कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई मतगणना, भाजपा की शांतादेवी रही विजयी

उदयपुर। विधानसभा उपचुनाव- 2024 के तहत सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शनिवार को पीएमश्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरजपोल में चुनाव प्रेक्षक जे विजया रानी और जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए पीठ थपथपाई।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुरूप शनिवार सुबह ठीक 8 बजे मतगणना प्रारंभ हुई। इससे पूर्व सुबह 5 बजे रिटर्निंग अधिकारी पर्वतसिंह चुण्डावत की उपस्थिति में मतगणना दलों का अंतिम रेण्डमाइजेशन किया गया। इसके बाद ही मतगणना कार्मिकों को गणना टेबल आवंटित हुई। सुबह 6 बजने से पूर्व ही मतगणना कार्मिकों तथा प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के पहुंचने का क्रम प्रारंभ हो गया। निर्धारित समय पर सभी कार्मिकों ने अपनी-अपनी सीट संभाल ली। निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक तथा प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले गए। सुबह 8 बजे डाक मत पत्रों की ईटीपीबीएस स्केनिंग शुरू हुई। इसके पश्चात वैध डाक मत पत्रों की गिनती की गई। 8.30 बजे ईवीएम से मतगणना प्रारंभ हुई, जो दोपहर बाद तक चलती रही। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी, सहप्रभारी अधिकारी तथा कार्मिक उपस्थित रहे।
निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना परिणामों को राउण्ड वार एनकोर साफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई थी। साथ ही टेªण्ड टीवी पर भी राउण्ड वार परिणाम अपडेट होते रहे। इससे मीडियाकर्मियों और आमजन को रूझानों का अपडेट मिलता रहा।
यह रहा परिणाम
सलूम्बर उपचुनाव के तहत शनिवार को हुई गणना में भाजपा प्रत्याशी शांतादेवी अमृतलाल मीणा को सर्वाधिक 84428 मत मिले। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कुमार कटारा को 1285 मतों से हराया। कटारा को 83143 मत मिले। भारत राष्ट्रीय कांग्रेस की रेशमा मीणा 26760 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही। अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के केशुलाल मीणा को 2534, भाकपा के शंकरलाल मीणा को 1771 तथा निर्दलीय डॉ सविता कुमारी अहारी को 1286 मत प्राप्त हुए। सलूम्बर में 2560 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना। वहीं डाक मत पत्रों में 80 मत निरस्त पाए गए।

Related posts:

Atypical Advantage and Nexus Select Malls Unite for an Inclusive Independence Day Celebration

नारायण सेवा ने राममंदिर निर्माण में 11 लाख भेंट किए

ZINC FOOTBALL ACADEMY WIN HEARTS WITH BRAVE PERFORMANCE IN PUNJAB

ग्रामीण प्रतिभाओं को दक्ष बना रहा हिन्दुस्तान जिंक

जावर क्षेत्र के विकास में हिन्दुस्तान जिंक का महत्वपूर्ण योगदान

हिन्दुस्तान जिंक ने सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के साथ पाॅवर डिलीवरी एमओयू पर किए हस्ताक्षर

जावर के अंतिम गांव तक पहुंच रही है हिन्दुस्तान जिंक की मोबाइल हेल्थ वैन

सुमिता सरोच संभालेंगी उदयपुर पर्यटन विभाग की कमान

Dr. Mahendra Bhanawat honored with one another gem “ Lok Shikhar Samman”

मिशन परिवार विकास श्रेणी के 14 जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पिम्स हॉस्पिटल सम्मानित

आधुनिक खेती में हिन्दुस्तान जिंक की पहल

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा किसान मेले का आयोजन