श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की उदयपुर जिला कार्यकारिणी घोषित

जिलाध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने राहुल श्रीमाली को बनाया महामंत्री

उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की उदयपुर इकाई के जिला अध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने युवा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। प्रशांत श्रीमाली ने अपनी कार्यकारिणी में राहुल श्रीमाली को महामंत्री बनाया। समूचे मेवाड़ के युवा अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली की अनुशंसा पर कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी गई तो वहीं प्रफुल्ल श्रीमाली ने भी युवाओं के संरक्षण के लिए चेतन बी श्रीमाली को संरक्षक का जिम्मा सौंपा।

जिला अध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने अपनी कार्यकारिणी में अनिल श्रीमाली को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया है साथ ही उपाध्यक्ष के पद पर देवेंद्र श्रीमाली, मयंक श्रीमाली, विनोद श्रीमाली और मनीष श्रीमाली को जिम्मेदारी दी गई है। प्रशांत श्रीमाली ने मंत्री के पद पर कैलाश श्रीमाली, यश श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली और दर्शन श्रीमाली को दायित्व सौंपा है। संगठन मंत्री के तौर पर मोहित श्रीमाली और निशांत श्रीमाली को जिम्मेदारी दी है तो वहीं कार्तिक श्रीमाली को खेल मंत्री, कौशल श्रीमाली को सांस्कृतिक मंत्री, भाविन श्रीमाली को कोषाध्यक्ष, प्रतीक श्रीमाली को वित्त मंत्री, भरत श्रीमाली को चिकित्सा प्रभारी, मनदीप श्रीमाली को मीडिया प्रभारी, दीपक श्रीमाली को प्रचार प्रसार मंत्री बनाया गया है। कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में पीयूष श्रीमाली, सौम्य श्रीमाली और निर्मल श्रीमाली को जगह दी गई है। जिला अध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने जिले में युवाओं को समाज के कार्यों के प्रति बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने हेतु संरक्षक के रूप में कपिल श्रीमाली को नियुक्त किया है।
जिला अध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने बताया कि उदयपुर जिले की इस कार्यकारिणी में शामिल सभी सदस्य समाज को आगे ले जाने और समाज द्वारा किए जा रहे सामूहिक कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

Related posts:

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : पिम्स व लिबर्टी ने जीते अपने मुकाबले

हिन्दुस्तान जिंक को वाटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में ‘नेशनल अवार्ड’

21 बंदूकों की सलामी के साथ रवाना हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

राजस्थान विद्यापीठ : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को एमबीए में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर गोल्ड मेडल से न...

पूर्व मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास पंचतत्व में विलीन

हिन्दुस्तान जिंक जावर द्वारा किया गया स्कूल भवन का नवीनीकरण एवं मरम्मत

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने देवराज के परिवार से की मुलाक़ात, बँधाया ढाढ़स

गायत्री परिवार की युवा शाखा दिया राजस्थान, यूनीसेफ और सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय करवाएगा उदयपुर में आरो...

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के तत्वावधान में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप

दि इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया उदयपुर लोकल सेंटर ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

राष्ट्रीय वेबिनार : इतिहासकारों ने तर्कों से स्पष्ट किया …." स्वाधीनता के लिए देशी राजाओं ने मेवाड़ ...

हिंदुस्तान जिंक ने चिकित्सा विभाग को इंस्यूलेटेड वैक्सीन वैन की भेंट