योग क्रिया से शरीर की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है – डाॅ. कर्नाटक

 उदयपुर : महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रोधौगिकी विश्वविद्यालय उदयपुुर के छात्र कल्याण निदेशालय एवं क्रीड़ा मण्डल के तत्वावधान में अन्तर्राषष्ट्रीय योग दिवस पर इण्डोर स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स सीटीएई के गार्डन में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅं. अजीत कुमार कर्नाटक थे। उन्हौनें भारतीय योग साधना को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि योग क्रिया के माध्यम से मनुष्य के चित्त, मांसपेशियों, हड्डीयों एवं शरीर में ऊर्जा का संचरण तो होता ही है और साथ ही हमारी कार्यक्षमता में भी बढ़ोतरी होती है क्योंकि यौगिक क्रियाओं और किये जाने वाले आसनों के माध्यम से श्वास लेने और छोड़ने की जो सही विधि है, उससे शरीर में प्राणवायु का समावेश अधिक होता है और जितनी अधिक प्राणवायु हमारे शरीर में समाहित होगी हमारा शरीर उतना ही स्वस्थ महसूस करेगा।
  इससे पूर्व क्रीड़ा मण्डल अध्यक्ष डाॅ. मनोज महला ने योगाभ्यास में भाग लेने आये सभी महानुभावों का स्वागत किया और योग प्रशिक्षक मुकेश मेघवाल ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रोटोकाॅल के निर्धारित आसनों को करवाते हुए यौगिक क्रियाओं, आसनों के माध्यम से बताया कि शरीर को आसनों के द्वारा स्वस्थ रखा जाये तो शरीर चुस्त और तन्दुरूस्त रहता है। यौगिक क्रियाओं के माध्यम से शरीर में होने वाली जटिल से जटिल व्याधियों, पीड़ाओं को नष्ट किया जा सकता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के गणमान्य अधिकारी, निदेशक, अधिष्ठाता डाॅ. पी. के. सिंह (सीटीएई), डाॅ. लोकेश गुप्ता (सीडीएटी), डाॅ. बी. एल. बाहेती (डीआरआई), डाॅ. बी. डी. कुमावत (कुलसचिव), डाॅ. विरेन्द्र नेपालिया (ओएसडी), डाॅ. सुनील जोशी, डाॅ. जे. के. मेहरचन्दानी, डाॅ. एस. आर. भाकर, डाॅ. रणवीर सिंह, डाॅ. मंजीत सिंह, डाॅ. कमलेश मीणा, शैक्षेणोत्तर कर्मचारी तथा संघटक महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं  ने योगाभ्यास के कार्यक्रम में भाग लिया।

Related posts:

सीआईआई ने क्लाइमेट एक्शन प्रोग्राम 2.0° में हिंदुस्तान जिंक को ओरिएंटेड अवार्ड से किया सम्मानित

पिम्स हॉस्पिटल में समय से पूर्व जन्मे बच्चे का सफल उपचार

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर सिटी पेलेस में हुई नवरात्रि स्थापना

एआईसीसी के सदस्य दिनेश खोड़निया ने की जनसुनवाई

मुख्यमंत्री ने किया किसान प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

मतदाता जागरूकता रैली 19 को

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक ने मनाया नो व्हीकल डे

Motorola launches razr 40 ultra and razr 40

एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में बढ़ोतरी

स्वस्थ, स्वच्छ और पोषित समाज के लिए राजीविका की भूमिका महत्वपूर्ण

ज्ञान अर्जित के लिए दिमाग रूपी पात्र को खाली करना जरूरी : डॉ. गुप्ता

श्री नाकोड़ा ज्योतिष संस्थान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *