रित्विक रॉय की उम्दा पारी की बदौलत जीता दिल्ली चैलेंजर्स

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई की टीम नहीं दिखा सकी कमाल
उदयपुर।
 शहर के फील्ड क्लब मैदान पर खेली जा रही पिम्स मेवाड़ कप (PIMS Mewar Cup) प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की स्पार्टन्स क्रिकेट एकेडमी ,जोधपुर की टीम शुक्रवार को कमाल नहीं दिखा सकी। दिल्ली चैलेंजर्स की टीम ने रित्विक रॉय (Ritwik Roy) की उम्दा और तेजतर्रार पारी की बदौलत जोधपुर को हरा दिया।
आयोजक नमन अग्रवाल (Naman Agarwal), बिलाल अख्तर (Bilal Akhtar) और हर्षित धाबाई (Harshit Dhabhai) ने बताया कि स्पार्टन्स क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित ओवर में 182 रन बनाए। इसमें शोयेब खान ने पांच छक्कों व पांच चौकों की सहायता से 45 बॉल में 64 रन बनाए। जवाब में दिल्ली चैलेंजर्स की टीम ने रित्विक रॉय के 47 बॉल में छह छक्कों व छह चौकों की सहायता से बनाए 94 रन व कैफ अहमद के चार छक्कों व चार चौकों से सजी 64 रनों की पारी की बदौलत 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर जीत के आवश्यक रन बना लिए।
इससे पहले खेले गए पहले मुकाबले में पीआईएमएस ने आखिरकार जीत का स्वाद चख लिया। उसने आदित्य रियल एस्टेट की टीम को छह विकेट से परास्त किया। आदित्य रियल एस्टेट ने पहले बल्लेबाजी करते सात विकेट खोकर 199 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें रिपल पटेल ने आठ छक्कों व छह चौकों की सहायता से 87, समर्थ व्यास ने 53 रन का योगदान दिया। जवाब में पीआईएमएस की टीम ने 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य अर्जित कर लिया। इसमें शिवम ने तेज तर्रार 24 बॉल में 50 रन बनाए। शनिवार को फील्ड क्लब मैदान पर सेमीफाइनल के मुकाबले होंगे। इसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, आईपीएल खिलाड़ी महिपाल लोमरोर, ऋषि धवन आदि खिलाड़ी गेंद और बल्ले से दर्शकों को रोमांचित करेंगे।

Related posts:

24 वर्ष बाद उदयपुर में आयोजित होगा 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

30 वाॅं खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह सम्पन्न

Vedantato engage with 100+ startups in sustainable and transformative technologies

कैडवेरिक घुटने आर्थाेप्लास्टी कॉन्क्लेव

उदयपुर के नए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पदभार संभाला

वल्र्ड बैडमिंटन चैम्पियन पी.वी. सिन्धु ने सबु्रत राय से मुलाकात की

20 हजार से अधिक दर्शक बने एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट के गवाह

उदयपुर में जी-20 शेरपा बैठक को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक

ग्रामीण इलाके में विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला वेलनेस सेंटर साबित होगा मील का पत्थर : कटारिया

उदयपुर के 4.19 लाख लाभार्थियों के खाते में 49.32 करोड़ रूपए हस्तांतरित

संक्रमित 32, ठीक 104, प्रतिशत 1.04

त्याग -तपस्या की मूर्ति मातृशक्ति का हो सम्मान - अग्रवाल