मोहल्ला नूरनगरी कमेटी के चुनाव में मो. रईस खान सदर और मो. जमील सेक्रेटरी

उदयपुर। चांदपोल स्थित मोहल्ला नूरनगरी के मस्जिद एवं मदरसा की इंतजामिया कमेटी के चुनाव सम्पन्न हुए। ये चुनाव मौलाना मोहम्मद हुसैन साहब की सदारत में हुए। चुनाव में सदर मोहम्मद रईस खान, नायब सदर मोहम्मद आजम, सेक्रेटरी मोहम्मद जमील (चमन), संयुक्त सचिव मोहम्मद कलीम शेख और कैशियर अब्दुल अजीज शेख चुने गए। इस कमेटी का कार्यकाल तीन साल रहेगा।

Related posts: