उदयपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत गिर्वा ब्लॉक के सीसारमा पंचायत भवन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महिला अधिकारिता व महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक संजय जोशी ने हमारे जीवन में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। वृक्ष पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाने का आह्वान किया। महिला अधिकारिता के संरक्षण अधिकारी राम किशोर खदाव, जेंडर स्पेशलिस्ट विमला वीरवाल पंचायत समिति गिर्वा के सचिव ललिता वंडेरा एवं सरपंच पायल गमेती वह ग्राम पंचायत सीसारमा व नाई से साथिन वेदवंती नागदा, अर्चना मेघवाल सहित कई सदस्य एवं ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहे।