नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के साझे में चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप

राजस्थान, कर्नाटक, मुम्बई, महाराष्ट्र क्वार्टर फाइनल जीते, सेमीफाइनल गुरुवार को
उदयपुर।
नारायण सेवा संस्थान एवं डिफरेन्टली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में लेकसिटी में चल रही चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवें दिवस क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले गए।
संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया बुधवार को संस्थान ग्राउण्ड और फील्ड क्लब में दो-दो क्वार्टर फाइनल मैच हुए। दिव्यांग खिलाड़ियों का जोश और जूनून जबरदस्त देखने को मिला।


नारायण पैरा स्पोर्ट्स एकेडमी में पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला मेजबान राजस्थान बनाम उड़ीसा के मध्य खेला गया। जिसमें राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उड़ीसा 19.3 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। परिणामस्वरूप मेजबान राजस्थान 10 रन से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा। शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट और 51 रन बनाने वाले राजस्थान के इकबाल खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वही पहले फील्ड क्लब मैच में गुजरात ने कनार्टक के विरूद्ध मात्र 97 रन का टारगेट ही बना सका। लक्ष्य हासिल करने उतरी कर्नाटक ने 15.3 ओवर में 3/98 रन बनाकर जीत अपनी झोली में डाली। सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। 53 रन की पारी खेलने वाले कर्नाटक के शिवाशंकर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे सत्र में तीसरा क्वार्टर फाइनल जम्मू और मुम्बई के बीच हुआ। जम्मू ने 108 रन का टारगेट दिया। जिसे मुम्बई ने 15 ओवर में हासिल कर 9 विकेट से जीता। मुम्बई के विक्रांत केनी मैन ऑफ द मैच रहे।
चौथे क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र ने पहले खेलते हुए 107 रन बनाये। जबाब में वेस्ट बंगाल 16 ओवर में 88 रन पर ढेर होते हुए श्रृंखला से बाहर हुई। प्लेयर ऑफ द मैच महाराष्ट्र के विशाल लहाने बने।
प्रतियोगिता प्रभारी रोहित तिवारी ने गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल मैचों की जानकारी देते हुए कहा दोनों मुकाबले फील्ड क्लब में होंगे। पहला मैच मेजबान राजस्थान बनाम मुम्बई के बीच प्रातः 9.00 बजे तथा दूसरा सेमीफाइनल महाराष्ट्र वर्सेज कर्नाटक दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा। उन्होंने मेजबान और अन्य दिव्यांग प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा दर्शकों से आने की अपील की है।

Related posts:

ऑल इण्डिया एसबीआई फेडरेशन ने किया नारायण संस्थान का विजिट

नगर निगम ने पेरेंट्स प्लस परियोजना के अंतर्गत शाला पूर्व शिक्षण सामग्री (पीएसई-किट) कार्यशाला का आयो...

भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित

‘माई स्पेस श्रीनंदा’ एवं रेस्टोरेंट ‘अप द स्काई लॉज’ का शुभारंभ

हनुमानजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव

Redcliffe Labs launches Satellite lab in Udaipur

कैन्सर जागरूकता सेमीनार आयोजित

सिटी पैलेस में मनाया 'विश्व पर्यटन दिवस' और 'महाराणा जगत सिंह द्वितीय की जयंती'

हिन्दुस्तान जिंक को आईईआई उद्योग उत्कृष्टता पुरस्कार

Hindustan Zinc Showcases Large Metal Portfolio Driving Automotive Innovation at Bharat Mobility Expo...

दुर्लभ जन्मजात विकृति का सफल ऑपरेशन

हिन्दुस्तान जिंक देबारी स्मेल्टर द्वारा सस्टेनेबल भविष्य हेतु अभिनव समाधान कर 30 लाख लीटर जल का होगा...