अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई की टीम नहीं दिखा सकी कमाल
उदयपुर। शहर के फील्ड क्लब मैदान पर खेली जा रही पिम्स मेवाड़ कप (PIMS Mewar Cup) प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की स्पार्टन्स क्रिकेट एकेडमी ,जोधपुर की टीम शुक्रवार को कमाल नहीं दिखा सकी। दिल्ली चैलेंजर्स की टीम ने रित्विक रॉय (Ritwik Roy) की उम्दा और तेजतर्रार पारी की बदौलत जोधपुर को हरा दिया।
आयोजक नमन अग्रवाल (Naman Agarwal), बिलाल अख्तर (Bilal Akhtar) और हर्षित धाबाई (Harshit Dhabhai) ने बताया कि स्पार्टन्स क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित ओवर में 182 रन बनाए। इसमें शोयेब खान ने पांच छक्कों व पांच चौकों की सहायता से 45 बॉल में 64 रन बनाए। जवाब में दिल्ली चैलेंजर्स की टीम ने रित्विक रॉय के 47 बॉल में छह छक्कों व छह चौकों की सहायता से बनाए 94 रन व कैफ अहमद के चार छक्कों व चार चौकों से सजी 64 रनों की पारी की बदौलत 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर जीत के आवश्यक रन बना लिए।
इससे पहले खेले गए पहले मुकाबले में पीआईएमएस ने आखिरकार जीत का स्वाद चख लिया। उसने आदित्य रियल एस्टेट की टीम को छह विकेट से परास्त किया। आदित्य रियल एस्टेट ने पहले बल्लेबाजी करते सात विकेट खोकर 199 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें रिपल पटेल ने आठ छक्कों व छह चौकों की सहायता से 87, समर्थ व्यास ने 53 रन का योगदान दिया। जवाब में पीआईएमएस की टीम ने 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य अर्जित कर लिया। इसमें शिवम ने तेज तर्रार 24 बॉल में 50 रन बनाए। शनिवार को फील्ड क्लब मैदान पर सेमीफाइनल के मुकाबले होंगे। इसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, आईपीएल खिलाड़ी महिपाल लोमरोर, ऋषि धवन आदि खिलाड़ी गेंद और बल्ले से दर्शकों को रोमांचित करेंगे।
रित्विक रॉय की उम्दा पारी की बदौलत जीता दिल्ली चैलेंजर्स
एचडीएफसी बैंक का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़ा
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर बिश्नोई की टीम पहुंची सेमीफाइनल में
एचडीएफसी बैंक ने रेगलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया
Jaguar Land Rover India and Tata Power announce partnership for Electric vehicle charging infrastruc...
डेथ क्लेम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ से मिलेगा एक ही दिन में
Celebrate with LG Electronics India's Independence Day Campaign: "FREEDOM IS PRICELESS"
होम वोटिंगः उदयपुर जिले में 97.40 फीसदी मतदान
Alwar Woman Achieves Motherhood with Indira IVF Despite Period Challenges
इस सप्ताह अभ्यास शुरू करेगी जिंक फुटबाल अकादमी
सांई तिरूपति विवि मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया
स्थानीय लोगों को मिले रोजगार, पर्यावरण रहे सुरक्षित
साध्वीश्री हेमवतीजी मा.सा. को श्रद्धा सुमन अर्पित