महाराणा जवानसिंह की 224वीं जयन्ती मनाई

उदयपुर। मेवाड़ के 68वें एकलिंग दीवान महाराणा जवानसिंह की 224वीं जयंती महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से मनाई गई। सिटी पेलेस म्यूजियम स्थित राय आंगन में मंत्रोच्चारण के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया।
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि महाराणा जवानसिंह का जन्म मार्गशीर्ष सुदी द्वितीया, विक्रम संवत 1857 ( ई.सं. 1800) को हुआ था। उनकी गद्दीनशीनी (ई.सं. 1828 ता. 31 मार्च) को हुई। उनकी माता का नाम गुलाब कुंवर था।
महाराणा जवानसिंह कविता और धर्म के अच्छे जानकार थे। कला और साहित्य में रुचि की कारण आर्थिक संघर्ष के समय में भी उनका काल साहित्यिक विकास का समय रहा। महाराणा ने कई पवित्र स्थानों और गुरुकुलों की तीर्थयात्रा की। जब वे यात्रा से मेवाड़ लौटे तो उन्होंने स्वदेशी शिक्षा प्रणाली में सुधार करने में बहुत रूचि ली। उन्होंने ‘ब्रजराज’ उपनाम का उपयोग करके कविता लिखी। उनकी कविताएँ श्रीकृष्ण की प्रशंसा पर आधारित थी और आमतौर पर ब्रजभाषा में लिखी जाती थी। महाराणा ने कला और साहित्य को समृद्ध बनाने में उनका काफी योगदान रहा।
महाराणा जवानसिंह ने राजमहल में निर्माण कार्य करवाये और उदयपुर में श्री जवान-स्वरूपेश्वर महादेव मन्दिर, श्री जवान-सूरजबिहारी मन्दिर और श्री महाकाली मन्दिर शामिल है। श्री जवान-स्वरूपेश्वर महादेव मन्दिर में महाराणा जवानसिंह और उनकी रानी बघेली की संगमरमर की मूर्ति स्थित है।
महाराणा के शासनकाल में नेपाल के राजा, महाराजा राजेन्द्र विक्रम शाह ने अपने दूत को मेवाड़ की परम्पराओं का अध्ययन करने के लिए उदयपुर भेजा, क्योंकि नेपाल के राणा मेवाड़ के सिसोदिया वंश के वंशज माने जाते हैं। महाराणा जवानसिंह का निधन 30 अगस्त 1838 ई. को हुआ।

Related posts:

दंत चिकित्सकों के लिए राष्ट्रीय रिसर्च वेबिनार आयोजित

Redcliffe Labs launches Satellite lab in Udaipur

सरे गांव की पहाड़िया हो हरियाली से आच्छादित : रविंद्र श्रीमाली

Hindustan Zinc signs MoU to enhance cooperation in Telemedicine

बिटिया के सूरज पूजन को महोत्सव बना कर दिया बेटी बचाओ का सन्देश

विश्व जल दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

वीआईएफटी में बॉलीवुड सितारों ने किया ‘त्राहिमाम्’ और ‘अजय वर्धन’ का प्रमोशन

हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा मेड़ता में निर्मित कक्षा-कक्ष का उद्घाटन

Hindustan Zinc Concludes the 45th Mohan Kumar Mangalam (MKM) Football Tournament Trophy in Zawar, Ra...

हिन्दुस्तान ज़िंक के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा

राज्यपाल ने किया प्रताप गौरव केन्द्र का अवलोकन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *