जिले में 11915 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य
उदयपुर। मार्गदर्शी बैंक कार्यालय उदयपुर की ओर से बैंक संबंधी जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक सोमवार को जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला परिषद सीईओ व अन्य अधिकारियों ने आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक साख योजना का विमोचन एवं अनुमोदन किया। बैठक में जिले की जमा-अग्रिम के मूलभूत आकड़ों, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में ऋण उपलब्धि, साख-जमा अनुपात, कृषि ऋण एवं अन्य सरकारी योजनाओं पर चर्चा एवं उपलब्धि की समीक्षा की गई।
अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश जैन ने बताया कि वार्षिक साख योजना 2024-25 के तहत अगलेवित्त वर्ष के दौरान जिले में संचालित सभी बैंकों को प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में रूपये 11915 करोड़ के ऋण वितरण के लक्ष्य आवंटित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 में माह दिसंबर 2023 तक के प्राप्त आकड़ों के अनुसार बैंकों ने वार्षिक लक्ष्य रु. 8485 करोड़ के मुकाबले 8304 करोड़ रुपये की उपलब्धि प्राप्त कर ली है जो कि 98 प्रतिशत है। बैठक में भारतीय रिज़र्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी गौरव गुप्ता ने सभी बैंकों को साख जमा अनुपात में सुधार करने, कृषि क्षेत्र में ऋण प्रवाह बढ़ाने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति की बात कही। बैठक में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक नीरज यादव, आरएमजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष कुमार, आईसीआईसीआई बैंक से अभिषेक रंजन तथा अन्य सरकारी विभागों के विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। अंत में मार्गदर्शी बैंक के मोहन जाखड़ ने आभार जताया।
बैंक संबंधी जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक में वार्षिक साख योजना 2024-25 पर हुई चर्चा
Pepsi Unveils Yeh Dil Maange More Campaign
स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल औदिच्य पंचतत्व में विलीन
एचडीएफसी बैंक स्मार्ट साथी लॉन्च
नारायण राष्ट्रीय शूटिंग वॉलीबॉल में रिद्धि सिद्धि टीम बनी विजेता
भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव "प्रथमेश 2024" का आगाज 31 मार्च से
ट्रेजर टाउन में दीप यज्ञ का आयोजन
स्व. बी. चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि
कलश यात्रा के साथ भव्य रामकथा का शुभारंभ
जगदगुरु शंकराचार्य के सान्निध्य में 54 कुण्डीय मां बगलामुखी आराधना महायज्ञ की पूर्णाहुति
‘मरघट बना पनघट’, ‘मां मुझे मत छोड़ो’ नाटिकाओं का मंचन
Bonanza Wealth Management Research gives Subscibe Rating to IPO of Venus Pipes & Tubes Ltd
नारायण सेवा ने मनाया संस्थापक दिवस