योग क्रिया से शरीर की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है – डाॅ. कर्नाटक

 उदयपुर : महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रोधौगिकी विश्वविद्यालय उदयपुुर के छात्र कल्याण निदेशालय एवं क्रीड़ा मण्डल के तत्वावधान में अन्तर्राषष्ट्रीय योग दिवस पर इण्डोर स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स सीटीएई के गार्डन में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅं. अजीत कुमार कर्नाटक थे। उन्हौनें भारतीय योग साधना को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि योग क्रिया के माध्यम से मनुष्य के चित्त, मांसपेशियों, हड्डीयों एवं शरीर में ऊर्जा का संचरण तो होता ही है और साथ ही हमारी कार्यक्षमता में भी बढ़ोतरी होती है क्योंकि यौगिक क्रियाओं और किये जाने वाले आसनों के माध्यम से श्वास लेने और छोड़ने की जो सही विधि है, उससे शरीर में प्राणवायु का समावेश अधिक होता है और जितनी अधिक प्राणवायु हमारे शरीर में समाहित होगी हमारा शरीर उतना ही स्वस्थ महसूस करेगा।
  इससे पूर्व क्रीड़ा मण्डल अध्यक्ष डाॅ. मनोज महला ने योगाभ्यास में भाग लेने आये सभी महानुभावों का स्वागत किया और योग प्रशिक्षक मुकेश मेघवाल ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रोटोकाॅल के निर्धारित आसनों को करवाते हुए यौगिक क्रियाओं, आसनों के माध्यम से बताया कि शरीर को आसनों के द्वारा स्वस्थ रखा जाये तो शरीर चुस्त और तन्दुरूस्त रहता है। यौगिक क्रियाओं के माध्यम से शरीर में होने वाली जटिल से जटिल व्याधियों, पीड़ाओं को नष्ट किया जा सकता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के गणमान्य अधिकारी, निदेशक, अधिष्ठाता डाॅ. पी. के. सिंह (सीटीएई), डाॅ. लोकेश गुप्ता (सीडीएटी), डाॅ. बी. एल. बाहेती (डीआरआई), डाॅ. बी. डी. कुमावत (कुलसचिव), डाॅ. विरेन्द्र नेपालिया (ओएसडी), डाॅ. सुनील जोशी, डाॅ. जे. के. मेहरचन्दानी, डाॅ. एस. आर. भाकर, डाॅ. रणवीर सिंह, डाॅ. मंजीत सिंह, डाॅ. कमलेश मीणा, शैक्षेणोत्तर कर्मचारी तथा संघटक महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं  ने योगाभ्यास के कार्यक्रम में भाग लिया।

Related posts:

वीआईएफ़टी में फि़ल्मी सितारों का जमघट

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित करने का कड़ा विरोध

पिम्स हॉस्पिटल में समय पूर्व जन्मे बच्चों का सफल उपचार

कानोड़ मित्र मंडल का दीपावली मिलन समारोह 19 को

जावर में 43वें एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज़

स्वास्थ्य सेवाएँ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए : ओम बिरला

हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में हर्षोउल्लास से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस

सिग्निफाई ने राजस्‍थान में 20 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों को रौशन करने के लिये फिनिश सोसायटी के स...

विकसित भारत संकल्पित भारत वृहद मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ

HDFC Bank MSME loan book in Rajasthan crosses Rs. 13,000 crores in Advances

ईवास मॉड्यूलर किचन ने उदयपुर में किया अपनी उपस्थिति का विस्तार

नारायण सेवा में स्वतंत्रता दिवस