ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी कर लौटाई मसराराम की आवाज

उदयपुर (Udaipur)। पारस जे.के. हॉस्पिटल, ( Paras JK Hospital) उदयपुर में सांचौर निवासी 50 वर्शीय मसराराम की ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी कर आवाज लौटाई व उसको फिर से चलने फिरने के लायक बनाया।  
पारस जे.के. हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जन डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि सांचौर निवासी मसराराम (50) पिछले कई दिनों से अपने बोलने की षक्ति खो चुका था साथ ही उसके शरीर को भी लकवा मार गया था। इस कारण उसके दैनिक कार्य करने के लिए भी दूसरों का सहारा लेना पडता था। न्यूरोसर्जन डॉ. अमितेंदु शेखर ने बताया कि इस ट्यूमर की वजह से उसको मिर्गी के दौरे भी आने लगे थे जो कि उसके जीवन के लिए जानलेवा था। इस वजह से उसके परिजनों ने उसे उदयपुर सहित आसपास के कई अस्पतालों में दिखाया। सभी ने ऑपरेषन करवाने की सलाह के साथ ऑपरेषन को बहुत ज्यादा रिस्की भी बताया।
किसी परिचित के सुझाव पर उन्होंने मसराराम को पारस जे.के. हॉस्पिटल ( Paras JK Hospital) में डॉ. अजीत सिंह को दिखाया जहां डाक्टर ने उन्हे ऑपरेषन व उसके उपलब्ध उपचार की नई तकनिकों की जानकारी दी और कहा कि इस प्रकार के ऑपरेषन बहुत रिस्की होते है। इसके लिए माईक्रोस्कोप की सहायता से सिर के जटील हिस्सों को बचाते हुए मरीज की सफल ब्रेंन ट्यूमर की सर्जरी की जाती है। वर्तमान में मरीज पूर्ण रुप से स्वस्थ है व उसकी आवाज़ ऑपरेषन करने के कुछ देर बाद ही आ गई। दूसरे ही दिन मरीज चलने फिरने भी लगा और आज सभी दैनिक कार्य बिना किसी की मदद के कर रहा है। सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. अजीत सिंह, डॉ. अमितेन्दु शेखर, डॉ. अबईजार, स्टॉफ चंद्रकांता व रामेष्वर षामिल है।
अस्पताल के डायरेक्टर विष्वजीत ने बताया कि पारस जे. के. हॉस्पिटल में विष्वस्तरीय सुविधायें उच्चतम तकनीक व अनुभवी टीम है। अब उदयपुर वासियों को शहर के बाहर जाने की आवष्यकता नहीं है। पारस हेल्थकेयर की स्थापना सन् 2006 में देश के हर आम व खास को उचित कीमत पर उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के मिशन के साथ की गई थी। यह निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है जो ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में आम लोगों के लिए सभी प्राथमिक से तृतीयक श्रेणी की स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए संकल्पित है। ‘पारस’ हॉस्पिटल में काम करने वाला हर एक व्यक्ति डॉक्टरों से लेकर नर्सों और प्रबंधन सभी को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा देने के प्रयास में एकजुट है। पारस हेल्थकेयर उन जगहों पर विशेष अस्पताल की स्थापना करने में अग्रणी है, जहां स्वास्थ्य सेवा, विशेष रूप से सुपर स्पेशलिटी तृतीयक देखभाल की कमी है। इसकी प्रत्येक पहल अपने तीन सिद्धातों के आधार पर कार्य करती है की उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें उचित कीमत पर सबकी पहुचं में हो।

Related posts:

पेटीएम भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए यूपीआई मनी ट्रांसफर पर फिर लेकर आया ‘4 का 100 कैशब...
पारस जे. के. हाॅस्पिटल में मनाया गया इन्टरनेशनल नर्सेज डे
Zinc City set to groove to the tunes of Nitin Mukesh at Hindustan Zinc supported Srajan The Spark
हिंदुस्तान जिंक को सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के 180 मेगावाट सौर पार्क से हरित बिजली आपूर्ति शुरू
मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी85 5G
Hindustan Zinc launches passenger EVs for employees to reduce carbon footprint
Hindustan Zinc wins four Awards during CII World Environment Day Competition 2021
HDFC Bank, A.R. Rahman & Prasoon Joshi present #HumHaarNahiMaanenge
पीआईएमएस उमरड़ा ने परिवार गोद कार्यक्रम के तहत लकड़वास, मटून तथा धोल की पाटी में लगाए शिविर
Netflix is now available in Hindi
ISDC ties up with JECRC University for International Centre of Excellence
भारत में स्कोडा को ग्रोथ दिलाएगी "कुशाक"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *