योग क्रिया से शरीर की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है – डाॅ. कर्नाटक

 उदयपुर : महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रोधौगिकी विश्वविद्यालय उदयपुुर के छात्र कल्याण निदेशालय एवं क्रीड़ा मण्डल के तत्वावधान में अन्तर्राषष्ट्रीय योग दिवस पर इण्डोर स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स सीटीएई के गार्डन में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅं. अजीत कुमार कर्नाटक थे। उन्हौनें भारतीय योग साधना को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि योग क्रिया के माध्यम से मनुष्य के चित्त, मांसपेशियों, हड्डीयों एवं शरीर में ऊर्जा का संचरण तो होता ही है और साथ ही हमारी कार्यक्षमता में भी बढ़ोतरी होती है क्योंकि यौगिक क्रियाओं और किये जाने वाले आसनों के माध्यम से श्वास लेने और छोड़ने की जो सही विधि है, उससे शरीर में प्राणवायु का समावेश अधिक होता है और जितनी अधिक प्राणवायु हमारे शरीर में समाहित होगी हमारा शरीर उतना ही स्वस्थ महसूस करेगा।
  इससे पूर्व क्रीड़ा मण्डल अध्यक्ष डाॅ. मनोज महला ने योगाभ्यास में भाग लेने आये सभी महानुभावों का स्वागत किया और योग प्रशिक्षक मुकेश मेघवाल ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रोटोकाॅल के निर्धारित आसनों को करवाते हुए यौगिक क्रियाओं, आसनों के माध्यम से बताया कि शरीर को आसनों के द्वारा स्वस्थ रखा जाये तो शरीर चुस्त और तन्दुरूस्त रहता है। यौगिक क्रियाओं के माध्यम से शरीर में होने वाली जटिल से जटिल व्याधियों, पीड़ाओं को नष्ट किया जा सकता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के गणमान्य अधिकारी, निदेशक, अधिष्ठाता डाॅ. पी. के. सिंह (सीटीएई), डाॅ. लोकेश गुप्ता (सीडीएटी), डाॅ. बी. एल. बाहेती (डीआरआई), डाॅ. बी. डी. कुमावत (कुलसचिव), डाॅ. विरेन्द्र नेपालिया (ओएसडी), डाॅ. सुनील जोशी, डाॅ. जे. के. मेहरचन्दानी, डाॅ. एस. आर. भाकर, डाॅ. रणवीर सिंह, डाॅ. मंजीत सिंह, डाॅ. कमलेश मीणा, शैक्षेणोत्तर कर्मचारी तथा संघटक महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं  ने योगाभ्यास के कार्यक्रम में भाग लिया।

Related posts:

सखी परियोजना से स्वावलंबन के क्षितिज की ओर अग्रसर हो रही ग्रामीण एवं आदिवासी महिलाएं
टैलेंटस्प्रिंट और आईआईएम उदयपुर मिलकर न्यू एज मैनेजमेंट एक्सपर्टीज के साथ प्रोफेशनल्स को और सशक्त बन...
महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 39वां वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह
कावड़ निर्माता मांगीलाल मिस्त्री नहीं रहे
मोटोरोला ने ऐज 40 नियो और मोटो जी54 फाइव जी सहित अपने स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट की घोषणा की
कम समय में जन्मे बच्चों का सफल उपचार
पारस हैल्थ केयर ने उदयपुर में रखा स्वास्थ्य सेवाओं में कदम
शिव नारायण ज्वैलर्स ने 8 गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स® जीत कर इतिहास रच...
इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में हास्य और संगीत का अनूठा ताल-मेल प्रस्तुत करेगा
Show-Stopping Forevermark Diamond Jewellery Shines in Hollywood
ज्वैलरी शॉप से दिन दहाड़े ज्वैलरी लूटी
inc Football Youth Tournament: Rajsamand FC (Boys) and UPS Lavana (Girls) emerge Champions of Rajsam...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *