वंचित वर्गों के आउटरीच कार्यक्रम के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 470 जिलों के करीब 3 लाख लोगों से किया संवाद,
उदयपुर।
वंचित वर्गों के आउटरीच कार्यक्रम के तहत बुधवार को वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के पंडित दीनदयाल सभागार में हुआ। कार्यक्रम में देश के 470 जिलों के करीब तीन लाख लोग वर्चुअल जुड़े। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जन कल्याण (पीएम सूरज) पोर्टल का शुभारंभ भी किया।
लाभार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दलित, पिछड़े और वंचित समाज के कल्याण की दिशा में देश एक और बड़े अवसर का साक्षी बन रहा है। जब वंचितों को वरीयता की भावना हो तो कैसे काम होता है वह इस आयोजन में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज वंचित वर्ग से जुड़े 1 लाख लाभार्थियों के खातों में 720 करोड रुपए की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी गई है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार की संवेदनशीलता के कारण आज एक बटन दबाते ही लाभार्थियों के खातों में पैसा ट्रांसफर हो रहा जाए। आज सम्पन्न परिवारों के घर में गैस चूल्हा है तो गरीब एवं वंचित वर्ग के घर में भी गैस चूल्हा है।
उन्होंने कहा कि आज जब हम 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देते हैं तो इसका सबसे बड़ा लाभ हाशिए पर जिंदगी गुजारने वाले वंचित समाज को मिल रहा है, आज जब हम 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी देते हैं तो सबसे बड़ी संख्या में इन्हीं भाई बहनों का जीवन बचता है। हम मैला ढोने की अमानवीय प्रथा को खत्म करने में भी सफल हो रहे हैं, हम इस दंश को झेलने वाले लोगों के लिए सम्मानजनक जीवन जीने की व्यवस्था भी बना रहे हैं। इस अवसर पर सभागार में आयोजित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में शहर विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।

Related posts:

उदयपुर में कोरोना का तेज़ी से घटता ग्राफ़, मई माह के सबसे कम रोगी चिन्हित, आज 135 रोगी संक्रमित आये

वीआईएफटी में ग्राफिक डिजाइनिंग पर कार्यशाला

लाईमलाईट की सीवीडी डायमंड ज्वेलरी अब उदयपुर में प्रिस्टीन डायमंड्स पर उपलब्ध

हिंदुस्तान जिंक 14वें सीआईआई नेशनल एचआर अवार्ड में एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित

SIDBI sets up ‘Swavalamban Crisis Responsive Fund’ to help MSMEs tide over the COVID-19 crisis

कोई क्रेडिट दे या ना दे अपना सर्वाेत्तम देना जारी रखें: श्रीमती राजेश्वरी मोदी

मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का रंगारंग प्रस्तुति, राष्ट्रगान एवं शपथ के साथ समापन

युवाशक्ति महाराणा सांगा से प्रेरणा लेकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने बच सकती है : लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

Noble cause of #RunForZeroHunger reaches #ZincCity for the upcoming edition of Vedanta Pink City Hal...

जिंक मास्टर्स ऑफ रिस्क ज्यूरी अवार्ड इन मेटल्स एंड माइनिंग एंड ईएसजी स्पेशलाइजेशन से सम्मानित

The Most Advanced Compact SUV: Kia introduces the new Sonet with ADAS at a special introductory pric...

बाप-बेटे पर तलवार-लाठी से हमला करने के मामले में 4 गिरफ्तार, 2 डिटेन