योग क्रिया से शरीर की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है – डाॅ. कर्नाटक

 उदयपुर : महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रोधौगिकी विश्वविद्यालय उदयपुुर के छात्र कल्याण निदेशालय एवं क्रीड़ा मण्डल के तत्वावधान में अन्तर्राषष्ट्रीय योग दिवस पर इण्डोर स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स सीटीएई के गार्डन में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅं. अजीत कुमार कर्नाटक थे। उन्हौनें भारतीय योग साधना को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि योग क्रिया के माध्यम से मनुष्य के चित्त, मांसपेशियों, हड्डीयों एवं शरीर में ऊर्जा का संचरण तो होता ही है और साथ ही हमारी कार्यक्षमता में भी बढ़ोतरी होती है क्योंकि यौगिक क्रियाओं और किये जाने वाले आसनों के माध्यम से श्वास लेने और छोड़ने की जो सही विधि है, उससे शरीर में प्राणवायु का समावेश अधिक होता है और जितनी अधिक प्राणवायु हमारे शरीर में समाहित होगी हमारा शरीर उतना ही स्वस्थ महसूस करेगा।
  इससे पूर्व क्रीड़ा मण्डल अध्यक्ष डाॅ. मनोज महला ने योगाभ्यास में भाग लेने आये सभी महानुभावों का स्वागत किया और योग प्रशिक्षक मुकेश मेघवाल ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रोटोकाॅल के निर्धारित आसनों को करवाते हुए यौगिक क्रियाओं, आसनों के माध्यम से बताया कि शरीर को आसनों के द्वारा स्वस्थ रखा जाये तो शरीर चुस्त और तन्दुरूस्त रहता है। यौगिक क्रियाओं के माध्यम से शरीर में होने वाली जटिल से जटिल व्याधियों, पीड़ाओं को नष्ट किया जा सकता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के गणमान्य अधिकारी, निदेशक, अधिष्ठाता डाॅ. पी. के. सिंह (सीटीएई), डाॅ. लोकेश गुप्ता (सीडीएटी), डाॅ. बी. एल. बाहेती (डीआरआई), डाॅ. बी. डी. कुमावत (कुलसचिव), डाॅ. विरेन्द्र नेपालिया (ओएसडी), डाॅ. सुनील जोशी, डाॅ. जे. के. मेहरचन्दानी, डाॅ. एस. आर. भाकर, डाॅ. रणवीर सिंह, डाॅ. मंजीत सिंह, डाॅ. कमलेश मीणा, शैक्षेणोत्तर कर्मचारी तथा संघटक महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं  ने योगाभ्यास के कार्यक्रम में भाग लिया।

Related posts:

Mental Health Week Celebrated at Pacific Institute of Medical Sciences, Udaipur

Hindustan Zinc Becomes the World’s Largest Integrated Zinc Producer

साहित्यकार औंकारश्री की रूग्‍ण पत्नी को ग्‍यारह हज़ार रुपये का सहयोग

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में जेके टायर के शुद्ध लाभ में उछाल

TalentSprint and IIM Udaipur combine strengths to arm professionals with new-age management expertis...

आर्ची आर्केड रेजीडेंशियल वेलफेयर सोसायटी में गणपति स्थापना

भीलवाड़ा में यूज्ड कारों का डिजिटल स्टोर लॉन्च

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरबोदनिया में नए कक्षा कक्षों का शिलान्यास

तीसरी नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट चैंपियनशिप -2022

हरितराज सिंह मेवाड़ ने फ्लैग ऑफ कर फेरारी कारों के दल को किया रवाना

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल का आगाज

DEFENDER LINE UP GROWS WITH HOST OF NEW OFFERINGS INCLUDING THE LUXURIOUS DEFENDER 130 OUTBOUND