वोडाफ़ोन आइडिया के उपभोक्ता ऑनलाईन रीचार्ज एवं सेवाओं का ले रहे लाभ

  • 2G उपभोक्ता एसएमएस और मिस्ड कॉल के ज़रिए कर सकते हैं क्विक रीचार्ज
  • वोडाफ़ोन के उपभोक्ता अब आइडिया रीटेल आउटलेट्स के माध्यम से तथा आइडिया के उपभोक्ता वोडाफोन रीटेल आउटलेट्स के माध्यम से रीचार्ज कर सकते हैं। 

उदयपुर : वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड अपने डिजिटल प्लेटफार्म्‍स पर रीचार्ज एवं अन्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। वोडाफ़ोन आइडिया की कस्टमर सर्विस टीम उपभोक्ताओं को वीडियो लिंक] जीआईएफ] डॉकेट के माध्यम से डिजिटल प्लेटफार्म्‍स के फायदों के बारे में जानकारी दे रही है  साथ ही उपभोक्ताओं को रीचार्ज एवं बिल भुगतान के आसान तरीकों के बारे में बताया जा रहा है। रीचार्ज माय वोडाफोन ऐप माय आइडिया ऐप और डिजिटल वॉलेट के माध्यम से भी किया जा सकता है। वोडाफ़ोन आइडिया अपने डिजिटल सैवी उपभोक्ताओं से अनुरोध कर रहा है कि अपने दोस्तों रिश्तेदारों एवं पड़ौसियों की मदद करें जो डिजिटल प्लेटफार्मस के बारे में परिचित नहीं हैं। 

वोडाफोन आइडिया फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले 2G उपभोक्ताओं को एसएमएस और मिस्ड कॉल के ज़रिए क्विक रीचार्ज की सुविधाएं दे रहा है। यह प्रक्रिया बेहद आसान है। राजस्थान के उपभोक्ताओं को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सिर्फ एक एसएमएस भेजना है। कुछ मामलों में उपभोक्ता को एक निर्दिष्ट नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्रक्रिया को पूरा करना होता है।

उपभोक्ताओं की सुविधाओं के मद्देनज़र वोडाफ़ोन के प्रीपेड उपभोक्ता अब आइडिया रीटेल आउटलेट्स के माध्यम से तथा आइडिया के उपभोक्ता वोडाफोन रीटेल आउटलेट्स के माध्यम से रीचार्ज कर सकते हैं।

राजस्थान में वोडाफोन आइडिया के कर्मचारी लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को हर ज़रूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं] उनकी समस्याओं को हल किया जा रहा है। कई लोकेशनों में कस्टमर सर्विस का कॉन्टेक्ट विवरण स्टोर के बाहर दिया गया है। सीनियर कस्टमर सर्विस मैनेजर स्थिति पर पूरी निगरानी रखे हुए हैं तथा केवायसी कम्प्लायन्स] सिमेक्स प्रक्रिया एवं हैण्डसैट री-सैटिंग आदि से जुड़ी उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं को हल कर रहे हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर वोडाफ़ोन आइडिया ने वर्चुअल वार रूम बनाए हैं। जहां जहां टीमों के सदस्य आडियो एवं वीडियो कान्फ्रेन्स काल के माध्यम से हिस्सा ले रहे हैं। आपरेशन्स/ सर्कल्स/एनएसओसी से वरिष्ठ टीम के सदस्य तथा पार्टनर्स निरंतर काल पर हैं और संचालन की निरंतरता को सुनिश्चित कर रहे हैं। 

वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड के इंजीनियर सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाल का पालन करते हुए पुरी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं।

Related posts:

Hindustan Zinc signs MoU to enhance cooperation in Telemedicine

फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रोपेल्ड ने सीरीज़ बी फंडिंग में जुटाई 262 करोड़ की राशि

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बेटे हरितराज सिंह मेवाड़ के साथ ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्रों काे पूजा

HDFC Bank to Offer 40 Products & Services in Rajasthan Digitally Through e-Mitra Platform

’मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन’ के तहत आंगनबाड़ी बहनों का हुआ सम्मान

Hindustan Zinc Showcases Vast Metal Portfolio at Auto Conclave in Delhi

Antardhwani, Indian Rheumatology Association form support group for Ankylosing Spondylitis patients ...

जिंक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया जागरूक

ICICI Bank stands in solidarity with Rajasthan Government to fight COVID-19 pandemic

महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स ने भारत में 50 नए आधुनिक फ्रेंचाइजी स्टोरों का उद्घाटन किया

उदयपुर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

Hindustan Zinc Publishes Climate Action Report: First in Indianmetals sector aligned with Climate Di...