एचडीएफसी बैंक ने लॉकडाऊन के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर ट्रीट्स प्रस्तुत कीं

उदयपुर। देश को लॉकडाऊन से राहत मिलनी शुरू होने के साथ आज एचडीएफसी बैंक ने ‘समर ट्रीट्स’ लॉन्च कीं, जो मर्चेंट्स, वेतनभोगी एवं स्वरोजगारी ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए आकर्षक ऑफर प्रस्तुत करेंगी।
कोविड-19 को फैलने से रोकने के प्रयासों ने उपभोक्ता की जीवनशैली एवं मांगों को बदल दिया है। वर्क फ्रॉम होम एवं स्कूल फ्रॉम होम के चलते फोन, टेबलेट, कंप्यूटर एवं संबंधित एक्सेसरीज की मांग बढी है। सुरक्षित डिजिटल पेमेंट्स एवं प्राईवेट ट्रांसपोर्ट की मांग भी बढ रही है। इसी प्रकार शॉप्स एवं व्यवसाय दोबारा शुरू हो रहे हैं, इसलिए उन्हें बिजनेस फाईनेंस की जरूरत है।
कंट्री हेड-पेमेंट्स, कंज़्यूमर फाईनेंस, डिजिटल बैंकिंग एंड मार्केटिंग पराग राव ने कहा कि लॉकडाऊन ने नई कंज़्यूमर आदतों को जन्म दिया है। वर्क फ्रॉम होम एवं लर्न फॉम होम का दौर शुरू हो गया है और यह भविष्य में भी जारी रहेगा। इलेक्ट्रॉनिक डिवाईसेस, अप्लायंसेस एवं एजुकेशनल, एंटरटेनमेंट और फिटनेस सब्सक्रिप्शंस बढ रहे हैं। ऑटो लोन एवं पर्सनल लोन से लेकर बिजनेस फाईनेंस स्कीम्स तक फाईनेंस की मांग बढ रही है। समर ट्रीट्स में इन सभी जरूरतों के लिए ऑफर हैं, जो डिजिटल माध्यम से एवं हमारे विस्तृत ब्रांच नेटवर्क पर उपलब्ध होंगे। इनसे ग्राहकों के बीच सकारात्मकता की भावना उत्पन्न होगी। हमें उम्मीद है कि ये हर किसी के लिए फायदेमंद होंगे।
एचडीएफसी बैंक ने इन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए समर ट्रीट्स लॉन्च की हैं। इन मुख्य ऑफरों में आईफोन एसई लॉन्च के लिए एक्सक्लुसिव डिस्काउंट, बडे अप्लायंसेस के लिए नो कॉस्ट ईएमआई एवं नो डाउन पेमेंट, चुनिंदा ब्रांड्स पर डिस्काउंट एवं कैशबैक एवं क्रेडिट कार्ड द्वारा ऑनलाईन खर्चों पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त रिवार्ड प्वाईंट इत्यादि शामिल हैं।
बैंक के लेंडिंग उत्पादों पर एक्सक्लुसिव ऑफर, में कार लोन पर पहले तीन माह के लिए 70 फीसदी कम ईएमआई, टू-व्हीलर लोन पर तीन माह के लिए 50 प्रतिशत कम ईएमआई, वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए ओवरड्राफ्ट की सुविधा, स्वरोजगारी ग्राहकों के लिए कस्टम-मेड फाईनेंस स्कीम्स का संग्रह एवं पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन, संपत्ति पर लोन, बिजनेस एवं होम लोन पर ऑफर इत्यादि शामिल हैं।
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या पेजैप द्वारा ऑनलाईन खरीद करने पर अतिरिक्त रिवार्ड प्वाईंट भी ऑफर में शामिल हैं।

Related posts:

प्रकटेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास का उत्सव

HDFC Bank Parivartan Start-Up Grants to support over 50 start-ups with Rs 20 crore in FY25

Mountain Dew launches all new campaign

एक फ्रैंडी ‘खम्मा घणी’ - फ्रैंडी ने उदयपुर में सॉफ्ट लॉन्च कार्यक्रम के जरिये राजस्थान में अपनी परिस...

विमुक्ति यात्रा : दंत छात्रों को नशा मुक्ति की दिशा  में जागरूक करने की पहल

एचडीएफसी बैंक ने दिया निवेश धोखाधड़ी के खिलाफ सावधानी बरतने का महत्वपूर्ण संदेश

Hindustan Zinc provides oxygen to local governing bodies in fight against COVID 19

पिम्स उमरड़ा में सीआरटी-डी मशीन लगाई

कोने इंडिया का उदयपुर में नया कार्यालय शुरू

प्रो. भाणावत एवं डॉ. सोनी का अनुसंधान पत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत

हिंदुस्तान जिंक द्वारा टीकाकरण अभियान में अब तक 20 हजार से अधिक कर्मचारियों और परिवार के सदस्य लाभान...

ओयो ने जेईई, नीट और अन्य राज्य परीक्षाओं में हिस्सा होने वाले छात्रों के लिए छूट प्रदान की