अकादमी खेल गांव ,श्री दिगम्बर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विधालय, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास , राजकीय महाविद्यालय स्तरीय एस सी एवं एसटी छात्रावासस, राजकीय जनजाति बालिका छात्रावास मधु बन, फतेह हास्टल जनजाति एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के उदयपुर शहर एवं गिर्वा परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल की। प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले लगभग नो हजार से अधिक प्रतिभागियों को विकसित भारत के कलेण्डर , बोर्सर, पाकेट बुक भी केन्द्रीय संचार ब्यूरो की ओर से वितरित की गयी। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय स्तरीय एससी एवं एसटी छात्रावास, राजकीय जनजाति बालिका छात्रावास मधुबन की छात्राओ द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी एवं पंजीकृत दल पदमदास एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।

Related posts:

इरशाद खान 'सिकन्दर' स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान

राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए पत्रकारिता करना हमारा धर्म

एचडीएफसी बैंक और फ्लाईवायर में गठबंधन

Swarrnim Startup and Innovation University confers an Honourary degree of Doctorate in Literature up...

होली चातुर्मास पर किया मर्यादा पत्र का वाचन, साध्वी प्रमुखा को दी श्रद्धांजली

Tata Motors announces the launch of ‘Mega Safety Campaign’ -Celebrates National Safety Month with i...

Hindustan Zinc Limited Results for the Third Quarter and Nine Month Ended December 31, 2019 “EBITDA ...

Hindustan Zinc Supported Farmers Achieve INR 5 Cr Revenue Through Five Farmer Produce Organizations

LG LAUNCHES BEST SHOP IN UDAIPUR TO INTRODUCE ITS CUSTOMERS TO A NEW LEVEL OF BRAND EXPERINCE

सखी परियोजना से स्वावलंबन के क्षितिज की ओर अग्रसर हो रही ग्रामीण एवं आदिवासी महिलाएं

रणेशजी में शिक्षा-चिकित्सा, स्वास्थ्य सुधार एवं सहायता शिविर

अपने खेत पर काम करते नजर आए बाबूलाल खराड़ी