आत्महत्या मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाने के लिये प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

उदयपुर : श्री अ भा सा शांत क्रांति जैन श्रावक संघ के आचार्यश्री विजय राज महाराज की प्रेरणा से एसएफयू संकल्प समीति द्वारा चलाए जा रहे अभियान में एक और अध्याय शामिल हुआ। अवसर था अभियान में शामिल प्रेरक सेवकों को प्रशिक्षण देने के लिए शिविर के आयोजन का। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रेरक सेवकों को तैयार करना, अपने आस-पास अवसादग्रस्त की पहचान करना व आत्महत्या जैसी घटनाओं को रोकना और उससे भी महत्वपूर्ण यह कि अवसाद में जाने ही नहीं देना। प्रशिक्षकों द्वारा समझाया गया कि इस अभियान के उद्देश्य प्राप्ति के लिए हम कैसे और ज्यादा लोगों तक पहुंच सके व अभियान में शामिल कर सकें।
राष्ट्रीय संयोजक एसएफयू संकल्प समीति के बछराज लूणावत ने कहा कि 10 सितंबर 2022 को महाराज ने आत्महत्या निषेध दिवस पर इस अभियान के लिए जब मार्गदर्शन किया तब संजय सांड व मैं स्वयं दो प्रेरक सेवक थे। आज देश विदेश में 2000 के लगभग है । लाखों लोगों को संकल्पित किया कुछ जान बचाई, कुछ अवसाद से बाहर आये, कुछ आत्मविश्वास बढ़ाने व बनाए रखने में भी सफल हुए हैं।
इस अभियान में शामिल सभी निःस्वार्थ व निशुल्क सेवा दे रहे है । सभी का लक्ष्य है आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करना। अवसाद शब्द को हटाना। प्रशिक्षक प्राचार्य संजय लूणावत ने बहुत सरल भाषा में समझाया व उनका मार्गदर्शन बहुत सराहनीय रहा। चित्तौड़गढ़ के मधु मठ्ठा ने समझाया कि उद्देश्य क्या है व कैसे प्राप्त करें। श्रीमती रुपा ओबेरॉय ने अपने अनुभव साझा करते हुए आचार्यश्री के अभियान को आशीर्वाद मानते हुए कई पहलुओं पर प्रकाश डाला। श्रीमती सरिता कोटा से एवं प्राचार्य श्रीमती ज्योति गोस्वामी जोधपुर से प्रशिक्षण हेतु पहुंचे। शिविर को सफल बनाने के लिए इंदूबाला, शीला, पुष्पा, गगनलेखा आदि ने अनुकरणीय सहयोग दिया। अमरदीप ने बताया कि आज संयुक्त परिवार नही रहे इसलिए ऐसे अभियान की आवश्यकता ज्यादा है।
शिविर के प्रारंभ में डा. सुभाष कोठारी ने इस अभियान के लिए समर्पित होकर काम करने का आह्वान किया। संगीता तातेड़ के मंगलाचरण से शिवर शुरू हुआ । राष्ट्रीय संयोजकक बछराज लुणावत ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से यह अभियान और गति पकड़ेगा । हमारी आगामी योजना देश भर में इनर एम्पोवर वैलनेस सेंटर खोलने की है । गगनलेखा ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Related posts:

गीतांजली यूनिवर्सिटी का भव्य दीक्षांत समारोह 06 सितंबर को

माइनिंग ऑपरेशन्स में सरफेस पर महिलाओं को नाईट शिफ्ट में शामिल कर हिन्दुस्तान जिंक ने रचा इतिहास

गणतंत्र दिवस 2026 में 6 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के 11 कैडेट्स बढ़ाएंगे राजस्थान का मान

सुविवि- एकेडमिक काउंसिल की बैठक

राज्यपाल कटारिया ने किया जैन कैलेंडर का लोकार्पण

सिटी पेलेस म्युजियम अब सायं 7 से 9 बजे तक भी खुलेगा

आदर्श कोऑपरेटिव की बैठक संपन्न

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किये घाटावाली माताजी के दर्शन

राष्ट्रीय वेबिनार : इतिहासकारों ने तर्कों से स्पष्ट किया …." स्वाधीनता के लिए देशी राजाओं ने मेवाड़ ...

साईं तिरुपति विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा दौड़ – स्वदेशी का भव्य आयोजन

भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए युवाओं को धर्म-संस्कृति की पताका को फहराते रहना होगा : लक्ष्यराजसिंह...

हिन्दुस्तान जिंक़ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के लिये की गयी पहल अनुकरणीय : वीरेन्द्रसिंह यादव