उदयपुर के प्रो. निम्बार्क ने अंतरराष्ट्रीय आर्ट सिंपोजियम में किया भारत का प्रतिनिधित्व

रोमानिया में आयोजित हुआ आर्ट सिंपोजियम
भारतीय कला-संस्कृति को दुनिया में किया रोशन
उदयपुर :
यूरोपीय देश रोमानिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्ट सिंपोजियम में उदयपुर के ख्यातनाम कंटेंपरेरी चित्रकार, एमजी कॉलेज में फाइन आर्ट के प्रो. सुशील निंबार्क को भारत की तरफ  से आमंत्रित किया गया। रोमानिया सरकार और एसोसिएशन बुकोवीना आर्ट ट्राटेडी के संयुक्त तत्वाधान में यह अंतरराष्ट्रीय आर्ट सिंपोजियम सुचेवा बुकोविना आर्ट एंड कल्चरल सेंटर में आयोजित किया गया।
भारत से उदयपुर के ख्यातनाम चित्रकार सुशील निंबार्क और दिल्ली से ऋतुसिंह के अलावा फ्रांस, बुल्गारिया, साउथ कोरिया, मोल्दोवा, तुर्की, पाकिस्तान, स्पेन, पैराग्वे, फिनलैंड, वेनेजुएला के 15 श्रेष्ठ चित्रकारों ने अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व कर भागीदारी निभाई। विभिन्न देशों की सांस्कृतिक विरासत आदान-प्रदान के उद्देश्य से आयोजित आर्ट सिंपोजियम में चित्रकारों ने एक साथ, एक स्थान पर अपनी देशज शैलियों और परंपराओं को आधारभूत रखकर दो-दो पेंटिंग्स की रचना की।
पारस्परिक कलावार्ता के साथ ही रोमानिया की सांस्कृतिक धरोहर और भारत की सांस्कृतिक धरोहर के संदर्भ में विस्तृत चर्चा सत्र आयोजित किए गए, जिसमें प्रो. निंबार्क ने भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, परंपरा, इतिहास और मूल्यों को सभी देशों के सामने उत्कृष्टतापूर्वक प्रस्तुत किया। सभी देशों के कलाकार भारतीय सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकर अभिभूत हुए। रोमानिया की सामान्य जनता एवं संस्कृतिकर्मी भी सभी देशों की कला व कलाकारों से रूबरू होकर सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं सांस्कृतिक विस्तार के उद्देश्यों का सुदृढ़ीकरण इस सिंपोजियम से हुआ है। आर्ट सिंपोजियम की प्रबंधक कारमेन ओहमन थीं। प्रो. निंबार्क ने अपनी चिर परिचित एब्स्ट्रेक्ट, किंतु भारतीय शैली में दो चित्रों की रचना की जो वहां प्रमुख आकर्षण का केंद्र भी थी। उल्लेखनीय है कि अनेक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजे जा चुके प्रोफेसर निंबार्क पिछले 30 साल से कला साधनारत रहकर निरंतर कलाकारी के द्वारा देश-विदेश में भारतीय कला और संस्कृति का नाम रोशन कर रहे हैं।

Related posts:

क्वालिटी और स्टेण्डर्ड के प्रोडक्ट्स की शपथ के साथ एसीपीआई द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन...

उदयपुर में त्रिदिवसीय टीपीएफ ग्लोबल सेमीनार 8 मई से

मन के रंगों से होली का रंग दें

Hindustan Zinc’s Chanderiya Lead-Zinc Smelter (CLZS) Unit earned certification for SA8000: 2014 Stan...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी स्मेल्टर के आस पास 30 गावों में किया जा रहा सैनेटाइजेशन

जिंक एवं जिंक वर्कर्स फेडरेशन के मध्य बोनस/एक्सग्रेसिया पर समझौता

सजल नयनों से विदा हुईं 51 बेटियां, 102 परिवारों के घर सजी खुशियों की डोली

‘माई स्पेस श्रीनंदा’ एवं रेस्टोरेंट ‘अप द स्काई लॉज’ का शुभारंभ

हिंदुस्तान जिंक के प्रोजेक्ट इवॉल्व और कंफ्लुएंस सेप एस अवार्ड 2020 से सम्मानित

हर घर तिरंगा अभियान : रैली निकाल कर दिया तिरंगा फहराने का संदेश

मेवाड़ राजघराने के धर्मगुरु गोस्वामी महाराज श्री 108  श्री डॉ. वागीश कुमार की डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवा...

ZINC FOOTBALL ACADEMY’S MOHAMMED KAIF SHINES BRIGHT AS INDIA WINS THE SAFF UNDER-17 CUP IN BHUTAN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *