भामाशाह जयंती पर धूमधाम से निकली शोभायात्रा

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। भामाशाह जयंती पर शुक्रवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। समापन पर पंचायती नोहरे में समारोह आयोजित किया गया। समाज के महामंत्री आलोक पगारिया ने बताया कि प्रात: 8 बजे केसरिया साफे और श्वेत परिधान में महावीर युवा मंच के तत्वावधान में भामाशाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शोभायात्रा हाथीपोल से प्रात: 9.30 बजे रवाना हुई।

शोभायात्रा में सर्वप्रथम जे.एस.जी. स्टार की तरफ से भामाशाह की झांकी में एस्कोर्ट जीप चल रही थी। उसके बाद देशभक्ति गीतों पर नाचते गाते युवाओं की टोली, सजे धजे ऊंटों पर नगाड़ा वादन, केसरिया ध्वज लिए दो पहिया वाहन, चार घोड़ों पर जैन ध्वज और बैंड के पीछे केसरिया साफे में समाजजन चल रहे थे। बग्गी में भामाशाह वंशज कावडिय़ा परिवार के 95 वर्षीय दिलखुश कावडिय़ा एवं उनके भ्राता तेजसिंह कावडिय़ा सवार थे। शोभायात्रा में जैन सोश्यल ग्रुप लोटस, विजय अनन्ता, संगीनी, विजय व संगीनी अर्हम की झांकियां शामिल थी। शोभायात्रा का जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। मोतीचौहट्टा में जे.एस.जी. मैन के द्वारा छाछ, लोटस द्वारा कुल्फी वितरण व संगीनी द्वारा स्वागत द्वार लगाये गए।


शोभायात्रा पश्चात पंचायती नोहरे में विशाल समारोह आयोजित किया गया। संगीनी अर्हम की रश्मि पगारिया, रेखा जैन, अनिता पोखरना, कविता खिमावत व किरण पोखरना के मंगलाचरण से शुरू हुए समारोह में अतिथियों ने भामाशाह की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री गौतम दक थे। अध्यक्षता शहर विधायक ताराचंद जैन ने की। सम्माननीय अतिथि के रूप में उपमहापौर पारस सिंघवी, महावीर युवा मंच के मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर, ओसवाल सभा के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, उपाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत, सकल दिगम्बर समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत उपस्थित थे।


गौतम दक ने समाज के इस विशाल आयोजन की सराहना करते हुए भामाशाह के योगदान को इतिहास की अविरल घटना बताया। उन्होंने भामाशाह कावडिय़ा परिवार के वंशज 95 वर्षीय दिलखुश कावडिय़ा व तेजसिंह कावडिय़ा का सम्पूर्ण समाज की ओर से नागरिक अभिनन्दन किया। ताराचन्द जैन ने आज के आयोजन को जैन समाज की एकता के लिए मील का पत्थर बताया। डॉ. सुभाष कोठारी ने भामाशाह पर काव्य प्रस्तुति दी। पारस सिंघवी ने भामाशाह जयंती को प्रभावी तरीके से हर वर्ष आयोजित करने का आव्हान किया। आभार सहमंत्री अशोक लोढ़ा ज्ञापित किया। समारोह में फेडरेशन सह सचिव मोहन बोहरा, मेवाड़ रीजन के सचिव महेश पोरवाल, तेरापंथ समाज के अध्यक्ष कमल नाहटा, सचिव अभिषेक पोखरना, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत, उपाध्यक्ष अनिल कोठारी, मुकेश हिंगड़, ललित हिंगड़, संजय खाब्या, डॉ. गजेन्द्र सामर, अनिल कटारिया, नवीन मोदी, संजय कावडिय़ा, भगवती सुराणा, महेन्द्र सिंघवी आदि उपस्थित थे।

Related posts:

महाप्रज्ञ का जन्म दिवस, मानवता का जन्म दिवस : मुनि सुरेश

Mylan Secures DCGI Approval in India for Pretomanid, a Treatmentfor Highly Drug-Resistant Forms of T...

सिटी पैलेस में अरबन स्केचर्स की ओर से उकेरे विभिन्न दृश्य

CITI – NCPA Announces Scholarship Program for Young Musicians in Hindustani Music

DP World launches ‘SARAL’ afirst-of-its-kinddedicated rail freightservice connecting Hazira to Delhi...

Hindustan Zinc’s Zawar Group of Mines host one day Technical Workshop on Ground control of Undergrou...

पत्रकार डॉ. संदीप पुरोहित को मिलेगा पं. मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय अलंकरण

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को कुलगुरु ने मंत्रोच्चारण और शंखनाद के बीच गद्दी पर बैठाया

Nestlé India pledges to further help spice farmers in India through the MAGGI Spice Plan

Former Indian Footballer Climax Lawrence Kicks Off 44thAll India Mohan KumarMangalam Hind Zinc Footb...

‘मिसेज इंडिया- द गॉडेस’ पेजेंट 18 दिसंबर को झीलों के शहर उदयपुर में

पारस जे. के. हॉस्पिटल में न्यूरोसर्जन्स के लिए शैक्षणिक कार्यशाला आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *