सुनील शेट्टी के हाथों अनोखे स्टार्टअप प्लेटफोर्म -कल के करोड़पति की शुरूआत

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। कल के करोड़पति (केकेके), एक ऐसी अनोखी पहल है जिसका उद्देश्य गुजरात तथा देश के बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम को अधिक ऊंचाई पर ले जाना और स्टार्टअप्स को अधिक अवसर प्रदान करना है, इसका अनावरण प्रसिद्ध अभिनेता और उद्यमी सुनील शेट्टी ने अहमदाबाद में किया। फिलहाल केकेके की गुजरात में अपने पहले अध्याय के शुभारंभ के साथ शुरूआत हुई है जो आगामी समय में पूरे देश में फैलेगा।
कल के करोड़पति (केकेके)- यह स्टार्टअप्स और निवेशकों तथा वीसी फंड्स का एक साझा मंच है। हालाँकि, यह केवल फंड दिलाने और निवेश को सुविधाजनक बनाने का एक मंच होने से कहीं अधिक है। अपने बहु आयामी दृष्टिकोण के कारण अधिक असरकारक है। यह पहल गुजरात में अपने पहले अध्याय के शुभारंभ के साथ शुरू हुई है, जो स्टार्टअप और युवा उद्यमियों के लिए एक नए युग का संकेत है। कल के करोड़पति ने पूरे गुजरात में 500 स्टार्टअप्स को अपने व्यावसायिक प्रस्ताव और विचार प्रस्तुत करने का अवसर दिया, जिनमें से विभिन्न उद्योगों और नवीन समाधानों का प्रतिनिधित्व करने वाले 27 होनहार स्टार्टअप्स का सावधानीपूर्वक चयन किया गया। चयनित स्टार्टअप में से प्रत्येक को नौ फंडों और निवेशकों के सामने 3 मिनट की लाइव पिच के साथ अपने उद्यमों की विशिष्टता और विकास क्षमता को उजागर करने का मौका मिला। इस प्लेटफोर्म ने पहले से ही चुनिंदा स्टार्टअप के लिए 15 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने में मदद की है। गुजरात की यह सफलता दर्शाती है कि अग्रणी निवेशको को राज्य के स्टार्टअप्स में निवेश में रूचि है।
अग्रणी उद्योगपति, वेंचर बिल्डर तथा निवेशनक मिलापसिंह जडेजा ने कहा कि कल के करोड़पति (केकेके) में विभिन्न पृष्ठभूमि के स्टार्टअप और युवा उद्यमियों को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए सशक्त बनाने की शक्ति है। यह स्टार्टअप्स, निवेशकों और अन्य हितधारकों को एक साथ लाने के अलावा वर्किंग, संवाद और फंड दिलाने की सुविधा के लिए एक अनोखे मंच के रूप में उभरा है। हम जल्द ही दुनिया के सामने सफलता की कहानियां प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक हैं।
कल के करोड़पति का अनावरण कार्यक्रम बॉलीवुड अभिनेता, उद्यमी और निवेशक, सुनील शेट्टी की उपस्थिति में हुआ। शेट्टी ने कहा कि कल के करोड़पति (केकेके)- स्टार्टअप्स और निवेशकों का एक संपन्न समुदाय बनाने और उन्हें आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए एक साथ लाने की एक उत्कृष्ट पहल है। मुझे विश्वास है कि इनमें से कई नए स्टार्टअप और व्यावसायिक विचार आने वाले वर्षों में काफी सफलता हासिल करेंगे और रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। कल के करोड़पति प्लेटफोर्म का उद्देश्य टेक्नोलोजी, शिक्षा, यात्रा, हेल्थकेर और होस्पिटालिटी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की सुविधा और नए अवसरों को अनलॉक करके आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना है। इरोलर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के संस्थापक जिग्नेश पटेल तथा शो के एसोसियेट प्रोड्युसर अल्का गोर ने कहा कि हमने एक शुभ शुरुआत की है। हमें विश्वास है कि कल के करोड़पति गुजरात और भारत में स्टार्टअप्स की सफलता की गाथा लिखने वाले एक अनोखे मंच के रूप में उभरेगा।

Related posts:

त्याग -तपस्या की मूर्ति मातृशक्ति का हो सम्मान - अग्रवाल

स्केलेटल डिस्प्लासिए नामक दुर्लभ बीमारी का सफल इलाज

रैडिको खेतान की ओर से बड़ा लॉंच

मोदी विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र से डी फार्मा कोर्स की शुरूआत

Radisson Blu Palace Resort & Spa, Udaipur, upscales guests’ recreational experiences with its newly ...

जिले भर में मनाया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Land Rover introduces unique travel experiences, Defender Journeys, in India

जनप्रतिनिधि लोकतंत्र में आई विकृतियों को दूर करें : डॉ कुसुम

दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप -2019 सम्पन्न, राजस्थान को हरा केरल का चैंपियनशिप पर कब्जा

जार द्वारा कोरोना हेल्पिंग ग्रुप को इक्‍कीस हजार एक सौ इक्‍कीस रूपये की राशि भेंट

अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह 2023

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती पर विशेष पूजा-अर्चना कर 484 किग्रा के लड्डू...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *