फतहसागर पाल पर हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम

उदयपुर। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 9 से 15 अगस्त तक प्रस्तावित हर घर तिरंगा- 2024 अभियान के दौरान फतहसागर पाल पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से देशभक्ति संध्या का आयोजन किया गया।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसमें अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने हेतु केन्द्र द्वारा फतहसागर पाल पर रविवार की शाम पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से देशभक्ति संध्या का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम लाखा वारसिंह ने अलगोजा ढोलक के साथ कच्छी भजनों में गांव देहात में प्रचलित देश भक्ति को गीत ‘‘तिरंगों पांजी  सान आ, तिरंगों पांजी जान आ…..’’, ‘‘भारत मुही जो वालोता वन आ। भारत मुहिजो मिट्ठू वतन आ, भारत पांजो देस रे…..’’ के माध्यम से व्यक्त किया। उसके बाद मिर्जा अकबर द्वारा ‘‘मेरा भारत देश है महान’’ तथा ‘‘अमर आजादी आई रे मूंगा मौला री….’’ देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। बाड़मेर से आए गाजी खां मांगणियार एवं दल द्वारा घूम तिरंगा घूम, खादी रो चरखो घूम….’’ प्रस्तुत किया। उसके बाद गोवर्धन नाथ कालबेलिया दल द्वारा कालबेलिया नृत्य प्रस्तुति दी गई। अंत में म्यूजिक मेकर्स ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। सिंगर मुरलीधर एवं डी.सी. चौहान द्वारा प्रीत जहां की रीत सदा…., जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया…, हर कर्म अपना करेंगे… प्रस्तुत किया तो दर्शक रोमांचित हो उठे। उसके बाद मेरा रंग दे बसंती चोला…., कर चले हम फिदा… देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। उसके बाद सिंगर नीतू द्वारा ऐ मेरे वतन के लोगो प्रस्तुत किये, जिसे सुन दर्शक मोहित हो गये। उसके बाद देश रंगीला-रंगीला, सुनो गौर से दुनिया वालो… गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कीर्ति राठौड़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद थे। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश चांदवानी ने किया।
केंद्र के पवन अमरावत उपनिदेशक (कार्यक्रम)  ने बताया कि केन्द्र द्वारा 13 अगस्त की सुबह फतहसागर से विद्याभवन उच्च माध्यमिक विद्यालय तक भव्य तिरंगा रैली निकाली जाएगी। रैली के बाद क्विज प्रतियोगिता का आयोजन तथा स्वतंत्रता सैनानियों की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी साथ ही अजमेर, डूंगरपुर, राजसमंद में तिरंगा रैली, क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
जोधपुर में 13 अगस्त को भव्य तिरंगा रैली तथा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 14 एवं 15 अगस्त को सूचना केन्द्र में देश की आजादी हेतु शहीद देशभक्तों के उपर बनाए गए पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।  इसी क्रम में 14 एवं 15 अगस्त को बागोर की हवेली एवं शिल्पग्राम मुख्य द्वार को तिरंगामयी लाईटों से सजाया जाएगा। अमरावत ने
आमजन से आह्वान किया जाता है कि सभी अपनी फोटो तिरंगे के साथ लेकर हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर एवं सोशल मीडिया पर अपलोड करें।

Related posts:

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय सराड़ा में कक्षा 1 से 5 के लिए प्रवेश शुरू

उदयपुर से राम मंदिर के लिए पहली चांदी की ईंट अर्पित

प्रज्ञाचक्षु-दिव्यांग और विमंदित बच्चों के संग जन्माष्टमी मनाई

Hindustan Zinc ranks among India's Top 50 Companies with Great Managers for 2024

“हिन्दुस्तान जिंक की सखी महिलाएं अब डिजिटल”

उदयपुर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

जलवायु के प्रभाव को सीमित करने के लिए स्थानीय स्तर के प्रयास की आवष्यकता

नए पर्यटन स्थलों की पहचान कर रहे ताकि लोकप्रिय स्थलों पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित कर सकें : शेखावत

उदयपुर से राहत भरी खबर, कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा 688 रहा

तप अभिनंदन समारोह आयोजित

कोरोना के 13 रोगी और मिले

उदयपुर में अर्बन - 95 प्रोजेक्ट के फस्र्ट फेज का सफलतापूर्वक समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *