वंचित वर्गों के आउटरीच कार्यक्रम के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 470 जिलों के करीब 3 लाख लोगों से किया संवाद,
उदयपुर।
वंचित वर्गों के आउटरीच कार्यक्रम के तहत बुधवार को वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के पंडित दीनदयाल सभागार में हुआ। कार्यक्रम में देश के 470 जिलों के करीब तीन लाख लोग वर्चुअल जुड़े। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जन कल्याण (पीएम सूरज) पोर्टल का शुभारंभ भी किया।
लाभार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दलित, पिछड़े और वंचित समाज के कल्याण की दिशा में देश एक और बड़े अवसर का साक्षी बन रहा है। जब वंचितों को वरीयता की भावना हो तो कैसे काम होता है वह इस आयोजन में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज वंचित वर्ग से जुड़े 1 लाख लाभार्थियों के खातों में 720 करोड रुपए की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी गई है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार की संवेदनशीलता के कारण आज एक बटन दबाते ही लाभार्थियों के खातों में पैसा ट्रांसफर हो रहा जाए। आज सम्पन्न परिवारों के घर में गैस चूल्हा है तो गरीब एवं वंचित वर्ग के घर में भी गैस चूल्हा है।
उन्होंने कहा कि आज जब हम 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देते हैं तो इसका सबसे बड़ा लाभ हाशिए पर जिंदगी गुजारने वाले वंचित समाज को मिल रहा है, आज जब हम 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी देते हैं तो सबसे बड़ी संख्या में इन्हीं भाई बहनों का जीवन बचता है। हम मैला ढोने की अमानवीय प्रथा को खत्म करने में भी सफल हो रहे हैं, हम इस दंश को झेलने वाले लोगों के लिए सम्मानजनक जीवन जीने की व्यवस्था भी बना रहे हैं। इस अवसर पर सभागार में आयोजित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में शहर विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।

Related posts:

स्टार्टअप प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा ‘ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप समिट’

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने तनसिंहजी शताब्दी जयंती समारोह में शिरकत की

उदयपुर जिले में निर्विरोध चुनाव जीतने का युग समाप्त

हिंदुस्तान जिंक की चार इकाइयों को प्रतिष्ठित एनसीक्यूसी पुरस्कार

अमर शहीद प्रकाश खटीक को नमन

बाप-बेटे पर तलवार-लाठी से हमला करने के मामले में 4 गिरफ्तार, 2 डिटेन

हम सबकी कहानी एक जैसी ही है : दुलाराम सहारण

Kotak Mutual Fund launches new ad campaign that brings SIP to life, Introduces Mr. SIP!

6 माह के गर्भ में आपातकाल डिलीवरी करवाकर बचाई शिशु व माता की जान

लोक संस्कृति के अनूठे पर्व शिल्पग्राम उत्सव का आगाज

एसपी भुवन भूषण यादव ने किया ट्राफी का अनावरण

Hindustan Zinc extends support by providing Oncology Vehicleto Rabindra Nath Tagore Medical Institut...