49 वें खान सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2025 की पहली एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन संपन्न

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : खान सुरक्षा महानिदेशालय, उदयपुर क्षेत्र के तत्वावधान में माइन सेफ्टी एसोसिएशन, उदयपुर क्षेत्र द्वारा 49 वें खान सुरक्षा सप्ताह, वर्ष 2025 के आयोजन हेतु, प्रथम एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन जावर माइंस में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान श्री बी. दयासागर, निदेशक – खान सुरक्षा उदयपुर क्षेत्र, श्री विशाल गोयल, उपनिदेशक, खान सुरक्षा उदयपुर क्षेत्र, श्री राम मुरारी, आईबीयू हेड, जावर माइंस, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, एवं उदयपुर क्षेत्र की सभी संगठित एवं असंगठित खदानों के माइन ओनर, माइन एजेंट, माइंस मैनेजर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियो समेत कुल 55 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान खान सुरक्षा निदेशक श्री बी. दयासागर ने खनन सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में असंगठित खदानों की भागीदारी बढ़ाने, खनन क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एवं खान सुरक्षा सप्ताह को अत्यधिक हर्षोल्लास से क्रियान्वित करने पर प्रकाश डालते हुए अपना वक्तव्य रखा। कार्यक्रम के दौरान उदयपुर सीमेंट लिमिटेड, जे. के. सीमेंट वर्क्स लिमिटेड, जे. के. लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, इंडिया सीमेंट लिमिटेड, राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड, आदित्य सीमेंट वर्क्स, वंडर सीमेंट लिमिटेड, नूवोको विस्तास कॉर्पोरेट लिमिटेड, बिरला सीमेंट वर्क्स, आर. के. मार्बल प्राइवेट लिमिटेड, राजसमंद, जे. के. नेचुरल मार्बल, जे. के. बिरला, वोल्केम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट लिमिटेड, कृष्णा माइनर्स एंड ट्रेडर्स, सिंदेसर खुर्द माइंस, राजपुरा दरीबा माइंस, जावर माइंस, ए. एस. डी. सी. प्राइवेट लिमिटेड, देवपुरा सोपस्टोन माइंस , भूंगापत सोप स्टोन माइंस, नलवाया मिनरल्स, धनलक्ष्मी सोपस्टोन माइंस, ज्योति मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड, जे. के. सीमेंट लाइमस्टोन माइंस एवं अन्य क्लस्टर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मीटिंग के अंतर्गत आगामी खान सुरक्षा सप्ताह में होने वाली विभिन्न गतिविधियों का क्रम एवं समय सुनिश्चित किया गया। निर्णयानुसार खान सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत नवंबर 2025 में फ्लैग ऑफ सेरेमनी से होगी। तत्पश्चात माइंस इंस्पेक्शन, ट्रेड टेस्ट एवं फर्स्ट ऐड प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। समापन समारोह दिसंबर 2025 में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में श्री राम मुरारी, आईबीयू हेड, जावर माइंस, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Related posts:

TalentSprint and IIM Udaipur combine strengths to arm professionals with new-age management expertis...

वीआईएफटी में मुंशी प्रेमचंद के नाटक ‘बड़े भाई साहब’ के मंचन से क्रिएटिव वीक सम्पन्न

एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में दून स्टार एफसी, देहरादून ने एस.टी.एफ.सी, कश्मीर को हरा कर जीता...

vikramaditya to represent india in racketlon world championship

JK Tyre records highest ever revenues and profits in FY24

47 दिव्यांग एवं निर्धन जोड़े बने हमसफर

आरोहण युवा महोत्सव 24-25 दिसंबर को

श्रीराम प्रोटीन्स लिमिटेड का राइट्स इश्यू अभी खुला, इश्यू 10 अगस्त को बंद होगा

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों रोगियों की नि:शुल्क जांच

RAJASTHAN’S VERY OWN HONORED WITH PRESTIGIOUS AWARD AT THE NATIONAL LEVEL

कैन्सर जागरूकता सेमीनार आयोजित

कुलपति डॉ. कर्नाटक उच्चस्तरीय समिति के सदस्य मनोनित