वोडाफ़ोन आइडिया के उपभोक्ता ऑनलाईन रीचार्ज एवं सेवाओं का ले रहे लाभ

  • 2G उपभोक्ता एसएमएस और मिस्ड कॉल के ज़रिए कर सकते हैं क्विक रीचार्ज
  • वोडाफ़ोन के उपभोक्ता अब आइडिया रीटेल आउटलेट्स के माध्यम से तथा आइडिया के उपभोक्ता वोडाफोन रीटेल आउटलेट्स के माध्यम से रीचार्ज कर सकते हैं। 

उदयपुर : वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड अपने डिजिटल प्लेटफार्म्‍स पर रीचार्ज एवं अन्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। वोडाफ़ोन आइडिया की कस्टमर सर्विस टीम उपभोक्ताओं को वीडियो लिंक] जीआईएफ] डॉकेट के माध्यम से डिजिटल प्लेटफार्म्‍स के फायदों के बारे में जानकारी दे रही है  साथ ही उपभोक्ताओं को रीचार्ज एवं बिल भुगतान के आसान तरीकों के बारे में बताया जा रहा है। रीचार्ज माय वोडाफोन ऐप माय आइडिया ऐप और डिजिटल वॉलेट के माध्यम से भी किया जा सकता है। वोडाफ़ोन आइडिया अपने डिजिटल सैवी उपभोक्ताओं से अनुरोध कर रहा है कि अपने दोस्तों रिश्तेदारों एवं पड़ौसियों की मदद करें जो डिजिटल प्लेटफार्मस के बारे में परिचित नहीं हैं। 

वोडाफोन आइडिया फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले 2G उपभोक्ताओं को एसएमएस और मिस्ड कॉल के ज़रिए क्विक रीचार्ज की सुविधाएं दे रहा है। यह प्रक्रिया बेहद आसान है। राजस्थान के उपभोक्ताओं को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सिर्फ एक एसएमएस भेजना है। कुछ मामलों में उपभोक्ता को एक निर्दिष्ट नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्रक्रिया को पूरा करना होता है।

उपभोक्ताओं की सुविधाओं के मद्देनज़र वोडाफ़ोन के प्रीपेड उपभोक्ता अब आइडिया रीटेल आउटलेट्स के माध्यम से तथा आइडिया के उपभोक्ता वोडाफोन रीटेल आउटलेट्स के माध्यम से रीचार्ज कर सकते हैं।

राजस्थान में वोडाफोन आइडिया के कर्मचारी लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को हर ज़रूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं] उनकी समस्याओं को हल किया जा रहा है। कई लोकेशनों में कस्टमर सर्विस का कॉन्टेक्ट विवरण स्टोर के बाहर दिया गया है। सीनियर कस्टमर सर्विस मैनेजर स्थिति पर पूरी निगरानी रखे हुए हैं तथा केवायसी कम्प्लायन्स] सिमेक्स प्रक्रिया एवं हैण्डसैट री-सैटिंग आदि से जुड़ी उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं को हल कर रहे हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर वोडाफ़ोन आइडिया ने वर्चुअल वार रूम बनाए हैं। जहां जहां टीमों के सदस्य आडियो एवं वीडियो कान्फ्रेन्स काल के माध्यम से हिस्सा ले रहे हैं। आपरेशन्स/ सर्कल्स/एनएसओसी से वरिष्ठ टीम के सदस्य तथा पार्टनर्स निरंतर काल पर हैं और संचालन की निरंतरता को सुनिश्चित कर रहे हैं। 

वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड के इंजीनियर सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाल का पालन करते हुए पुरी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं।

Related posts:

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और एयरटेल पेमेंट्स बैंक में भागीदारी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सर्वश्रेष्ठ माध्यम - राष्ट्रपति
नारायण सेवा और डीसीसीआई  द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट का आगाज
ऑनलाइन स्किल गेमिंग सेक्टर को रेगुलेट करने का स्वागत
मनोज जोशी लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष निर्वाचित
जिंक विकास केंद्र का उद्घाटन
‘वोकल फॉर लोकल’ के अग्रणी श्रीवत्स सिंघानिया प्रतिष्ठित फोर्ब्स इंडिया मैगजीन के कवर पर
Sakhi - Hindustan Zinc’s comprehensive approach to Women Empowerment through MSMEs
उप मुख्यमंत्री ने गोगुन्दा में प्रताप राजतिलक स्थली को किया नमन
एचडीएफसी बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए 'फ्रॉड अवेयरनेस सेशन' आयोजित किया
Marwadi University; home to 10,700 students opens admissions for academic year 2022-23
सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय के साथ बी.टेक छात्रों को सशक्त करेगी ज़ेबिया अकादमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *