जिला कलक्टर एवं विधायक पहुंचे पोपल्टी

घटनास्थल का किया दौरा, पीड़ित परिवारों को बंधाया ढांढस
घटना की पूर्ण जांच तथा पेयजल प्रबंधन के दिए निर्देश
पोपल्टी में चार लोगों की मृत्यु का मामला

उदयपुर। जिले की नाई ग्राम पंचायत के पोपल्टी गांव में कथित तौर पर दूषित पानी पीने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मृत्यु होने तथा अन्य लोगों के बीमार होने की सूचना पर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल तथा उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा रविवार को मौके पर पहुंचे।
जिला कलक्टर और विधायक ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। साथ ही अस्पताल पहुंच कर बीमार लोगों की कुशलक्षेम पूछी। सीएचसी नाई में भर्ती मरीजों को जिला कलक्टर के निर्देशन पर एहतियातन एमबी अस्पताल रैफर किया गया। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामणिया सहित अन्य चिकित्सकों और स्टाफ से बीमारों के उपचार को लेकर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बाद में जिला कलक्टर व विधायक एमबी अस्पताल भी पहुंचे और मरीजों के उपचार के संबंध में जानकारी ली।

पनघट लगाने की घोषणा, आर्थिक सहायता भी मिलेगी :
जिला कलक्टर व विधायक ने उस स्थल का भी जायजा लिया, जहां से ग्रामीणों की ओर से पीने का पानी लिए जाने की बात कही जा रही है। विधायक ने मृतकों के परिवारजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया। साथ ही पानी के दूषित होने के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच कराने की भी बात कही। जिला प्रशासन से ग्रामीणों की पेयजल सुविधा के लिए तत्काल पानी के टेंकर एवं कैम्पर्स की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही विधायक मीणा ने पीने के पानी की स्थाई व्यवस्था के लिए पनघट लगाने की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि पोपल्टी गांव में कथित तौर पर दूषित पानी पीने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मृत्यु होने तथा कुछ अन्य लोगों के बीमार होने की सूचना मिली थी। सीएमएचओ डॉ बामणिया के नेतृत्व में चिकित्सा टीमों ने घर-घर सर्वे कर बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। उनका उपचार जारी है तथा स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।  

1575 लोगों की जांच, 32 बीमार मिले :
सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन, बीसीएमओ डॉ पृथ्वीराज ज़िंगर के नेतृत्व में पोपल्टी में 5 मेडिकल टीमें लगातार सर्वे कर रही है। दो दिन के दरम्यान कुल 1575 लोगों की जांच की गई। इनमें से 32 लोगों को पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत थी। इनमें से 13 बच्चे और 15 वयस्क मरीजों को सीएचसी नाई में उपचार के बाद जिला कलक्टर के निर्देश पर एहतियातन एमबी अस्पताल रैफर किया गया है। सामान्य लक्षण वाले रोगियों को सब सेंटर पर स्थापित मेडिकल कैम्प में डॉ हरीश गुर्जर तथा सीएचसी नाई में डॉ मीठालाल मीणा के नेतृत्व में उपचार किया गया। मौक पर 108 की दो बेस एम्बुलेंस के साथ एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए लगाई गई है।

नमूने जांच के लिए भेजे :
सीएमएचओ डॉ. बामनिया ने बताया कि पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत से शनिवार को दो बच्चों सहित तीन लोगों की मृत्यु हुई थी। वहीं एक युवक ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया। मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है। वहीं मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए विसरा के सैंपल लेकर जाँच के लिए भेज दिया। इसके अलावा पानी का सैंपल और भर्ती मरीजों से वॉमिट्स और स्टूल के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। सर्वे टीम ने जल के अन्य स्रोत जैसे कुओं, ट्यूबवेल, पनघट का ब्लीचिंग के द्वारा शुद्धीकरण किया। जिस जल स़्त्रोत का पानी पीने से लोग बीमार हुए उसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

Related posts:

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में डॉ. विमला भंडारी सम्मानित

Hindustan Zinc Joins Forces with CIAH to Distribute Free Seed Kits to Samadhan Farmers

हिन्दुस्तान जिंक और ग्रीनलाइन मोबिलिटी ने की इवी और एलएनजी ट्रकों के लिए पार्टनरशीप

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के तत्वावधान में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप

महाराणा उदयसिंह की 500वीं जयंती पर वर्चुअल व्याख्यान का शुभारंभ

48 मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

आत्महत्या मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाने के लिये प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

‘उदयपुर डायरी… दी सिटी ऑफ रॉयल्स’ का डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया विमोचन

Hindustan Zinc Boosts Production and Safety with Emerging-Tech

अग्निकर्म एवं पंचकर्म चिकित्सा शिविर में उमड़ी रोगियों की भीड़

क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया द्वारा हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगूचां माइंस प्लेटिनम अवार्ड से स...

अग्निवीर भर्ती रैली, देश सेवा का जज्बा लिए दौड़ें अभ्यर्थी