ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी कर लौटाई मसराराम की आवाज

उदयपुर (Udaipur)। पारस जे.के. हॉस्पिटल, ( Paras JK Hospital) उदयपुर में सांचौर निवासी 50 वर्शीय मसराराम की ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी कर आवाज लौटाई व उसको फिर से चलने फिरने के लायक बनाया।  
पारस जे.के. हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जन डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि सांचौर निवासी मसराराम (50) पिछले कई दिनों से अपने बोलने की षक्ति खो चुका था साथ ही उसके शरीर को भी लकवा मार गया था। इस कारण उसके दैनिक कार्य करने के लिए भी दूसरों का सहारा लेना पडता था। न्यूरोसर्जन डॉ. अमितेंदु शेखर ने बताया कि इस ट्यूमर की वजह से उसको मिर्गी के दौरे भी आने लगे थे जो कि उसके जीवन के लिए जानलेवा था। इस वजह से उसके परिजनों ने उसे उदयपुर सहित आसपास के कई अस्पतालों में दिखाया। सभी ने ऑपरेषन करवाने की सलाह के साथ ऑपरेषन को बहुत ज्यादा रिस्की भी बताया।
किसी परिचित के सुझाव पर उन्होंने मसराराम को पारस जे.के. हॉस्पिटल ( Paras JK Hospital) में डॉ. अजीत सिंह को दिखाया जहां डाक्टर ने उन्हे ऑपरेषन व उसके उपलब्ध उपचार की नई तकनिकों की जानकारी दी और कहा कि इस प्रकार के ऑपरेषन बहुत रिस्की होते है। इसके लिए माईक्रोस्कोप की सहायता से सिर के जटील हिस्सों को बचाते हुए मरीज की सफल ब्रेंन ट्यूमर की सर्जरी की जाती है। वर्तमान में मरीज पूर्ण रुप से स्वस्थ है व उसकी आवाज़ ऑपरेषन करने के कुछ देर बाद ही आ गई। दूसरे ही दिन मरीज चलने फिरने भी लगा और आज सभी दैनिक कार्य बिना किसी की मदद के कर रहा है। सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. अजीत सिंह, डॉ. अमितेन्दु शेखर, डॉ. अबईजार, स्टॉफ चंद्रकांता व रामेष्वर षामिल है।
अस्पताल के डायरेक्टर विष्वजीत ने बताया कि पारस जे. के. हॉस्पिटल में विष्वस्तरीय सुविधायें उच्चतम तकनीक व अनुभवी टीम है। अब उदयपुर वासियों को शहर के बाहर जाने की आवष्यकता नहीं है। पारस हेल्थकेयर की स्थापना सन् 2006 में देश के हर आम व खास को उचित कीमत पर उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के मिशन के साथ की गई थी। यह निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है जो ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में आम लोगों के लिए सभी प्राथमिक से तृतीयक श्रेणी की स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए संकल्पित है। ‘पारस’ हॉस्पिटल में काम करने वाला हर एक व्यक्ति डॉक्टरों से लेकर नर्सों और प्रबंधन सभी को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा देने के प्रयास में एकजुट है। पारस हेल्थकेयर उन जगहों पर विशेष अस्पताल की स्थापना करने में अग्रणी है, जहां स्वास्थ्य सेवा, विशेष रूप से सुपर स्पेशलिटी तृतीयक देखभाल की कमी है। इसकी प्रत्येक पहल अपने तीन सिद्धातों के आधार पर कार्य करती है की उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें उचित कीमत पर सबकी पहुचं में हो।

Related posts:

50,000 से ज्यादा ऑफलाइन रिटेलर्स और पड़ोसी स्टोर्स अब अमेजऩ पर लोकल शॉप्स का हिस्सा

संत पॉल स्कूल उदयपुर द्वारा सीबीएसई मिनी मैराथन सम्पन्न, 1000 से ज्यादा प्रतिभागी हुए सम्मिलित

इंडियन हेल्थकेयर लीग का भव्य शुभारंभ, प्रसिद्ध हरियाणवी गायक अजय हूडा और अभिनेता विंदु दारा सिंह रहे...

प्रोबिल्ट इंडस्ट्री का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

फतहसागर की पाल पर भारत माता की जयकारों की गूंज

SIDBI’s Standup Mitra Portal set up under GOI’s Stand-Up India scheme reaches over 96,000 loan sanct...

जागो जैनों पर विशाल सभा आयोजित

Anil Agarwal Foundation's flagship Nand Ghar crosses 8,000 mark across 15 states

देश के भविष्य को शिक्षा के अवसरों से दिशा दिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा हिन्दुस्तान जिंक

पेटीएम ने आईपीएल 2022 सीजन के दौरान रिचार्जेस के लिये डेली डीटीएच धमाल ऑफर लॉन्चि किया

भारत में टेक्नो के ग्राहकों की संख्या 8 मिलियन पहुंची ; ग्रेट टेक्नो‍ फेस्टिवल के विजेताओं की घोषणा

‘माई स्पेस श्रीनंदा’ एवं रेस्टोरेंट ‘अप द स्काई लॉज’ का शुभारंभ