श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की उदयपुर जिला कार्यकारिणी घोषित

जिलाध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने राहुल श्रीमाली को बनाया महामंत्री

उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की उदयपुर इकाई के जिला अध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने युवा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। प्रशांत श्रीमाली ने अपनी कार्यकारिणी में राहुल श्रीमाली को महामंत्री बनाया। समूचे मेवाड़ के युवा अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली की अनुशंसा पर कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी गई तो वहीं प्रफुल्ल श्रीमाली ने भी युवाओं के संरक्षण के लिए चेतन बी श्रीमाली को संरक्षक का जिम्मा सौंपा।

जिला अध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने अपनी कार्यकारिणी में अनिल श्रीमाली को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया है साथ ही उपाध्यक्ष के पद पर देवेंद्र श्रीमाली, मयंक श्रीमाली, विनोद श्रीमाली और मनीष श्रीमाली को जिम्मेदारी दी गई है। प्रशांत श्रीमाली ने मंत्री के पद पर कैलाश श्रीमाली, यश श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली और दर्शन श्रीमाली को दायित्व सौंपा है। संगठन मंत्री के तौर पर मोहित श्रीमाली और निशांत श्रीमाली को जिम्मेदारी दी है तो वहीं कार्तिक श्रीमाली को खेल मंत्री, कौशल श्रीमाली को सांस्कृतिक मंत्री, भाविन श्रीमाली को कोषाध्यक्ष, प्रतीक श्रीमाली को वित्त मंत्री, भरत श्रीमाली को चिकित्सा प्रभारी, मनदीप श्रीमाली को मीडिया प्रभारी, दीपक श्रीमाली को प्रचार प्रसार मंत्री बनाया गया है। कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में पीयूष श्रीमाली, सौम्य श्रीमाली और निर्मल श्रीमाली को जगह दी गई है। जिला अध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने जिले में युवाओं को समाज के कार्यों के प्रति बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने हेतु संरक्षक के रूप में कपिल श्रीमाली को नियुक्त किया है।
जिला अध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने बताया कि उदयपुर जिले की इस कार्यकारिणी में शामिल सभी सदस्य समाज को आगे ले जाने और समाज द्वारा किए जा रहे सामूहिक कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

Related posts:

पिम्स में ह्रदय की गंभीर बीमारी का सफल उपचार
पारस जे. के. हॉस्पिटल में हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण जांच शिविर
Arun Misra wins CEO of the Year award
कैंसर से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
पारस जे. के. हॉस्पिटल में चेहरे मेे झटके आने व दर्द होने की अनोखी बीमारी का उपचार
पिम्स को मिली ईसीएफएमजी से मान्यता
Debari Fire Safety team’s quick emergency response helps avert major crisis
हिंदुस्तान जिंक का दिवाली अभियान “ प्रगति की रोशनी ”
इंटरनेशनल जि़ंक एसोसिएशन और हिंदुस्तान जिंक लि. ने महाराणा प्रताप युनिवर्सिटी के साथ मिलकर फसलों में...
Hindustan Zinc demonstrates environmental transparency by disclosing through CDP
संक्रांति पर ग्रामीण बच्चों को बेट, गेंदें, टॉफियां वितरित
‘बदलते मौसम में त्वचा व बालों की देखभाल’ पर वर्चुअल वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *