राइजिंग राजस्थान 2024 में आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगी हिंदुस्तान जिंक की स्टाॅल

ग्लोबल एनर्जी ट्रान्जिशन में योगदान देने वाली कंपनी के आॅपरेशन और मेटल्स के बारे में मिलेगा लाईव अनुभव

जयपुर। भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा प्रतिष्ठित राइजिंग राजस्थान समिट में स्थापित स्टाॅल लोगो के आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगी। 9 से 11 दिसंबर तक राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो में हाॅल बी के स्टाॅल नंबर नो में ग्लोबल एनर्जी ट्रान्जिशन में योगदान देने वाली कंपनी के आॅपरेशन और मेटल्स के बारे में लाईव अनुभव मिल सकेगा।
स्टॉल पर मुख्य आकर्षणों में से एक इमर्सिव वर्चुअल रियलिटी , वीआर प्रशिक्षण अनुभव होगा, जो अंडरग्राउण्ड माइंस में मूविंग मशीनरी के आॅपरेशन की एक रोमांचक झलक का अनुभव देगा। स्टाॅल में माइनिंग के दौरान सुरक्षा और दक्षता के साथ अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी मिलेगी जो खनन में मैनुअल हस्तक्षेप को कम करती हैं और उद्योग के भविष्य को प्रदर्शित करती हैं। मुख्य आकर्षण के रूप में हिंदुस्तान जिंक की विश्व स्तरीय अडंरग्राउण्ड माइंस में कार्यरत महिला खनन इंजीनियरों द्वारा प्रशिक्षण सिमुलेशन का प्रदर्शन होगा।
इसके साथ ही राजस्थान में कंपनी के विकास और परिवर्तनकारी प्रभाव की प्रेरक यात्रा पर एक विशेष स्टोरीबुक प्रदर्शनी भी होगी। हिंदुस्तान जिंक अपने विविध उत्पाद पोर्टफोलियो का भी प्रदर्शन करेगा, जो ग्लोबल एनर्जी ट्रान्जिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और भारत के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण में योगदान दे रहा है। स्टाॅल में आधुनिक जीवन में महत्वपूर्ण अयस्कों की भी जानकारी प्राप्त करेगें, जिनमें उदयपुर जिले में स्थित दुनिया के सबसे पुराने और सबसे आकर्षक जिंक माइंस में से एक जावर के अयस्क भी शामिल हैं। भारत को महत्वपूर्ण ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करने के लिए वेदांता समूह की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस द्वारा किए गए तकनीकी नवाचारों पर आधारित प्रदर्शन का भी आनंद लेंगे। जिंकी रोबोट फोटो खींचकर स्टाॅल के अवलोकन के पल को यादगार बनाएगा। स्टॉल में इंटरैक्टिव गेम्स और तकनीक से प्रेरित अनुभव भी होंगे, जो जानकारी और मनोरंजन दोनों के लिए डिजाइन किए गए हैं। हिंदुस्तान जिंक की खानों और स्मेल्टरर्स के वर्चुअल टूर से लेकर आधुनिक नवाचार को बढ़ावा देने वाले अयस्कों की खोज तक, हर वर्ग के लिए आकर्षक होगा। तकनीक के साथ हिंदुस्तान जिंक की प्रदर्शनी भारत की समृद्ध विरासत को भी प्रस्तुत करेगी। हिंदुस्तान जिंक के सामुदायिक विकास कार्यक्रमों से सखी महिलाओं द्वारा लाइव हस्तशिल्प निर्माण उनके शिल्प कौशल और राजस्थान की कलात्मकता को प्रदर्शित करेग। ये प्रयास महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण राजस्थान में सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। इस दौरान वीआर आधारित फुटबॉल प्रशिक्षण सिमुलेशन का भी अनुभव मिलेगा, जिसमें हिंदुस्तान जिंक की अत्याधुनिक जिंक फुटबॉल अकादमी को दर्शाया जाएगा, जो 2018 से राजस्थान में युवा फुटबॉल प्रतिभाओं को तराश रही है। स्टॉल पर नंदघर, आधुनिक आंगनवाड़ी का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जो वेदांता की प्रमुख सामुदायिक कल्याण पहल का हिस्सा है जिसका उद्देश्य शिक्षा और पोषण के माध्यम से बच्चों और कौशल के माध्यम से महिलाओं का समग्र विकास करना है।
समिट के दौरान हिंदुस्तान जिंक एक बड़ी घोषणा भी करेगा, जो जिंक उद्योग को फिर से परिभाषित करने और मेटल्स और मिनरल्स में प्रमुख कंपनी के रूप में राजस्थान की स्थिति को और अधिक मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण होगी। इस हेतु अधिक से अधिक जानकारी के लिए 9 सके 11 दिसंबर के बीच स्टॉल 9बी का अवलोकन अवश्य करें।

 

Related posts:

पारस जेके हॉस्पिटल में हेड इंजरी अवेयरनेस के लिए हुआ हेल्थ टॉक और बाइक रैली का आयोजन

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा 62 मेधावी छात्रों व प्रोफेशनल्स का सम्मान

उदयपुर में बुधवार को मिले 9 कोरोना संक्रमित

Hindustan Zinc wins at People First HR Excellence Awards 2021

 देश में खनन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा विश्व का पहला ज़िंक पार्क- माननीय मुख्यमंत्री भजन...

Bhoomipoojan and Ground Breaking ceremony of pre-primary classes at DAV Zawar

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित सखी उत्सव में 7,000 से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने लिया ग्रामीण सशक्तिरण ...

माइनिंग ऑपरेशन्स में सरफेस पर महिलाओं को नाईट शिफ्ट में शामिल कर हिन्दुस्तान जिंक ने रचा इतिहास

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अब क्षत्रिय करणी सेना के ब्रांड एंबेसडर बने

Hindustan Zinc’s Kayad Mine bagged 5- Star Rating Awardat 6th NCMM Award

पिम्स में नवजात की सफल जटिल सर्जरी

प्रशस्ति भंडारी को पीएचडी की उपाधि