वंचित वर्गों के आउटरीच कार्यक्रम के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 470 जिलों के करीब 3 लाख लोगों से किया संवाद,
उदयपुर।
वंचित वर्गों के आउटरीच कार्यक्रम के तहत बुधवार को वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के पंडित दीनदयाल सभागार में हुआ। कार्यक्रम में देश के 470 जिलों के करीब तीन लाख लोग वर्चुअल जुड़े। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जन कल्याण (पीएम सूरज) पोर्टल का शुभारंभ भी किया।
लाभार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दलित, पिछड़े और वंचित समाज के कल्याण की दिशा में देश एक और बड़े अवसर का साक्षी बन रहा है। जब वंचितों को वरीयता की भावना हो तो कैसे काम होता है वह इस आयोजन में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज वंचित वर्ग से जुड़े 1 लाख लाभार्थियों के खातों में 720 करोड रुपए की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी गई है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार की संवेदनशीलता के कारण आज एक बटन दबाते ही लाभार्थियों के खातों में पैसा ट्रांसफर हो रहा जाए। आज सम्पन्न परिवारों के घर में गैस चूल्हा है तो गरीब एवं वंचित वर्ग के घर में भी गैस चूल्हा है।
उन्होंने कहा कि आज जब हम 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देते हैं तो इसका सबसे बड़ा लाभ हाशिए पर जिंदगी गुजारने वाले वंचित समाज को मिल रहा है, आज जब हम 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी देते हैं तो सबसे बड़ी संख्या में इन्हीं भाई बहनों का जीवन बचता है। हम मैला ढोने की अमानवीय प्रथा को खत्म करने में भी सफल हो रहे हैं, हम इस दंश को झेलने वाले लोगों के लिए सम्मानजनक जीवन जीने की व्यवस्था भी बना रहे हैं। इस अवसर पर सभागार में आयोजित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में शहर विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।

Related posts:

एरियल पुरुषों से करता है कपड़े धोने की अपील
राजीविका स्वयं सहायता समूहों का विशाल समूह संबल संवाद कार्यक्रम
हिन्दुस्तान जिंक के सीएसआर लाभार्थियों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बै...
आयुष्मान खुराना फिर बने नेक्सस सेलेक्ट मॉल्स के ब्रांड ऐम्बैसेडर
हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी के सहयोग से कक्षा-कक्ष का पुनर्निमाण
Vedanta announces demerger of diversified businesses unlocking significant value
शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए 26वें भामाशाह पुरस्कार में हिन्दुस्तान जिंक को 7 पुरस्कार
HDFC Bank launches 'e-KisaanDhan’ App for farmers in rural India
इंतेजामिया सोसायटी मस्जिद मदरसा अलीपुरा के सदर बने मोहम्मद इकबाल शेख
Chairman, Mr. Ratan N Tata’s statement on Tata Trusts COVID 19 strategy
राज्यपाल ने एमपीयूएटी के 16वें दीक्षांत समारोह में की शिरकत
नारायण सेवा का दिव्यांगजन सेवा के लिए प्रयास प्रसंशनीय: मंत्री प्रभाकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *