रित्विक रॉय की उम्दा पारी की बदौलत जीता दिल्ली चैलेंजर्स

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई की टीम नहीं दिखा सकी कमाल
उदयपुर।
 शहर के फील्ड क्लब मैदान पर खेली जा रही पिम्स मेवाड़ कप (PIMS Mewar Cup) प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की स्पार्टन्स क्रिकेट एकेडमी ,जोधपुर की टीम शुक्रवार को कमाल नहीं दिखा सकी। दिल्ली चैलेंजर्स की टीम ने रित्विक रॉय (Ritwik Roy) की उम्दा और तेजतर्रार पारी की बदौलत जोधपुर को हरा दिया।
आयोजक नमन अग्रवाल (Naman Agarwal), बिलाल अख्तर (Bilal Akhtar) और हर्षित धाबाई (Harshit Dhabhai) ने बताया कि स्पार्टन्स क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित ओवर में 182 रन बनाए। इसमें शोयेब खान ने पांच छक्कों व पांच चौकों की सहायता से 45 बॉल में 64 रन बनाए। जवाब में दिल्ली चैलेंजर्स की टीम ने रित्विक रॉय के 47 बॉल में छह छक्कों व छह चौकों की सहायता से बनाए 94 रन व कैफ अहमद के चार छक्कों व चार चौकों से सजी 64 रनों की पारी की बदौलत 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर जीत के आवश्यक रन बना लिए।
इससे पहले खेले गए पहले मुकाबले में पीआईएमएस ने आखिरकार जीत का स्वाद चख लिया। उसने आदित्य रियल एस्टेट की टीम को छह विकेट से परास्त किया। आदित्य रियल एस्टेट ने पहले बल्लेबाजी करते सात विकेट खोकर 199 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें रिपल पटेल ने आठ छक्कों व छह चौकों की सहायता से 87, समर्थ व्यास ने 53 रन का योगदान दिया। जवाब में पीआईएमएस की टीम ने 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य अर्जित कर लिया। इसमें शिवम ने तेज तर्रार 24 बॉल में 50 रन बनाए। शनिवार को फील्ड क्लब मैदान पर सेमीफाइनल के मुकाबले होंगे। इसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, आईपीएल खिलाड़ी महिपाल लोमरोर, ऋषि धवन आदि खिलाड़ी गेंद और बल्ले से दर्शकों को रोमांचित करेंगे।

Related posts:

Maruti Suzuki Rewards: A unique comprehensive loyalty rewards program for Customers

इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपो 2022

Hindustan Zinc’s Double Sweep at CII-ITC Sustainability Award 2022

हिंदुस्तान जिंक द्वारा कोटड़ा में शुद्ध पेयजल की पहल

Soon to be aired “Kal Ke Krorepati” facilitates Rs. 15 crore fundraising for startups

इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में हास्य और संगीत का अनूठा ताल-मेल प्रस्तुत करेगा

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री पहुंचे फ्लिक्‍सबस मुख्‍यालय, निवेश, नौकरियों और बस ऑपरेटर्स के डिजिटल सशक्...

दुग्ध उत्पादक कंपनियो से जुड़े 1.10 लाख से अधिक डेयरी किसानों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

नवसंवत्सर की शोभायात्रा व धर्मसभा में शामिल हुए डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

देश को पानीदार बनाना है तो भूजल के डिस्चार्ज की तुलना में अधिक रिचार्ज करने के प्रबंध करने होंगे

अंधेरो को उजालों में बदलते में निकला हूँ दर्द सारी दुनिया का निगलने मैं निकला हू

निसान इंडिया ने दिखलायी बहु-प्रतीक्षित बी-एसयूवी की झलक