श्रीमाली समाज करेगा श्रीमाली ओलंपिक का आयोजन

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। श्री श्रीमाली समाज संस्था मेवाड़ द्वारा श्रीमाली ओलंपिक टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र की टीमें भी शामिल हो रही है। कुल 12 टीम प्रतियोगिता में शामिल होगी जिसमें प्रत्येक मैच 8 ओवर का होगा और यह प्रतियोगिता टेनिस बॉल से खेली जाएगी। यह क्रिकेट टूर्नामेंट श्रीमाली समाज के खेल महाकुंभ श्रीमाली ओलंपिक के पहले चरण का पार्ट होगा। श्रीमाली ओलम्पिक कुल 4 चरण मे होगा जिसमे टेनिस क्रिकेट वर्ल्डकप, फुटबॉल, कबड्डी , एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबाल वर्ल्डकप, T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा।

श्रीमाली समाज द्वारा आयोजित हो रही इस अनूठी क्रिकेट प्रतियोगिता में समाज के खिलाड़ी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और इसमें शामिल होने वाली सभी टीम अपनी एंट्री दे चुकी है। श्रीमाली समाज मेवाड़ द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर पोस्टर विमोचन किया। संस्कार भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ओलंपिक टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन श्रीमाली समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली, युवा अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली और कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर के बीच वीबीआरआइ और चावत क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जाएगी।

श्रीमाली समाज मेवाड़ के खेल मंत्री मयंक श्रीमाली ने बताया कि प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे, गुजरात के सूरत के अलावा 6 टीम मेवाड़ से और एक-एक टीम पाली और जालौर से शामिल हो रही है। इन सभी टीमों ने अपनी-अपनी सहमति आयोजकों को दे दी है और उसी के आधार पर प्रतियोगिता आयोजन की तैयारी की जा रही है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम उत्सव, टीम गरुड़ा, टीम विवान, टीम मोरवीनन्दन, टीम मातेश्वरी क्लब, टीम काशी अखाड़ा, टीम श्रीमाली मराठास, टीम यूनाइटेड ब्रदर्स, टीम लीजेंड्स, टीम अवधूत क्रिकेट क्लब और टीम पाली चैंप्स शामिल हो रही है। इसमें विजेता टीम को 31 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए पुरुस्कार स्वरूप मिलेंगे।

Related posts:

जिंक कौशल केंद्र से कुशल होकर, रोजगार से जुड़ रहे युवा

पिम्स में नसों में लगी जटिल चोट का सफल उपचार

51 जोड़ों के सपनों और विश्वास का संगम

Hindustan Zinc’s Rampura Agucha Mine wins top awardat the International Convention on Quality Contro...

पिम्स उमरड़ा में सीआरटी-डी मशीन लगाई

पिम्स उमरड़ा में मेंडीबल फ्रैक्चर और सौम्य अस्थि ट्यूमर (बेनाइन ट्यूमर) का सफल ऑपरेशन

अल्ट्रासाउंड, एंडोमेट्रियोसिस से पीडि़त महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण : डॉ. हरिराम

Hindustan Zinc launches Women of Zinc campaign, attracting women to Metals sector

पिम्स में ह्रदय की गंभीर बीमारी का सफल उपचार

राहत पहुंची उखलियात लाभार्थी हुए प्रफुल्लित

वर्षों बाद पत्र सामने आना षड्यंत्र का हिस्सा : पुनिया

इंटर जिंक़ बास्केट बॉल टूर्नामेंट में जावर की महिला और एसके माइन की पुरूष टीम विजेता